आज का समय ऐसा आया है कि कोई एक दूसरे को खुश देखकर एक दूसरे से बोल कर भी खुश नहीं है। बोलना एक आर्ट है। हम जब सामने वाले से बात करते हैं। तब हमे सबसे पहले सामने खड़े व्यक्ति विशेष की भावनाओं को सम्मान देकर कुछ अपने ऊपर कन्ट्रोल करके सम्मान जनक व्यवहार करना होता है। बात करना आर्ट है। कुछ बहुत जल्दी एक दूसरे से सम्बंध बना लेते हैं कुछ एक अपनो से भी दूर रहते हैं।कुछ एक परिवर्तन शील व्यवहार के होते हैं। जो समय और परिस्थिति के अनुसार अपने आप में बदलाव लाकर सम्बन्धों में सामंजस्य बिठा लेते है। कुछ एक लकीर के फकीर होते हैं वे कभी नहीं बदलते। वे अपने आप का प्रेम भाव सद्भावना लचीलापन सम्मान जनक व्यवहार से बहुत दूर होते हैं। वे अपने व्यवहार और खुशी जल्दी से अन्य से शेयर नहीं करते हैं।वे जीवन में भी सिरयस रहते हैं। वे जल्दी ही घबरा जाते हैं। अन्य कुछ के पास कुछ भी नहीं होते हुए भी खुश मिजाज दिल होता है। वे जीवन को मेहनत से ढालते है वे प्रत्येक व्यक्ति को अपना समझते हैं। कई व्यक्तियों को अन्य सब में बुराई ही दिखाई देती है ऐसे व्यक्ति कभी भी अन्य व्यक्ति से घुलते मिलते नहीं उनकी बातों में सैदव दिखावा और कटाक्ष भरा हुआ होता है। कुछ सबका करके चलते हैं उन्हें प्रत्येक व्यक्ति में प्रेम का भाव अपनापन दिखाई देता है। कुछ एक अपने कार्य को समय पर करते हैं और जीवन भर खुशमिजाज रहते हैं हम जीवन को जिस रूप में ढालते है उसी रूप में हमे जीवन की खुशहाली प्राप्त होती है। जय श्री राम अनीता गर्ग
Today’s time has come such that no one is happy to see each other happy even by speaking to each other. Speaking is an art. When we talk to the other person. Then first of all, by giving respect to the feelings of the particular person standing in front, we have to behave respectfully by controlling something on ourselves. Talking is an art. Some make relationships with each other very quickly, some stay away from each other. Some are of a changeable behavior. Those who bring changes in themselves according to the time and situation bring harmony in the relationship. Some are stereotypes, they never change. They are far from self-love, goodwill, flexibility, respectful behavior. They do not share their behavior and happiness quickly with others. They are also honest in life. They get nervous soon. Others have a happy heart even though they have nothing. They mold life with hard work, they consider each person as their own. Many people see evil in everything else, such a person never mixes with other person, their words are always full of pretense and sarcasm. Some go by doing everything, they see the feeling of love in each person. Some do their work on time and remain happy throughout life, in the way we mold life, we get happiness in life. Jai Shri Ram Anita Garg