कृष्ण तुम ईश्वर हो

भीष्म चुप रहे , कुछ क्षण बाद बोले,” पुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक करा चुके केशव … ?
उनका ध्यान रखना , परिवार के बुजुर्गों से रिक्त हो चुके राजप्रासाद में उन्हें अब सबसे अधिक तुम्हारी ही आवश्यकता है” …. !

कृष्ण चुप रहे …. !

भीष्म ने पुनः कहा , “कुछ पूछूँ केशव …. ?
बड़े अच्छे समय से आये हो …. !
सम्भवतः धरा छोड़ने के पूर्व मेरे अनेक भ्रम समाप्त हो जाँय ” …. !!

कृष्ण बोले – कहिये न पितामह ….!

एक बात बताओ प्रभु ! तुम तो ईश्वर हो न …. ?

कृष्ण ने बीच में ही टोका , “नहीं पितामह ! मैं ईश्वर नहीं … मैं तो आपका पौत्र हूँ पितामह … ईश्वर नहीं ….”

भीष्म उस घोर पीड़ा में भी ठठा के हँस पड़े …. ! बोले , ” अपने जीवन का स्वयं कभी आकलन नहीं कर पाया कृष्ण , सो नहीं जानता कि अच्छा रहा या बुरा , पर अब तो इस धरा से जा रहा हूँ कन्हैया , अब तो ठगना छोड़ दे रे …. !! “

कृष्ण जाने क्यों भीष्म के पास सरक आये और उनका हाथ पकड़ कर बोले …. ” कहिये पितामह …. !”

भीष्म बोले , “एक बात बताओ कन्हैया ! इस युद्ध में जो हुआ वो ठीक था क्या …. ?”

“किसकी ओर से पितामह …. ? पांडवों की ओर से …. ?”

” कौरवों के कृत्यों पर चर्चा का तो अब कोई अर्थ ही नहीं कन्हैया ! पर क्या पांडवों की ओर से जो हुआ वो सही था …. ? आचार्य द्रोण का वध , दुर्योधन की जंघा के नीचे प्रहार , दुःशासन की छाती का चीरा जाना , जयद्रथ और द्रोणाचार्य के साथ हुआ छल , निहत्थे कर्ण का वध , सब ठीक था क्या …. ? यह सब उचित था क्या …. ?”

इसका उत्तर मैं कैसे दे सकता हूँ पितामह …. !
इसका उत्तर तो उन्हें देना चाहिए जिन्होंने यह किया ….. !!
उत्तर दें दुर्योधन, दुःशाशन का वध करने वाले भीम , उत्तर दें कर्ण और जयद्रथ का वध करने वाले अर्जुन …. !!

मैं तो इस युद्ध में कहीं था ही नहीं पितामह …. !!

“अभी भी छलना नहीं छोड़ोगे कृष्ण …. ?
अरे विश्व भले कहता रहे कि महाभारत को अर्जुन और भीम ने जीता है , पर मैं जानता हूँ कन्हैया कि यह तुम्हारी और केवल तुम्हारी विजय है …. !
मैं तो उत्तर तुम्ही से पूछूंगा कृष्ण …. !”

“तो सुनिए पितामह …. !
कुछ बुरा नहीं हुआ , कुछ अनैतिक नहीं हुआ …. !
वही हुआ जो हो होना चाहिए …. !”

“यह तुम कह रहे हो केशव …. ?
मर्यादा पुरुषोत्तम राम का अवतार कृष्ण कह रहा है ….? यह छल तो किसी युग में हमारे सनातन संस्कारों का अंग नहीं रहा, फिर यह उचित कैसे गया ….. ? “

“इतिहास से शिक्षा ली जाती है पितामह , पर निर्णय वर्तमान की परिस्थितियों के आधार पर लेना पड़ता है …. !

हर युग अपने तर्कों और अपनी आवश्यकता के आधार पर अपना नायक चुनता है …. !!
राम त्रेता युग के नायक थे , मेरे भाग में द्वापर आया था …. !
हम दोनों का निर्णय एक सा नहीं हो सकता पितामह …. !!”

” नहीं समझ पाया कृष्ण ! तनिक समझाओ तो …. !”

” राम और कृष्ण की परिस्थितियों में बहुत अंतर है पितामह …. !
राम के युग में खलनायक भी ‘ रावण ‘ जैसा शिवभक्त होता था …. !!
तब रावण जैसी नकारात्मक शक्ति के परिवार में भी विभीषण, मंदोदरी, माल्यावान जैसे सन्त हुआ करते थे ….. ! तब बाली जैसे खलनायक के परिवार में भी तारा जैसी विदुषी स्त्रियाँ और अंगद जैसे सज्जन पुत्र होते थे …. ! उस युग में खलनायक भी धर्म का ज्ञान रखता था …. !!
इसलिए राम ने उनके साथ कहीं छल नहीं किया …. ! किंतु मेरे युग के भाग में में कंस , जरासन्ध , दुर्योधन , दुःशासन , शकुनी , जयद्रथ जैसे घोर पापी आये हैं …. !! उनकी समाप्ति के लिए हर छल उचित है पितामह …. ! पाप का अंत आवश्यक है पितामह , वह चाहे जिस विधि से हो …. !!”

“तो क्या तुम्हारे इन निर्णयों से गलत परम्पराएं नहीं प्रारम्भ होंगी केशव …. ?
क्या भविष्य तुम्हारे इन छलों का अनुशरण नहीं करेगा …. ?
और यदि करेगा तो क्या यह उचित होगा ….. ??”

ॐॐॐॐॐॐॐ

” भविष्य तो इससे भी अधिक नकारात्मक आ रहा है पितामह …. !

कलियुग में तो इतने से भी काम नहीं चलेगा …. !

वहाँ मनुष्य को कृष्ण से भी अधिक कठोर होना होगा …. नहीं तो धर्म समाप्त हो जाएगा …. !

जब क्रूर और अनैतिक शक्तियाँ सत्य एवं धर्म का समूल नाश करने के लिए आक्रमण कर रही हों, तो नैतिकता अर्थहीन हो जाती है पितामह …. !
तब महत्वपूर्ण होती है धर्म की विजय , केवल धर्म की विजय …. !

भविष्य को यह सीखना ही होगा पितामह ….. !!”

“क्या धर्म का भी नाश हो सकता है केशव …. ?
और यदि धर्म का नाश होना ही है , तो क्या मनुष्य इसे रोक सकता है ….. ?”

“सबकुछ ईश्वर के भरोसे छोड़ कर बैठना मूर्खता होती है पितामह …. !

ईश्वर स्वयं कुछ नहीं करता ….. !केवल मार्ग दर्शन करता है*

सब मनुष्य को ही स्वयं करना पड़ता है …. !
आप मुझे भी ईश्वर कहते हैं न …. !
तो बताइए न पितामह , मैंने स्वयं इस युद्घ में कुछ किया क्या ….. ?
सब पांडवों को ही करना पड़ा न …. ?
यही प्रकृति का संविधान है …. !
युद्ध के प्रथम दिन यही तो कहा था मैंने अर्जुन से …. ! यही परम सत्य है ….. !!”

भीष्म अब सन्तुष्ट लग रहे थे……उनकी आँखें धीरे-धीरे बन्द होने लगीं थी …. !
उन्होंने कहा – चलो कृष्ण ! यह इस धरा पर अंतिम रात्रि है …. कल सम्भवतः चले जाना हो … अपने इस अभागे भक्त पर कृपा करना कृष्ण …. !”

कृष्ण ने मन मे ही कुछ कहा और भीष्म को प्रणाम कर लौट चले , पर युद्धभूमि के उस डरावने अंधकार में भविष्य को जीवन का सबसे बड़ा सूत्र मिल चुका था …. !

जब अनैतिक और क्रूर शक्तियाँ सत्य और धर्म का विनाश करने के लिए आक्रमण कर रही हों, तो नैतिकता का पाठ आत्मघाती होता है ….।।

धर्मों रक्षति रक्षितः

।।जय श्री राम।।
🌼🌸🙏🌺🌻
।।जय माँ भारती।।

Bhishma remained silent, after a few moments he said, “Keshav, who has coronated his son Yudhishthir…?
Take care of them, in the palace that has been vacated by the elders of the family, now they need you the most….!

Krishna remained silent…. ,

Bhishma again said, “Should I ask you something Keshav?
You have come at a very good time…. ,
Perhaps many of my illusions may end before I leave this earth.

Krishna said – Tell me grandfather…!

Lord, tell me one thing! You are God, aren’t you? ,

Krishna interrupted, “No grandfather! I am not God… I am your grandson grandfather… not God….”

Bhishma laughed out loud even in that severe pain…. , He said, “Krishna himself has never been able to assess his life, so he doesn’t know whether it was good or bad, but now I am leaving this earth, Kanhaiya, now stop cheating…!!”

For some unknown reason Krishna came near Bhishma and holding his hand said… “Tell Grandfather…!”

Bhishma said, “Kanhaiya, tell me one thing! Was whatever happened in this war right…?”

“On whose behalf, grandfather…? On behalf of the Pandavas…?”

“There is no point in discussing the actions of the Kauravas now, Kanhaiya! But was what happened on the part of the Pandavas right…? The killing of Acharya Drona, the blow below the thigh of Duryodhana, the dissection of Dushasana’s chest, Jayadratha and Was the betrayal of Dronacharya right?

How can I answer this, father? ,
Those who did this should answer for this…!!
Answer Duryodhana, Bhima who killed Dushashan, answer Arjun who killed Karna and Jayadratha…. ,

🌱🌱🌱🌱🌱🌱

I was not present anywhere in this war, Pitamah. ,

“Krishna, you still won’t stop cheating?
Hey, the world may keep saying that Mahabharata was won by Arjun and Bhima, but I know Kanhaiya that this is your victory and only yours…. ,
I will ask you the answer Krishna…. ,

“So listen father…!
Nothing bad happened, nothing immoral happened…. ,
What happened was supposed to happen…. ,

“What are you saying Keshav…?
Maryada Purushottam is saying that Krishna, the incarnation of Ram….? This deceit was not a part of our eternal values ​​in any era, then how did it become appropriate…? ,

“Father, lessons are learned from history, but decisions have to be taken on the basis of present circumstances…!

Every era chooses its hero based on its arguments and its need…. ,
Ram was the hero of Treta Yuga, Dwapar era came in my part…. ,
Father, we both cannot take the same decision. ,

“I couldn’t understand Krishna! Please explain a little…!”

“There is a lot of difference between the circumstances of Ram and Krishna, Pitamah…!
In the era of Ram, even the villain like ‘Ravana’ was a devotee of Shiva. ,
At that time, even in the family of a negative power like Ravana, there used to be saints like Vibhishan, Mandodari, Mallyavan…! At that time, even in the family of a villain like Bali, there were wise women like Tara and gentle sons like Angad…. , In that era even the villain had knowledge of religion…. ,
That’s why Ram did not cheat him anywhere. , But in my era there have been grave sinners like Kansa, Jarasandha, Duryodhana, Dushasan, Shakuni, Jayadratha…. , Every trick is appropriate for their end, Pitamah…. , It is necessary to end sin, Pitamah, in whatever way it happens…. ,

“So, won’t these decisions of yours start new traditions Keshav…?
Will the future not follow these deceits of yours…. ,
And if it does, will it be appropriate…..??

OMOMOMOMOMOMOMOM

“The future is coming even more negative than this, Grandfather…!

Even this much will not suffice in Kaliyuga…. ,

There man will have to be more tough than Krishna…. Otherwise religion will end…. ,

When cruel and immoral forces are attacking to completely destroy truth and religion, then morality becomes meaningless, Pitamah…. ,
Then what is important is the victory of religion, only the victory of religion…. ,

The future will have to learn this, father…!!”

“Can religion also be destroyed, Keshav…?
And if religion has to be destroyed, can man stop it…?”

“Father, it is foolish to leave everything in the hands of God.

God himself doesn’t do anything…!He only guides*

Man has to do everything himself…. ,
You also call me God, right? ,
So tell me father, did I myself do anything in this war?
All the Pandavas had to do it… ,
This is the constitution of nature…. ,
This is what I told Arjun on the first day of the war…. , This is the ultimate truth…..!!

Bhishma was now looking satisfied…his eyes were slowly starting to close…. ,
He said – Come on Krishna! This is the last night on this earth…. You may have to leave tomorrow… O Lord Krishna, have mercy on this unfortunate devotee of yours. ,

Krishna said something in his mind and returned after paying obeisance to Bhishma, but in that scary darkness of the battlefield, the future had found the biggest clue of life…. ,

When immoral and cruel forces are attacking to destroy truth and religion, the lesson of morality is suicidal….

He protects the religions and is protected

..Jai Shri Ram..

..Hail Mother Bharati..

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *