अच्छी सोच

FB IMG

एक महान विद्वान से मिलने के लिये एक दिन रोशनपुर के राजा आये। राजा ने विद्वान से पुछा, ‘क्या इस दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति है जो बहुत महान हो लेकिन उसे दुनिया वाले नहीं जानते हो?’

विद्वान ने राजा से विनम्र भाव से मुस्कुराते हुये कहा, ‘हम दुनिया के ज्यादातर महान लोगों को नहीं जानते हैं।’ दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो महान लोगों से भी कई गुना महान हैं।

राजा ने विद्वान से कहा, ‘ऐसे कैसे संभव है’। विद्वान ने कहा, मैं आपको ऐसे कई व्यक्तियों से मिलवाऊंगा। इतना कहकर विद्वान, राजा को लेकर एक गांव की ओर चल पड़े। रास्ते में कुछ दुर पश्चात् पेड़ के नीचे एक बुढ़ा आदमी वहाँ उनको मिल गया। बुढ़े आदमी के पास एक पानी का घड़ा और कुछ डबल रोटी थी। विद्वान और राजा ने उससे मांगकर डबल रोटी खाई और पानी पिया।

जब राजा उस बूढ़े आदमी को डबल रोटी के दाम देने लगा तो वह आदमी बोला, ‘महोदय, मैं कोई दुकानदार नहीं हूँ। मैं बस वही कर रहा हूँ जो मैं इस उम्र में करने योग्य हूँ। मेरे बेटे का डबल रोटी का व्यापार है, मेरा घर में मन नहीं लगता इसलिये राहगिरों को ठंडा पानी पिलाने और डबल रोटी खिलाने आ जाया करता हूँ। इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।

विद्वान ने राजा को इशारा देते हुए कहा कि देखो राजन् इस बुढ़े आदमी की इतनी अच्छी सोच ही इसे महान बनाती है।

फिर इतना कहकर दोनों ने गाँव में प्रवेश किया तब उन्हें एक स्कूल नजर आया। स्कूल में उन्होंने एक शिक्षक से मुलाकात की और राजा ने उससे पूछा कि आप इतने विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं तो आपको कितनी तनख्वाह मिलती है। उस शिक्षक ने राजा से कहा कि महाराज मैं तनख्वाह के लिये नहीं पढ़ा रहा हूँ, यहाँ कोई शिक्षक नहीं थे और विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर था इस कारण मैं उन्हें मुफ्त में शिक्षा देने आ रहा हूँ।

विद्वान ने राजा से कहा कि महाराज दूसरों के लिये जीने वाला भी बहुत ही महान होता है। और ऐसे कई लोग हैं जिनकी ऐसी महान सोच ही उन्हें महान से भी बड़ा महान बनाती हैं।

इसलिए राजन् अच्छी सोच आदमी का किस्मत निर्धारित करती है।

इसलिए हमेशा अच्छी बातें ही सोचकर कार्य करें और महान बनें
आदमी बड़ी बातों से नहीं बल्कि अच्छी सोच व अच्छे कामों से महान माना जाता है।

शिक्षा:-
जीवन में कुछ करने के लिये और सफलता हासिल करने के लिये बड़ी बातों को ज्यादा महत्व देने के बजाय अच्छी सोच को ज्यादा महत्व देना चाहिये क्योंकि आपकी अच्छी सोच ही आपके कार्य को निर्धारित करती है।

सदैव प्रसन्न रहिये – जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है – उसके पास समस्त है।।



One day the king of Roshanpur came to meet a great scholar. The king asked the scholar, ‘Is there such a person in this world who is very great but the people of the world do not know him?’

The scholar smiled politely to the king and said, ‘We do not know most of the great people of the world.’ There are many people in the world who are many times greater than the great ones.

The king said to the scholar, ‘How is it possible’. The scholar said, I will introduce you to many such persons. Having said this, the scholars took the king towards a village. After some distance on the way, an old man met them there under the tree. The old man had a pot of water and some bread. The scholar and the king asked him to eat double bread and drank water.

When the king started paying the old man for double bread, the man said, ‘Sir, I am not a shopkeeper. I am just doing what I am capable of doing at this age. My son has a business of double bread, I do not feel like in the house, so I come to give cold water to passersby and feed double bread. This makes me very happy.

Giving a hint to the king, the scholar said that look, Rajan, this old man’s good thinking only makes him great.

Then after saying this, both of them entered the village, then they saw a school. In school he met a teacher and the king asked him how much salary do you get if you teach so many students. That teacher told the king that sir, I am not teaching for the salary, there were no teachers here and the future of the students was at stake, that’s why I am coming to give them free education.

The scholar told the king that the king who lives for others is also very great. And there are many people whose such great thinking makes them greater than great.

Therefore, good thinking determines the fate of a man.

So always work thinking good things and be great A man is considered great not by big things but by good thinking and good deeds.

education:- To do something in life and to achieve success, instead of giving more importance to big things, more importance should be given to good thinking because your good thinking determines your work.

Always be happy – what you have got is enough. Whose mind is cool – he has everything.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *