तुम संग ब्याह के लिए
फेरो की जरूरत कहां,,,?
समर्पण हो सच्चा ,
तो रिश्ता रहे कैसे कच्चा,,
तुम्हारी सुहागिन के लिए
सिंदूर की जरूरत कहां,,,,?
प्रेम रंग अंग अंग में बसा है
अब सिंदूर के लिए स्थान ही कहां
सौभाग्यवती की निशानी के लिए
मंगलसूत्र की जरूरत कहां,,,?
तुलसी कंठी कंठ में धारण हो
ये ही तो सबसे बड़ा सौभाग्य है हमारा,
बिंदिया,,बिछिया को क्या करे?
गोपी तिलक से हम सजती हैं,,
पायल कंगन के स्वर में भी
हम श्याम नाम सुनती हैं,
पतिव्रता सभी नारी(जीव) वो हैं
जो अमर वर को वरी हैं,,,
जग जंजाल से जो दूर हे
वही गिरिधारी पिया से मिलती है,
to marry you Where is the need for ferro? Surrender is true So how was the relationship raw,
for your sweetheart Where is the need for vermilion? love is in color Now where is the place for vermilion
as a sign of good luck Where is the need of mangalsutra? Tulsi Kanthi should be worn in the throat This is our greatest fortune.
What should Bindiya do to the bitch? We are adorned with Gopi Tilak. In the tone of anklet bracelet We hear the name Shyam,
All women (Jiva) are they Who is the favorite of the immortal bride, who is far from the world The same Giridhari meets Piya,