जीवन में कठीन परिस्थिति के बाद नया उजाला

pexels photo 1535288


जीवन में अधिकांश जो भी महानता को उपलब्ध हुए हैं, उन्होंने अवश्य विषम से विषम परिस्थितियों को पार किया ही है।सूर्योदय के लिए सूर्य को अंधेरे से, हरियाली के लिए वसंत को पतझड़ से और गंगा को अविरलता और पावनता को पाने के लिए पत्थरों और पहाड़ों से टकराना या लड़ना होता ही है।ऐसे ही सुंदर व सुखद दिनों को पाने के लिए मनुष्य को बुरे दिनों से अवश्य लड़ना पड़ता है या कहें तो बुरे दिनों का सामना करना ही पड़ता है।भगवान श्रीरामचंद्र ने लंका को जीता मगर जीतने से पहले उन्हें कितनी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। पाण्डवों ने युद्ध अवश्य जीता किन्तु उसके मूल में भी कितनी कठिनाइयां और विपत्तियां छुपी हुई थी ?
प्रिय स्वजनों!
हम सबकी जीवन यात्रा ऐसी ही है। यहाँ किसी बीज को वृक्ष बनने के लिए एक लंबे समय तक जमीन में मिट्टी के नीचे दबना होता है। समय आने पर वो बीज अंकुरित तो हो जाता है मगर उसके बाद भी कभी तीखी धूप तो कभी कड़ाके की सर्दी का सामना करते हुए न जाने क्या – क्या विषमताएं अपने ऊपर झेलनी पड़ती हैं।हमे विषमताओं में सुख नजर आने लगता है। तब हम जीवन को पढना सीख जाते हैं।
यह अवश्य विचार करियेगा हमारे दिन बुरे हो सकते हैं मगर जीवन बुरा नहीं होता।हममें यदि धैर्य,साहस, सावधानी और प्रसन्नता का कवच है तो परिस्थितियों को भी हम दास बना सकतें हैं।अतः “परिस्थिति न टालो, मनस्थिति सम्भालो

भगवान श्रीरामचंद्र ने लंका को जीता मगर जीतने से पहले उन्हें कितनी विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। पाण्डवों ने युद्ध अवश्य जीता किन्तु उसके मूल में भी कितनी कठिनाइयां और विपत्तियां छुपी हुई थी ?हमें कठिन परिस्थितिया जो सिखाती है। वह हम आम जीवन में नहीं सिख सकते हैं। क्योंकि प्रत्येक कार्य को करते हुए अपने अन्तर्मन की आवाज को सुनते हैं। हमे अपने ऊपर परमात्मा पर विश्वास होता है कि कठिन समय भी बीत जाएगा एक नया उजाला जीवन को रोशन कर जाएगा। अ प्राणी तु करता चल जीवन आनंदमय सुखमय है।
प्रिय स्वजनों!



Most of those who have attained greatness in life must have overcome the oddest of odds. Sun for sunrise from darkness, spring for greenery by autumn and Ganga for everlastingness and purity. One has to collide or fight with the mountains. To get such beautiful and pleasant days, a person must fight against bad days or to say bad days. Lord Shri Ramchandra won Lanka but before winning. How many adversities did they have to face? The Pandavas certainly won the war, but how many difficulties and calamities were hidden in its origin? Dear relatives! Life journey of all of us is like this. Here a seed has to be buried under the soil in the ground for a long time to become a tree. When the time comes, that seed germinates, but even after that, facing the scorching sun and sometimes the harsh winter, do not know what oddities have to be faced by ourselves. We start seeing happiness in contrasts. Then we learn to read life. It must be considered that our days may be bad but life is not bad.

Lord Sri Ramachandra won Lanka but before winning how many adversities he had to face. The Pandavas certainly won the war, but how many difficulties and calamities were hidden in its origin? What difficult situations teach us. We cannot learn that in ordinary life. Because while doing every work, listen to your inner voice. We have faith in God above us that even difficult times will pass, a new light will illuminate life. A creature you do, life is blissful and blissful. Dear relatives!

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *