शबरी की जाति कौन सी ऊंची थी,
सुदामा के पास धन कहां था,
कुब्जा का रूप सुंदर कहां था,
ध्रुव तब कौन सा प्रसिद्ध था,,
अनेको अनेक उदाहरण है ऐसे !!
कहने का अर्थ है कि भगवान न तो आपकी जाति देखते है,
न ही आपकी बाह्य सुंदरता देखते हैं,
न ही आपके धन से उन्हे कुछ लेना देना है,
न ही आपके यश से वे प्रभावित होंगे!
अपितु वे दयालु प्रभु तो केवल आपके शुभ-कर्मो आपके हदय मे उनके प्रति भाव और भक्ति ही देखेंगे। वे आपके बाहरी आडंबरो और प्रपंचो के अनुसार नहीं,
बल्कि आपकी भीतरी शुद्धता,, पवित्रता-निश्च्छलता और निर्मलता के आधार पर ही कृपा करते है।
जीवन का मूल मन्त्र…..
संसार के सभी प्राणी में अपने इष्ट की मूरत देखो।
दीन दुखी बीमार निर्धन की सेवा ही सच्ची पूजा है।।
बाहरी दिखावे से तेरे ये दुनिया वाले प्रभावित हो सकते है !
प्रभु तो सिर्फ तेरे भाव और कर्म ही देखते है !!
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
Which was the highest caste of Shabari? Where was Sudama’s money? Where was the form of Kubja beautiful, Who was Dhruva famous then,
There are many many examples like this!!
It means to say that God neither sees your caste, nor see your outer beauty, Nor do they have anything to do with your money, Nor will they be affected by your fame!
But that merciful Lord will only see your good deeds and devotion and devotion towards him in your heart. They are not according to your outward pomp and fantasies, Rather, he blesses you only on the basis of your inner purity, purity-cleanliness and purity.
The basic mantra of life….. See the image of your favorite in all the creatures of the world. True worship is the service of the poor, the sick, the poor.
Your world can be affected by external appearances! Lord only sees your feelings and deeds.
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare