सुख दुःख में तुम्ही साथी हो मेरे,
कुछ कैसे छुपाऊ मैं,
सुनते हो सदा भक्तो की,
ऐसी भी किरपा करते हो,
हारे न कभी मुश्किलों से दम ऐसा तुम्ही भरते हो,
मैं भी आया यही अब न जाओ कही,
अश्क खुशियों के लाऊ मैं,
रहते हो मेरे संग तुम सँवारे,
जब राह न पाउ मैं,
निश्ठा से बने धागो में शरधा के पिरो फूलो को,
लाया हु तेरे चरणों में धज देना मेरी फूलो को,
मेरे दातार तुम सच्ची सरकार तुम,
सीना चाख दिखाओ मैं,
रहते हो मेरे संग तुम सँवारे,
जब राह न पाउ मैं,
कोई माने ना माने मैं हु तेरे नाम की इक जोगिन,
श्याम लिखा हो ऐसी रेखा मेरे हाथ में कब होगी,
मन्नू भगतो के गम यहाँ होते है काम,
सारे जग को बताऊ मैं
रहते हो मेरे संग तुम सँवारे,
जब राह न पाउ मैं,
You are my companion in happiness and sorrow,
how can i hide something
You always listen to the devotees,
Do you do that too?
Never give up, you fill your breath with difficulties,
I also came, don’t go anywhere now.
Let me bring tears of happiness,
you live with me
When I can’t find the way,
Thread the flowers of Shardha in the threads made of loyalty,
I have brought my flowers to your feet,
You are the true government, my data.
Show me my chest
you live with me,
When I can’t find the way,
No one agrees, I am a jogin in your name,
Shyam is written, when will such a line be in my hand,
Mannu Bhagto’s sorrows work here,
I’ll tell the whole world
you live with me,
When I can’t find the way,