साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम,
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम
अमीरी का पर्दा उठा करके तो देखो,
बाबा से नजरे मिला कर तो देखो,
भुला दो गये दुःख तुम सरे ज़िन्दगी के,
साईं से नजरे मिलाकर तो देखो,
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम,
पाँव में शाले है मुख पे है लाली,
ईद मानते बाबा मानते दिवाली,
साईं से रिश्ता बना कर तो देखो,
बाबा की शिरडी में जा कर तो देखो,
साईं राम साईं राम साईं……………..
येही आरजू है येही है तमना की साईं तुझे मैं,
देखू रूबरू साईं तू ही तू मेरे दिल में है तू,
लगया दुखियो तुमने गल्ले,
हमें भी गल्ले से साईं लगाते रहो,
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम
sai ram sai ram sai thy name,
Your name, your name come my work
Lift the veil of wealth and see,
If you meet your eyes with Baba, then see,
Forgot the sorrow of your whole life,
Look with your eyes from Sai,
sai ram sai ram sai thy name,
There is a chalet in the feet, there is redness on the face,
Baba considers Eid as ‘Diwali’,
Make a relationship with Sai and see,
Go to Baba’s Shirdi and see,
Sai Ram Sai Ram Sai………………
Yehi Arzoo Hai Yehi hai Tamana ki Sai to you, I am
Look, you are in my heart.
I felt sad that you hugged me,
Keep hugging us too
sai ram sai ram sai tera naam
Your name, your name come my work