जीवन में समझदारी से काम करे

एक आदमी जंगल से गुज़र रहा था ।
उसे चार स्त्रियां मिली ।
उसने पहली से पूछा – बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा “बुद्धि “
तुम कहाँ रहती हो?
मनुष्य के दिमाग में।
दूसरी स्त्री से पूछा – बहन तुम्हारा नाम
क्या हैं ?
” लज्जा “।
तुम कहाँ रहती हो ?
आँखों में ।
तीसरी से पूछा – तुम्हारा क्या नाम हैं ?
“साहस”
कहाँ रहती हो ?
ह्रदय में ।
चौथी से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
“स्वास्थ्य “
कहाँ रहती हो ?
पेट में।
वह आदमी अब थोड़ा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले।
उसने पहले पुरूष से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
” क्रोध “
कहाँ रहतें हो ?
दिमाग में,
दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं, तुम कैसे रहते हो ?
जब मैं वहाँ रहता हूँ तो बुद्धि वहाँ से विदा हो जाती हैं।
दूसरे पुरूष से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहाँ- ” लोभ”।
कहाँ रहते हो?
आँखों में।
आँख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो।
जब मैं आता हूँ तो लज्जा वहाँ से प्रस्थान कर जाती हैं ।
तीसरें से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
जबाब मिला “भय”।
कहाँ रहते हो ?
ह्रदय में तो साहस रहती हैं। तुम कैसे रहते हो ?
जब मैं आता हूँ तो साहस वहाँ से
नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।
चौथे से पूछा – तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा -“रोग”।
कहाँ रहतें हो ?पेट में। पेट में तो स्वास्थ्य रहती हैं,जब मैं आता हूँ तो स्वास्थ्य वहाँ से रवाना हो जाती हैं।जीवन की हर विपरीत परिस्थिति में यदि हम उपरोक्त वर्णित बातो को याद रखे तो कई चीजे टाली जा सकती है।
भगवान को पाने के लिए सरल बन जाओ,वहाँ क्रोध,लोभ, अहंकार,भय का कोई स्थान नहीं होना चाहिए..!!
🙏जय जय श्री राधे🙏



A man was passing through the forest. He met four women . He asked the first one – what is your name sister? she said “wisdom” Where do you live? In the mind of man. Asked another woman – sister your name What are “Shame”. Where do you live ? in eyes . Asked the third – what is your name? “Bravery” Where do you live ? In the heart Asked the fourth – what is your name? “Health ” Where do you live ? In the stomach If that man moved a little further, then he found four men. He asked the first man – what is your name? ” Anger ” where do you live in mind, Wisdom resides in the mind, how do you live? When I am there, the intellect departs from there. Asked another man – what is your name? Where did he say – “greed”. Where do you live? in eyes. There is shame in the eyes, how do you live? When I come, Lajja leaves from there. Asked the third – what is your name? Got the answer “fear”. Where do you live ? There is courage in the heart. how do you live courage from there when i come Nine two becomes eleven. Asked the fourth – what is your name? He said – “disease”. Where do you live? In the stomach. Health resides in the stomach, when I come, health leaves from there. If we remember the above mentioned things in every adverse situation of life, many things can be avoided. Be simple to get God, there should be no place for anger, greed, ego, fear..!! 🙏 Jai Jai Shri Radhe 🙏

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *