क्या आप जानते है कि विश्व में सबसे अधिक क्षेत्र में फैला मंदिर कौन सा है ?
शायद नहीं, ये है अंगकोर वाट का मंदिर प्रांगण जो कि केवल हिन्दू धर्म नहीं बल्कि सभी धर्मो के धार्मिक स्मारकों में सबसे बड़ा है।
आइए जानते है कुछ तथ्य हमारी संस्कृति के इस अनसुने अध्याय के बारे में . . .
1 – अंगकोर वाट का मंदिर कंबोडिया देश में स्थित है, जी हां, सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर भारत में नहीं है।
2 – इसका निर्माण खमेर राजवंश के राजा सूर्यवर्मन द्वारा कराया गया था, जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है ।
3 – यह प्रांगण 402 एकड़ भूमि में फैला है, आप इसकी भव्यता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि इस प्रांगण में 227 फुटबाल के मैदान आसानी से समा सकते है।
4 – इस मंदिर का कंबोडिया में इतना महत्व है कि आप उनके राष्ट्रीय ध्वज पर इस मंदिर को देख सकते है।
5- मंदिर दो भागो में विभाजित है पहला भाग मंदिर की मुख्य इमारत तथा दूसरा भाग उसका बरामदा, इस मंदिर की संरचना बाहर से अंदर की ओर जाने पर ऊपर की ओर उठती सी प्रतीत होती है, इसका कारण है कि यह हिन्दू धर्म के मेरु पर्वत का निरूपण करता है।
6- 18 वी सदी में हेनरी मौहोत ने अपने यात्रा वर्णन से पश्चिमी देशों में इस स्मारक का वर्णन कुछ इन शब्दों में किया है।
हमारे सनातन धर्म और संस्कृति में
एक खोजोगे हजार मिलेंगे।।।