तकदीर में मेरी तुम ने जो किये है लाखो कर्म,
एहसान है तेरे कितने शब्दों में कही क्या हम,
तू ही है मेरा साथी साथी जीवन साथी इक तू ही मेरा हम दम
दुनिया ने जब ठुकराया वेवस समज के सताया,
ऐसे में मुझको बचाया तुमने प्रभु हर दम,
जख्मो में भी लगाया है तुम ने सदा मरहम,
एहसान है तेरे कितने शब्दों में कही क्या हम,
तू ही है मेरा साथी साथी जीवन साथी इक तू ही मेरा हम दम
सच्ची है सारी वो बाते मोहित में जो भी लिखी है,
मुझको सहारा दिया है तूने प्रभु हर दम,
शुकराना करू मैं तेरा मेरी आंखे हुई है नम,
तू ही है मेरा साथी साथी जीवन साथी इक तू ही मेरा हम दम
In my destiny, what you have done millions of deeds,
Ehsaan is in how many words of yours have we said,
You are my partner, my life partner, I am my friend
When the world rejected the persecutions of the society,
In such a situation, you saved me Lord at all times,
You have always applied ointment to the wounds,
Ehsaan is in how many words of yours have we said,
You are my partner, my life partner, I am my friend
All those things are true, whatever is written in Mohit,
You have given me support, Lord at all times,
I thank you, my eyes have become moist,
You are my partner, my life partner, I am my friend