शेरावाली की दया सबपे सदा रहती है ,
वो कहा अपनी बचो से ख़फ़ा रहती है,
शेरावाली की दया सदा पे रहती है ,
किरपा करती है माँ हमेशा ही भगतो पर,
ना आने देती है दुःख की छाया अपनों पर,
दूर करती है वो पल में चिंताओं को माइयाँ प्यारी,
बिगड़ी सब की बना देती है माँ हमारी,
बात हर दिल की बस माँ को पता रहती है,
माँ शेरावाली की दया सदा पे रहती है ,
जो भी जाता है मइया रानी के द्वारे पर,
फिर पलट ता है खाली झोली को वो भर कर,
पाता है हर दुखी अपने मन की ख़ुशी यही पर,
ममता ऐसी नहीं मिलती है जी कही पर,
माँ के अंचल में भगतो की दुआ रहती है
शेरावाली की दया सदा पे रहती है ,
Sherawali’s mercy is always with everyone,
She said she is angry with her children,
Sherawali’s mercy lasts forever,
Mother always grieves at Bhagto,
Do not let the shadow of sorrow come on your loved ones,
She removes the worries in the moment, dear mothers,
Mother makes everyone spoiled,
Only the mother knows the matter of every heart,
The mercy of Mother Sherawali is everlasting.
Whoever goes through the queen of Maya,
Then it turns by filling the empty bag,
Every unhappy finds the happiness of his heart on this,
Mamta is not found like this, but somewhere,
Bhagto’s prayer resides in mother’s zone
Sherawali’s mercy lasts forever,