श्याम भजन : तर्ज शायद मेरी शादी का ख्याल
शायद मेरा थोडा सा ख्याल दिल मे आया है,
इसलिए बाबा ने मुझे किर्तन में बुलाया है,
लाचारी और मजबुरी पर तरस आया है,
इसलिए बाबा ने मुझे किर्तन में बुलाया है,
सोचता के मै भी तेरे दर पे आ जाता,
पर बुलावे बिन भला मै कैसे आ पाता,
कृपा तेरी जिस पर बस वो ही आता है,
तु जिसको चाहे उसको ही बुलाता,
मेरा नम्बर अब कि बार तेरी लिस्ट में आया है,
इसलिए बाबा ने मुझे किर्तन में बुलाया है,
मै भटकता फिर रहा था जग में आवारा,
आया तेरे दर पे मुझको तुने ही तारा,
पहले ना कोई मुझसे बात करता था,
ना मिलके कोई मुलाकात करता था,
अब तो भैया भैया कहके मान बढाया है,
इसलिए बाबा ने मुझे किर्तन में बुलाया है,
श्याम के गुनगान मे भाई सब चले आना,
मुख से लेकर नाम इनका भव से तर जाना,
कहे रोडा जो भी इनकी शरण में आता है,
जिवन मे खुशीया बिन मांगे पाता है,
रहमत मेरा श्याम प्रभु भग्तो पे लुटाया है,
इसलिए बाबा ने मुझे किर्तन में बुलाया है,
Shyam Bhajan: Maybe I think of my marriage
Maybe a little thought has come to my heart,
That’s why Baba has invited me to Kirtan.
Have pity on helplessness and helplessness,
That’s why Baba has invited me to Kirtan.
Thought I would have come at your rate too.
But how could I have come without being called?
Bless you on whom only he comes,
You call whomever you want,
Now that my number has come in your list,
That’s why Baba has invited me to Kirtan.
I was wandering wandering in the world,
You came to me at your rate, you only star,
No one used to talk to me before,
Didn’t meet anyone,
Now you have increased your respect by saying ‘Bhaiya Bhaiya’.
That’s why Baba has invited me to Kirtan.
Brothers all come in the praise of Shyam,
From the mouth to the name of their soul,
Say, Roda, whoever comes in their shelter,
Happiness is found in life without asking,
Mercy has been spent on my Shyam Prabhu Bhagato,
That’s why Baba has invited me to Kirtan.