रस राज श्री कृष्ण आनन्दरूपी चंद्रमा हैं और श्री प्रिया जू उनका प्रकाश है। श्री कृष्ण जी लक्ष्मी को मोहित करते हैं परन्तु श्री राधा जू अपनी सौन्दर्य सुषमा से उन श्री कृष्ण को भी मोहित करती हैं। परम प्रिय श्री राधा नाम की महिमा का स्वयं श्री कृष्ण ने इस प्रकार गान किया है जिस समय मैं किसी के मुख से ’रा’ अक्षर सुन लेता हूँ, उसी समय उसे अपना उत्तम भक्ति-प्रेम प्रदान कर देता हूँ और ’धा’ शब्द का उच्चारण करने पर तो मैं प्रियतमा श्री राधा का नाम सुनने के लोभ से उसके पीछे-पीछे चल देता हूँ” ब्रज के रसिक संत श्री किशोरी अली जी ने इस भाव को प्रकट किया है।
आधौ नाम तारिहै राधा।
र के कहत रोग सब मिटिहैं, ध के कहत मिटै सब बाधा॥
राधा राधा नाम की महिमा, गावत वेद पुराण अगाधा।
अलि किशोरी रटौ निरंतर, वेगहि लग जाय भाव समाधा॥
राधे राधे🌹❣️🌹
Rasa Raj Shri Krishna is the moon in the form of joy and Shri Priya Ju is his light. Shri Krishna fascinates Lakshmi but Shri Radha also fascinates Shri Krishna with her beauty Sushma. Shri Krishna himself has sung the glory of the most beloved name Shri Radha in this way. The moment I hear the word ‘Ra’ from someone’s mouth, I give him my best devotional love and the word ‘Dha’. When it is pronounced, I follow the name of my beloved Shri Radha out of greed to hear it.” The rasik saint of Braj, Shri Kishori Ali ji has expressed this feeling. Half name is Tarihai Radha. By saying ‘R’ all diseases are eradicated, by saying ‘Dha’ all obstacles are eradicated. Glory of the name Radha Radha, Gavat Veda Purana Agadha. Ali Kishori, you keep memorizing continuously, soon your feelings will be resolved. Radhe Radhe🌹❣️🌹