भक्त को अपने अन्दर अवगुण दिखते

batu 2628777 6401019950581102962193

हे परम पिता परमात्मा मुझे अपने अन्दर बहुत खोट दिखाई दे रहे हैं। मै अपने मन को शांत नहीं रख पाती हूँ। मुझमें काम, क्रोध, लोभ, मोह, और अहंकार भरे हुए हैं। भक्त भगवान से कहता है कि हे मेरे स्वामी मै जैसा भी हूं तुम्हारे चरणों में समर्पित करती हूं । हे नाथ मेरे पास तुम्हें अर्पण करने के लिए एक भी शुभ गुण दिखाई नहीं देते हैं। फिर भी इस आत्मा के प्रियतम आप ही हो।

प्रियतम प्रिया को दिल मे बसा कर रखता हैं क्या मुझ दीन को अपने दिल में नहीं बरसाओगे। हे स्वामी हे भगवान नाथ मुझे अपने चरणों में बसा लो। हे प्रभु प्राण नाथ मेरे सांवरे मेरे सांवरे हे भगवान हे हरि मुझमें भाव समर्पित भाव है उन भावो को प्रकट करने वाले आप ही है। हे परम पिता परमात्मा हे सर्वव्यापी प्रभु प्राण नाथ ये जगत तुम्हारी रचना है ये दासी भी तुम्हारी ही है। तुम इस दासी के माता-पिता स्वामी सखा और मालिक हो। इसके शरीर में मन में दिल और आत्मा में प्रभु भगवान नाथ आपका निवास है। मेरे भगवान तुमसे भिन्न कुछ भी नहीं है। हे भगवान् तुम ही अन्दर गुरु रूप में व्यापक हो। फिर कौन सा अर्पण और समर्पण, अन्तर्मन मे भी एक संसार हैं। इस कोठरी में परमात्मा है का विचार दृढ करना सबसे बड़ी खोज है। अन्दर बैठे परमात्मा ही सबकुछ करने और कराने वाला है। जय श्री राम
अनीता गर्ग

 



Dearest keeps Priya in your heart, won’t you shower my Deen in your heart? O lord, Lord Nath, make me sit at your feet. O Lord Pran Nath, my beauty is my beauty, O God, O Hari, I have a dedicated spirit in me, you are the one who manifests those feelings. O Supreme Father, Supreme Soul, O omnipresent Lord Pran Nath, this world is your creation, this maid is also yours. You are this maid’s parents, master, friend and master. In its body, in the mind, in the heart and in the soul, Lord Bhagwan Nath is your abode. Nothing is different from you my God. O Lord, you alone are pervasive in the form of Guru. Then what offering and surrender are there a world in the inner being too. The biggest discovery is to solidify the idea that God is in this cell. Only God sitting inside is the one who does and gets everything done. Long live Rama Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *