जीव पर पल पल, हर पल प्रभु की कृपा वृष्टि होती रहती है । उस कृपा के दर्शन करने हेतु हमें “भक्ति-नेत्र” चाहिए । मनुष्य अपने साधारण नेत्रों से अपने जीवन में प्रभु कृपा का पूर्ण अनुभव नहीं कर पाता । प्रभु की कृपा के ऋण से उऋण होना जीव के लिए कतई संभव नहीं, इसकी कल्पना तक भी नहीं करनी चाहिए ।
जब हम अपने जीवन में प्रभु कृपा के बारे में सोचेंगे तो पाएंगे कि माता के गर्भ में छटपटाते हुए भयंकर पीड़ा में हमें प्रभु कृपा का पहला दर्शन होता है, जब प्रभु हमें उस अवस्था से मुक्ति देकर जन्म देते हैं । प्रभु की दूसरी कृपा के तत्काल दर्शन होते हैं जब बिना दाँत के शिशु के लिए शिशु से पहले माता के स्तनों में प्रभु अमृत-तुल्य दूध भेजते हैं (विज्ञान ने भी माना है कि माता का दूध शिशु के लिए अमृत-तुल्य है और उसका कोई विकल्प संभव ही नहीं है) । फिर प्रभु की तीसरी कृपा देखें कि गर्भ ठहरते ही माता के हृदय में ममता का बीज प्रभु बो देते हैं । एक झगड़ालू और क्रोधी स्त्री भी जब माँ बनती है तो अपने शिशु को अपने स्वभाव के विपरीत प्यार और शान्ति से पालती है । वह स्त्री दुनिया के लिए (अपने सास, ससुर, ननद, देवरानी, जेठानी के लिए) कितनी भी बुरी क्यों न हो पर अपने शिशु के लिए सबसे भली माँ बनती है । यह मेरे प्रभु की शिशु पर ममतारूपी कृपा है । एक लोककथा के अन्तर्गत प्रभु के वाक्य हैं कि मैंने माँ में ममता इसलिए भरी कि मैं हर समय, हर पल शिशु का हित कर सकूं । यह सच है कि ममतारूप में प्रभु ही शिशु पर कृपा बरसाते रहते हैं । यह प्रभु कृपा की वर्षा निरंतर हमारे जीवन में होती चली जाती है, बस हमें उसे देखने हेतु “भक्ति-नेत्र” की जरूरत होती है अथवा “भक्ति का चश्मा” लगाना पड़ता है l
मनुष्य जीवन का परम सूत्र है कि अपनी बुद्धि से प्रभु कृपा का दर्शन हर अवस्था में करने की कला सीखनी चाहिए और प्रभु कृपा को जीवन में निरंतर बनाए रखने हेतु भक्ति का अविलम्ब आश्रय लेना चाहिएl
Every moment, the grace of God continues to grow every moment on the creature. To see that grace, we need “devotional”. Human beings are unable to experience the grace of God in their lives with their ordinary eyes. It is not possible for the creature to be borrowed from the debt of God’s grace, it should not be imagined. When we think about the Lord’s grace in our life, we will find that we have the first vision of God in the terrible pain by splashing in the womb of the mother, when God gives birth from that state and gives birth. There are immediate visions of the Lord’s second grace when Prabhu sends milk to the mother’s breasts before her baby without a tooth (science has also believed that mother’s milk is nectar-tauta for the baby and no option is possible). Then see the third grace of the Lord that as soon as the pregnancy remains, the Lord sows the seeds of Mamta in the heart of the mother. Even when a quarrelsome and angry woman becomes a mother, she raises her baby with love and peace in contrast to her nature. The woman for the world (for her mother -in -law, father -in -law, sister -in -law, Devrani, Jethani), no matter how bad she is, but becomes the best mother for her baby. This is a blessing of my lord’s baby. Under a folklore, there is the sentences of the Lord that I filled the mother in my mother because I can benefit my baby every moment. It is true that in the form of God, God keeps on blessing her baby. This rain of God grace continues to take place in our life, just we need “devotional” or “spectacle of devotion”. Human beings are the ultimate source of life that one should learn the art of darshan of Lord Kripa with his intellect in every state and to keep the Lord’s grace continuously in life, one should take shelter of devotion without any delay.