मां पुत्र पुत्री का सम्बंध देखने में एक जैसा लगता है लेकिन जब बारिकी से पढते है तब हर सम्बन्ध अपने आप मे अनुठा है एक दुसरे के सम्बन्ध को तराज़ू से तोल नहीं सकते हैं।सबके सम्बन्ध की अलग अलग गरीमा है। पुत्र को बनाने मे पढाने में मां सातवीं आठवीं तक लगी रहती है बेटी को दसवीं तक लगी रहती है एक एक कार्य सिखाती है शिक्षा देती है।
दोनों का पालन पोषण खर्च बराबर करती है बेटी जब कमाने लगती है तब कभी बेटी की कमाई को अपना नहीं मानती न ही कभी किसी प्रकार का खर्च कहती है तु कर। न ही बेटी खर्च करती है बेटी बड़े आराम से कहती है कि मेरी कमाई है किसी को एक पैसा भी नहीं देऊगी। बेटी की विचारधारा मे मै है। बेटी चहकती जब है जब मात पिता जी खोल कर पैसा लुटाते है। बेटी के विचार में परिपकता नहीं है। बेटी की यह बात मां सुनती रहती है कुछ बोलती नहीं है। घर मे परिस्थितियां हर तरह की आती है तब भी बेटी मां को बुरा भला कहती है। बेटा बिन कहे जब भी घर में थोड़ा सा खर्चा आता है पैसे देता है खर्चा तक नहीं पुछता है ।
मां अपने खर्च मे कमी करलेती पर बच्चों पर पुरण खर्च करती है मां मंदिर नहीं जाती है हर चीज़ सोच समझ कर लेती है उसे घर मे खर्च का पता है। वह सोचती है कम खर्च गलत नहीं है। किसी से मांगती भी नहीं है लेकिन तुझे किसी बच्चे के आगे हाथ तो नहीं फलाना पड़ता है तु मर जाएगी तब यह धन किस काम आएगा। परिवार की जिम्मेदारी समझती है। खर्च को खर्च समझती नहीं है।
ऐसे ही समय बीतता जाता है मां बेटी को बहुत प्यार करती है हर चीज हंसते हुए मात पिता करते हैं। एक दिन मां देखती है सबकुछ करने पर भी बेटी भीतर से शान्त नहीं है वह बार बार कहती है। भाई मेरा क्या करता है। वह यह नहीं जानती है जब घर में कमी थी तब हर खर्च भाई उठाता है।
भाई की इच्छा एक ही है बेटी के घर मात पिता जाए। क्योंकि एक उम्र के बाद बच्चो का घर ही होता है।जंहा मात पिता जा सकते हैं एक दिन मां देखती है बेटी का तेरा जो सम्बन्ध है केवल पैसे पर तो टिका हुआ है।
तु परख ले यदि तु कह देती कि मैं खर्च नहीं करूंगी तब क्या होगा। परिक्षा ले लेनी चाहिए। बेटी गुस्सा होगी क्या करेगी। यह कार्य इतना आसान भी नहीं है। ऐसे परिक्षा के लिए दिमाग कार्य करना बन्द कर देता है। बेटी के आगे ऐसी बातो से VP high तो पहले ही था। और high हो जाता है।
यह परिक्षा ही नहीं थी मां के जीवन का एक सबक भी था पढने के लिए बहुत बढा पाठ था। जीवन में संकीर्णता को निकालने की कोशिश थी। मां देखती है और चुप हो जाती है मां जान जाती है प्रेम भावना और सम्मान का यंहा कोई स्थान नहीं है।
यही फर्क है बेटा बेटी मे। आज की बेटी कमाती अवश्य है लेकिन जीवन में प्रेम सद्भावना खत्म हो गई है। यदि सद्भावना होती तब मां से झगड़ती नहीं कहती कोई बात नहीं मैं हू ना। क्या मां बेटी का नहीं करती और भी बङी भावना से करती बङी भावना से क्यों करती। सम्बन्ध सम्बन्ध में फर्क होता है एक सम्बन्ध में मोह और अपनापन था दुसरे सम्बन्ध में प्रेम अपनापन और कर्तव्य की भावना है सम्बन्ध में मोह बहुत बोलता है सम्बन्ध में प्रेम होगा तब सम्बंध मौन होगा कोई विचार नहीं होगा। प्रेम में विचार पैदा ही नहीं होते हैं कर्तव्य होता है जय श्री राम अनीता गर्ग
The relationship of the mother and son daughter seems to be the same, but when you study with barriculation, then every relationship is united in itself. Can not weigh each other’s relationship with the scales. All the relationship has different gardeners. In teaching the son, the mother remains engaged till the eighth eighth, the daughter is engaged till tenth, one teaches one task.
The upbringing of both is equal to equal the daughter, when the daughter starts earning, she never considers the daughter’s earnings as her own, nor does she ever call any kind of expenses. Nor does the daughter spends, the daughter says very comfortably that I will not pay any money to anyone. I am in the daughter’s ideology. The daughter is tweeting when the mother -in -law opens the money and loots the money. The daughter’s idea does not have conversion. The mother keeps listening to the daughter’s daughter, she does not speak anything. Even if the circumstances in the house come in every way, the daughter calls the mother bad. Son without saying, whenever a little cost is spent in the house, he does not even ask for money.
The mother reduces her expenses and spends a woman on children, but does not go to the temple, she knows everything carefully, she knows the expenses in the house. She thinks low cost is not wrong. Does not even ask anyone, but you do not have to do your hand in front of a child, then you will die, then what will this money be used. Understands the responsibility of the family. Does not consider expenses as expenses.
This is the time that the mother loves the daughter very much, she does everything with a laughing father. One day the mother sees her, even after doing everything, the daughter is not calm from within, she says again and again. What does brother do about me? She does not know this when there was a deficiency in the house, then the brother raises every expense.
Brother’s desire is the same, the father’s house should go to the mother’s house. Because after an age, the children are home. The mother can go to the father, one day the mother sees the daughter’s relationship, it is only on the money.
Take this test if you say that I will not spend then what will happen. The examination should be taken. What will the daughter get angry. This work is not so easy either. The brain stops working for such examination. VP High was already with such things before the daughter. And it becomes high.
It was not a test, there was a lesson of mother’s life, there was a very increased lesson to read. There was an attempt to remove narrowness in life. The mother sees and becomes silent, the mother knows that there is no place for love and respect.
This is the difference in son and daughter. Today’s daughter is earning, but love goodwill in life is over. If there was goodwill, then I do not say something quarreling with the mother, I am not. Does the mother not do the daughter and do it with great feeling. There is a difference in relationship relationship. There was fascination and belongingness in a relationship, love in another relationship is a feeling of belongingness and duty. In the relationship, love speaks a lot in relation, then there will be love in the relationship, then there will be no idea, there will be no idea. Thoughts are not born in love, it is duty Jai Shri Ram Anita Garg