एक राजा की लड़की तारा भोजन करती थी। उसने अपने पिताजी से कहा, पिताजी मुझे नौ लाख तारे बनवा दो, मैं, दान करूँगी। राजा ने सुनार को बुलाया और कहा कि मेरी बेटी तारा भोजन करती है तुम नौ लाख तारे बना दो। इतना सुनकर सुनार सूखने लगा।
सुनारी ने पूछा कि उदास क्यों रहते हो। उसने कहा राजा की लड़की ने नौ लाख तारे बनाने के लिए कहा है। मैं कैसे बनाऊँ मुझे तारे बनाने नहीं आते। राजा की बात है, नहीं बने तो कोल्हू में पिलवा देगा।
सुनारी ने कहा, इसमें परेशान होने की क्या बात है। गोल-सा पतरा काट के कलिया काट देना, राजा ले जाएगा।
सुनार ने ऐसा ही किया, राजा ले गया। राजा की लड़की ने नौ लाख तारे और बहुत-सा दान दिया। भगवान का सिंहासन डोलने लगा। भगवान ने कहा देखों मेरे नेम व्रत पर कौन है, तीन कूट देखा तो कोई नहीं था, चौथे कूट देखा कि राजा की लड़की तारा भोजन करा रही है। भगवान ने कहा उसे ले आओ। उसने व्रत किए है। भगवान के दूतों ने कहा चलो तुम्हें भगवान ने बुलाया है। उसने कहा मैं ऐसे नहीं जाऊँगी। मैं तो सारी प्रजा को, उस सुनार को जिसने तेरे तारे बनाए, जिसने कहानी सुनी, सबको लेकर जाऊँगी। दूत उसके लिए बड़ा विमान लाए कि चलो। वह कहने लगी हाँ अब मैं चलूँगी। सब विमान में बैठकर जाने लगे रास्ते में उसे अभिमान हो गया कि मैं तारा भोजन व्रत नहीं करती तो सबको स्वर्ग कैसे मिलता। दूत ने उसे वहीं से नीचे उतार दिया कि तुम्हें अभिमान हो गया है।
दूत भगवान के पास पहुँचे तो भगवान ने कहा, इन सबमें तारा भोजन व्रत करने वाली कौन-सी है। वे बोले उसने अभिमान किया इसलिए हम उसे छोड़ आए। भगवान बोले नहीं-नहीं उसे लेकर आओ, लड़की ने सात बार क्षमा माँग ली है। क्षमा, क्षमा, क्षमा, क्षमा, क्षमा, क्षमा, क्षमा करो भगवान।
जैसे राजा की लड़की को स्वर्ग लोक मिला, वैसे भगवान सबको स्वर्ग लोक देना।
A king’s girl Tara used to eat food. He told his father, Father, get me nine lakh stars, I will donate. The king called the goldsmith and said that my daughter Tara eats food, you make nine lakh stars. Hearing this, the goldsmith started drying up. The goldsmith asked why do you remain sad. He said that the king’s girl has asked him to make nine lakh stars. How do I make I do not know how to make stars. It is a matter of the king, if it is not made, he will get it fed in the crusher. Sunari said, what is there to be worried about. Cut off the bud by cutting a round leaf, the king will take it. The goldsmith did the same, took the king. The king’s daughter donated nine lakh stars and many more. The throne of God started shaking. God said, see who is on my name fast, when I saw three codes, there was no one, I saw the fourth code that the king’s girl Tara was feeding. God said bring him. He has fasted. God’s messengers said, come on, God has called you. She said I will not go like this. I will take all the people, the goldsmith who made your stars, who heard the story, everyone. The messenger brought a big plane for him to go. She started saying yes now I will go. Everyone sat in the plane and started leaving, on the way, he became proud that if I do not fast for star food, then how can everyone get heaven. The messenger took him down from there that you have become proud. When the messengers reached the Lord, the Lord said, “Which one is the one who is fasting for food in all of them.” They said he was proud, so we left him. God said no – no, bring him, the girl has asked for forgiveness seven times. Forgive, forgive, forgive, forgive, forgive, forgive, forgive God. Just as the king’s girl got the heavenly world, in the same way God should give the heavenly world to everyone.