पुंडलिक जी माता-पिता के परम भक्त थे। एक दिन पुंडलिक अपने माता-पिता के पैर दबा रहे थे कि श्रीकृष्ण रुक्मिणी के साथ वहां प्रकट हो गए, लेकिन पुंडलिक पैर दबाने में इतने लीन थे कि उनका अपने इष्टदेव की ओर ध्यान ही नहीं गया।
तब प्रभु ने ही स्नेह से पुकारा, ‘पुंडलिक, हम तुम्हारा आतिथ्य ग्रहण करने आए हैं।’
पुंडलिक ने जब उस तरफ दृष्टि फेरी, तो रुक्मिणी समेत सुदर्शन चक्रधारी को मुस्कुराता पाया।
उन्होंने पास ही पड़ी ईंटें फेंककर कहा, ‘भगवन! कृपया इन पर खड़े रहकर प्रतीक्षा कीजिए। पिताजी शयन कर रहे हैं, उनकी निद्रा में मैं बाधा नहीं लाना चाहता। कुछ ही देर में मैं आपके पास आ रहा हूं।’ वे पुनः पैर दबाने में लीन हो गए।
पुंडलिक की सेवा और शुद्ध भाव देख भगवान इतने प्रसन्न हो गए कि कमर पर दोनों हाथ धरे तथा पांवों को जोड़कर वे ईंटों पर खड़े हो गए। किंतु उनके माता-पिता को निद्रा आ ही नहीं रही थी। उन्होंने तुरंत आंखें खोल दीं। पुंडलिक ने जब यह देखा तो भगवान से कह दिया, ‘आप दोनों ऐसे ही खड़े रहे’ और वे पुनः पैर दबाने में मग्न हो गए।
भगवान ने सोचा कि जब पुंडलिक ने बड़े प्रेम से उनकी इस प्रकार व्यवस्था की है, तो इस स्थान को क्यों त्यागा जाए? और उन्होंने वहां से न हटने का निश्चय किया।
किंतु श्रीविग्रह के रूप में ईंट पर खड़े होने के कारण भगवान ‘विट्ठल’ कहलाए
Pundalik ji was a great devotee of his parents. One day Pundalik was pressing the feet of his parents that Shri Krishna appeared there with Rukmini, but Pundalik was so absorbed in pressing his feet that he did not pay attention to his presiding deity.
Then the Lord called affectionately, ‘Pundalik, we have come to receive your hospitality.’
When Pundalik turned his gaze towards that side, he found Sudarshan Chakradhari smiling along with Rukmini.
He threw the bricks lying nearby and said, ‘God! Please stand on these and wait. Father is sleeping, I do not want to disturb his sleep. I am coming to you shortly.’ He again got absorbed in pressing his feet.
Seeing Pundalik’s service and pure spirit, the Lord was so pleased that he put both his hands on his waist and stood on the bricks with his feet folded. But his parents could not sleep. He immediately opened his eyes. When Pundalik saw this, he said to God, ‘You both stood like this’ and he again got busy in pressing his feet. Lord thought that when Pundalik has arranged them with great love like this, then why should this place be abandoned? And he decided not to leave from there.
But because of standing on a brick in the form of Shri Vigraha, the Lord is called ‘Vitthal’.