क्यों बड़े बुजुर्ग तिथि देख कर आने जाने की रोक टोक करते हैं ? आज की युवा पीढ़ी भले हि उन्हें आउटडेटेड कहे दिशाशूल समझने से पहले हमें दस दिशाओं के विषय में ज्ञान होना आवश्यक है
हम सबने पढ़ा है कि दिशाएं ४ होती हैं
१) पूर्व
२) पश्चिम
३) उत्तर
४) दक्षिण
परन्तु जब हम उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं तो ज्ञात होता है कि वास्तव में
दिशाएँ दस होती हैं |
१) पूर्व
२) पश्चिम
३) उत्तर
४) दक्षिण
५) उत्तर – पूर्व
६) उत्तर – पश्चिम
७) दक्षिण – पूर्व
८) दक्षिण – पश्चिम
९) आकाश
१०) पाताल
हमारे सनातन धर्म के ग्रंथो में सदैव १० दिशाओं का ही वर्णन किया गया है,
जैसे हनुमान जी ने युद्ध में इतनी आवाजे की उनकी आवाज दसों दिशाओं में सुनाई
दी। हम यह भी जानते हैं कि प्रत्येक दिशा के देवता होते हैं |
दसों दिशाओं को समझने के पश्चात अब हम बात करते हैं वैदिक ज्योतिष की |
ज्योतिष शब्द “ज्योति” से बना है जिसका भावार्थ होता है “प्रकाश” वैदिक ज्योतिष में अत्यंत विस्तृत रूप में मनुष्य के जीवन की हर परिस्तिथियों से सम्बन्धित विश्लेषण किया गया है कि मनुष्य यदि इसको तनिक भी समझले तो वह अपने जीवन में उत्पन्न होने वाली बहुत सी समस्याओं से बच सकता है और अपना जीवन सुखी बना सकता है |
? दिशाशूल वह दिशा है जिस तरफ यात्रा नहीं करना
चाहिए हर दिन किसी एक दिशा की ओर दिशाशूल होता है |
१) सोमवार और शुक्रवार को पूर्व
२) रविवार और शुक्रवार को पश्चिम
३) मंगलवार और बुधवार को उत्तर
४) गुरूवार को दक्षिण
५) सोमवार और गुरूवार को दक्षिण-पूर्व
६) रविवार और शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम
७) मंगलवार को उत्तर-पश्चिम
८) बुधवार और शनिवार को उत्तर-पूर्व
परन्तु यदि एक ही दिन यात्रा करके उसी दिन वापिस आ जाना हो तो ऐसी दशा
में दिशाशूल का विचार नहीं किया जाता है
परन्तु यदि कोई आवश्यक कार्य
हो ओर उसी दिशा की तरफ यात्रा करनी पड़े, जिस दिन वहाँ दिशाशूल हो तो यह
उपाय करके यात्रा कर लेनी चाहिए –
रविवार – दलिया और घी खाकर
सोमवार – दर्पण देख कर
मंगलवार – गुड़ खा कर
बुधवार – तिल, धनिया खा कर
गुरूवार – दही खा कर
शुक्रवार – जौ खा कर
शनिवार – अदरक अथवा उड़द की दाल खा कर
साधारणतया दिशाशूल का इतना विचार नहीं किया जाता परन्तु यदि व्यक्ति के
जीवन का अति महत्वपूर्ण कार्य है तो दिशाशूल का ज्ञान होने से व्यक्ति
मार्ग में आने वाली बाधाओं से बच सकता है आशा करते हैं कि आपके जीवन
में भी यह गायन उपयोगी सिद्ध होगा तथा आप इसका लाभ उठाकर अपने दैनिक जीवन में सफलता प्राप्त करे।…🙏🙏🙏
Why do elders stop coming and going after seeing the date? Today’s young generation may call them out of date, before considering them misguided, it is necessary to have knowledge about ten directions.
We all read that there are 4 directions 1) East 2) West 3) Answer 4) South
But when we take higher education, it is known that in reality There are ten directions.
1) East 2) West 3) Answer 4) South 5) North-East 6) North – West 7) South-East 8) South-West 9) sky 10) Hades
Only 10 directions have always been described in the books of our Sanatan Dharma. As Hanuman ji made so many voices in the war that his voice was heard in ten directions. Gave. We also know that there are deities in each direction.
After understanding the ten directions, now let us talk about Vedic astrology. Astrology is derived from the word “Jyoti” which means “light”. In Vedic astrology, every situation of human life has been analyzed in a very detailed manner that if a human being understands it even a little bit, then he can avoid many problems arising in his life. C can avoid problems and make your life happy.
, disoriented is the direction not to travel Should be misguided towards any one direction every day.
1) East on Monday and Friday 2) West on Sunday and Friday 3) Answer on Tuesday and Wednesday 4) South on Thursday 5) South-East on Monday and Thursday 6) South-west on Sunday and Friday 7) North-West on Tuesday 8) North-East on Wednesday and Saturday
But if you have to travel on the same day and come back on the same day, then such condition disorientation is not considered in
But if any necessary work If you have to travel in the same direction, on the day when there is disorientation, then it Travel should be done by taking measures –
Sunday – Eating oatmeal and ghee monday – looking in the mirror Tuesday – after eating jaggery Wednesday – After eating sesame, coriander Thursday – after eating curd Friday – after eating barley Saturday – after eating ginger or urad dal
Generally, disorientation is not considered much, but if the person’s Life’s most important work, so having the knowledge of direction, a person can avoid obstacles in the way hope that your life This singing will prove useful in me too and you may take advantage of it and achieve success in your daily life.…🙏🙏🙏