जिसने जानी साई की माया दौड़ दौड़ के शिरडी आया,
साई का देखा कमाल साई का जवाब नहीं,
शिरडी में उड़े रे गुलाल के साई का जवाब नहीं,
नर नारी सब नाम पुकारे साई ही सबके काज सवारे,
मिटते है सब जंजाल के साई का जवाब नहीं,
श्रद्धा सबुरी का मंतर निराला जो भी पी ले साई का प्याला,
सबको किया खुशहाल के साई का जवाब नहीं,
शिरडी में उड़े रे गुलाल के साई का जवाब नहीं,
तीनो लोक का साई है दाता सदगुरु साई भाग्यबिदाता,
रखता है सबका ख्याल के साई का जवाब नहीं,
शिरडी में उड़े रे गुलाल के साई का जवाब नहीं
भक्तो की आँखों के बाबा है तारे,
भक्तो का मेला साई के द्वारे दर्शन की लगाई रे कतार,
के साई का जवाब नहीं,
शिरडी में उड़े रे गुलाल के साई का जवाब नहीं
The one who knew Sai’s Maya came to Shirdi in a race,
Sai’s seen Kamal Sai’s answer is no,
There is no answer for Sai’s gulal who flew in Shirdi.
Male and female should call all names, Sai alone should take care of everyone,
Erasing is not the answer of Sai of all the people,
Shraddha Saburi’s mantra is unique, whoever drinks Sai’s cup,
Not everyone’s answer to Khushal’s Sai,
There is no answer for Sai’s gulal who flew in Shirdi.
Sai is the giver of all the three worlds, Sadguru Sai Bhagyabidata,
Takes care of everyone, not the answer of Sai,
There is no answer to Sai’s gulal flying in Shirdi
Baba is the star in the eyes of the devotees.
Devotees’ fair lined up for darshan by Sai,
K Sai does not answer,
There is no answer to Sai’s gulal flying in Shirdi