तेरे दर्शन को तरसे ये नैना हमारे है,
तुमसे ही मेरी खुशिया तुम से ही बाहारे है,
जीवन की ख़ुशी तुम हो होठो की हसी तुम हो,
कोई कष्ट हो जीवन में उसकी भी दवा तुम हो,
परिवार मेरा मोहन अब तेरे सहारे है,
तेरे दर्शन को तरसे ये नैना हमारे है
तूने हाथ मेरा पकड़ा पग पग पे साहरा दिया,
दुनिया ने जो ठुकरया तूने ही तो अपनाया,
उपकार तेरे मेरे ऊपर जाने कितने हज़ारो है,
तेरे दर्शन को तरसे ये नैना हमारे है
माँ बाप का साया था तू याद ना आया था,
छूती जब वो शया तू ही बाया था,
उस वक़्त से हम जीवन तुझपर ही बारे है,
तेरे दर्शन को तरसे ये नैना हमारे है
Longing for your darshan, this Naina is ours.
My happiness is out of you only,
The happiness of life is you lips that you are the laughter,
If there is any trouble in life, you are his medicine too.
Family is my Mohan now with you,
Longing for your darshan, this Naina is ours
You held my hand and supported me every step of the way,
You have adopted what the world has rejected.
How many thousands of thanks do you have on me?
Longing for your darshan, this Naina is ours
You were the shadow of the parents, you did not remember,
Touching when that bed was your left,
From that time on we life is about you,
Longing for your darshan, this Naina is ours