दुनिया के महान व्यक्ति केवल इसीलिए सफल हो पाए क्योंकि प्रत्येक क्षण वो अपने उद्देश्य में, संकल्प में संलग्न रहे
।उन की नजर फोकस बिन्दु पर थी। अपने लक्ष्यों के प्रति हमेशा सजग रहो। कल के लिए कार्यों को कभी भी मत टालो।
कल न किसी का आया है न आएगा। हमे आज और अभी करना है। समय अनुकूल ना हो तो
हाथ पर हाथ रख कर मत बैठो। लगन और परिश्रम हमारे हाथ की पुंजी हैं। कर्म
हमारा
साथी है। जंहा मुसीबत देखकर सभी मुह मोङ लेते हैं ।समय*पुरुषार्थी के पुरुषार्थ के आगे तो भाग्य भी विवश होकर फल देने के लिए बाध्य हो जाता है। प्रत्येक बड़ा आदमी
कभी
हमारी तरह आम आदमी था। प्रत्येक भव्य इमारत सफ़ेद पेपर पर कभी मात्र एक कल्पना थी।* *भागीरथ तो देवलोक से गंगाजी को ले आये थे जमीन पर। समय मत गवाओ, अपने प्रयत्न जारी रखो, सफलता बाँह फैलाकर आपका स्वागत करने के लिए खड़ी है।*
जिंदगीं अपनी है तो सोच भी अपनी रखो। जिन्दगी में बङा वहीं बनता जो अपने परिश्रम पर विश्वास रखता है
जय श्री राम अनीता गर्ग
The great men of the world were successful only because they were engaged in their purpose, in their determination every moment. Their eyes were on the focus point. Always be aware of your goals. Never postpone tasks for tomorrow. Tomorrow neither has come nor will come. We have to do today and now. If the time is not favorable, do not sit with your hands on your hands. Perseverance and hard work are the capital of our hands. Karma is our companion. Seeing the trouble, everyone turns their face. Time * in front of the effort of the person, even luck becomes compelled to give results. Every big man was once a common man like us. Every grand building was once just a fantasy on white paper.* * Bhagirath had brought Gangaji from Devlok to the ground. Don’t waste time, keep your efforts, success is standing to welcome you with wide arms.*
Life is yours, so keep your thoughts as well. The best in life is the one who believes in his hard work
Jai Shri Ram Anita Garg