नित्य कर्म

संध्योपासन-
संध्योपासन अर्थात संध्या वंदन। मुख्य संधि पांच वक्त की होती है जिसमें से प्रात: और संध्या की संधि का महत्व ज्यादा है। संध्या वंदन प्रतिदिन करना जरूरी है, संध्या वंदन के दो तरीके- “प्रार्थना और ध्यान।”

संध्या वंदन के लाभ-
प्रतिदिन संध्या वंदन करने से जहां हमारे भीतर की नकारात्मकता का निकास होता है वहीं हमारे जीवन में सदा शुभ और लाभ होता रहता है। इससे जीवन में किसी प्रकार का भी दुख और दर्द नहीं रहता।

उत्सव-
उन त्योहार, पर्व या उत्सव को मनाने का महत्व अधिक है जिनकी उत्पत्ति स्थानीय परम्परा या संस्कृति से न होकर जिनका उल्लेख धर्मग्रंथों में मिलता है। मनमाने त्योहारों को मनाने से धर्म की हानी होती है। संक्रांतियों को मनाने का महत्व ही ज्यादा है। एकादशी पर उपवास करना और साथ ही त्योहारों के दौरान मंदिर जाना भी उत्सव के अंतर्गत ही है।

उत्सव का लाभ-
उत्सव से संस्कार, एकता और उत्साह का विकास होता है। पारिवारिक और सामाजिक एकता के लिए उत्सव जरूरी है। पवित्र दिन और उत्सवों में बच्चों के शामिल होने से उनमें संस्कार का निर्माण होता है वहीं उनके जीवन में उत्साह बढ़ता है। जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों, एकादशी व्रतों की पूर्ति तथा सूर्य संक्रांतियों के दिनों में उत्सव मनाया जाना चाहिए।

तीर्थ-
तीर्थ और तीर्थयात्रा का बहुत पुण्य है। कौन- सा है एक मात्र तीर्थ? तीर्थाटन का समय क्या है? ‍
जो मनमाने तीर्थ और तीर्थ पर जाने के समय हैं उनकी यात्रा का सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं अयोध्‍या, काशी, मथुरा, चार धाम और कैलाश में कैलाश की महिमा ही अधिक है।

लाभ-
तीर्थ से ही वैराग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तीर्थ से विचार और अनुभवों को विस्तार मिलता है। तीर्थ यात्रा से जीवन को समझने में लाभ मिलता है। बच्चों को पवित्र स्थलों एवं मंदिरों की तीर्थ यात्रा का महत्व बताना चाहिए।

संस्कार-
संस्कारों के प्रमुख प्रकार सोलह बताए गए हैं जिनका पालन करना हर हिंदू का कर्तव्य है। इन संस्कारों के नाम है- “गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, मुंडन, कर्णवेधन, विद्यारंभ, उपनयन, वेदारंभ, केशांत, सम्वर्तन, विवाह और अंत्येष्टि” प्रत्येक हिन्दू को उक्त संस्कार को अच्छे से नियमपूर्वक करना चाहिए।

लाभ-
संस्कार हमें सभ्य बनाते हैं, संस्कारों से ही हमारी पहचान है, संस्कार से जीवन में पवित्रता, सुख, शांति और समृद्धि का विकास होता है, संस्कार विरूद्ध कर्म करना जंगली मानव की निशानी है।

धर्म-
धर्म का अर्थ यह कि हम ऐसा कार्य करें जिससे हमारे मन और मस्तिष्क को शांति मिले और हम मोक्ष का द्वार खोल पाएं, ऐसा कार्य जिससे परिवार, समाज, राष्ट्र और स्वयं को लाभ मिले, धर्म को पांच तरीके से साधा जा सकता है- “व्रत, सेवा, दान, यज्ञ, धर्म प्रचार।”

यज्ञ के अंतर्गत वेदाध्ययन आता है जिसके अंतर्गत छह शिक्षा (वेदांग, सांख्य, योग, निरुक्त, व्याकरण और छंद।) छह दर्शन (न्याय, वैशेषिक, मीमांसा, सांख्य, वेदांत और योग) को जानने से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

लाभ-
व्रत से मन और मस्तिष्क जहां सुदृढ़ बनता है वहीं शरीर स्वस्थ और बलवान बना रहता है, दान से पुण्य मिलता है और व्यर्थ की आसक्ति हटती है जिससे मृत्युकाल में लाभ मिलता है, सेवा से मन को जहां शांति मिलती है वहीं धर्म की सेवा भी होती है, सेवा का कार्य ही धर्म है, यज्ञ है हमारे कर्तव्य जिससे ऋषि ऋण, ‍‍देव ऋण, पितृ ऋण, धर्म ऋण, प्रकृति ऋण और मातृ ऋण समाप्त होता है।

                   ।। जय जय सियाराम ।।



Sandhyopasana- Sandhyopasana means Sandhya Vandan. The main treaty is of five times, of which the morning and evening treaty is more important. It is necessary to do evening worship daily, two ways of evening worship- “Prayer and meditation.”

Benefits of Sandhya Vandan- By doing evening worship every day, where there is a drainage of negativity within us, there is always auspicious and benefit in our life. This does not cause any kind of sorrow and pain in life.

Celebration- The importance of celebrating those festivals, festival or celebration is more, whose origin is not mentioned in the scriptures, not from the local tradition or culture. Celebrating arbitrary festivals leads to the loss of religion. The importance of celebrating the skeptices is more. Fasting on Ekadashi and also going to the temple during festivals is also under the festival.

Benefits of celebration- The celebration leads to the development of rituals, unity and enthusiasm. Celebration is necessary for family and social unity. Due to the involvement of children in the holy days and festivals, the rites are created in them, while the enthusiasm in their life increases. Celebrations should be celebrated on the days of important opportunities of life, fulfillment of Ekadashi fasts and Sun Sankrantis.

Pilgrimage- There is a lot of virtue of pilgrimage and pilgrimage. Which is the only pilgrimage? What is the time of pilgrimage? The journey of arbitrary pilgrimage and pilgrimage is no relation with Sanatan Dharma, Ayodhya, Kashi, Mathura, Char Dham and Kailash have more glory of Kailash.

Benefit- It is only from the pilgrimage and provides disinterest and good fortune. The pilgrimage expands thoughts and experiences. Pilgrimage gives benefits in understanding life. Children should tell the importance of pilgrimage of holy sites and temples.

rites- The main types of rites are stated to be sixteen, which is the duty of every Hindu to follow. The names of these rituals are- “Conception, Punsavan, Simantonayan, Jatakarma, Naming, Pushprane, Annaprashan, Mundan, Karnavadhan, Vidyaram, Upanayana, Vedambha, Keshant, Samman, Marriage and Funeral” Every Hindu should perform the said rites well.

Benefit- Sanskars make us civilized, our identity is from rituals, the sacrament develops purity, happiness, peace and prosperity in life, doing karma against the rituals is a sign of a wild human.

Religion- The meaning of religion is to do such a thing that can make our mind and brain peace and we can open the door of salvation, the work that will benefit the family, society, nation and ourselves, religion can be supported in five ways- “Fasting, service, charity, sacrifice, religion.”

Vedadhyayan comes under the Yajna under which six education (Vedang, Sankhya, Yoga, Nirukta, Grammar and verses.) Six philosophy (justice, Vaiseshika, Mimamsa, Sankhya, Vedanta and Yoga) can achieve success in every field of life.

Benefit- While the fasting makes the mind and brain strong, the body remains healthy and strong, donations give virtue and remove the attachment of vain, which gives benefits in death, where the mind brings peace to the mind, there is also peace of religion, there is also the work of service, the work of service is religion, yajna is our duties, which is our duties, which is the sage loan, loans, ancestral loan, ancestors, loans, nature loans, nature loans and maternal loans are eliminated.

, Hail hail Sita Ram ..

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *