वह आदमी भगवानका इंतज़ार करता है, क्योकि उसे अपने जीवन में भगवान के दर्शन प्राप्त करने थे मगर यह सभी जानते है की भगवान इतनी आसानी से दर्शन नहीं देते है, मगर वह आदमी अपनी भक्ति में हमेशा ही ध्यान रखता था, उसे तो भगवान के दर्शन चाहिए थे, but वह अपनी पूरी कोशिश करता है, एक दिन रात के समय में वह आदमी सो रहा था, उसे सपने में भगवान नज़र आते है,
वह आदमी कहता है, आप मुझे सपने में दर्शन देते है, मगर में यही चाहता हु, आप मुझे सच में दर्शन दे, यह सुनकर भगवान कहते है की में तुमसे मिलने कल जरूर आता हु, यह सुनकर वह आदमी सोचता है कल भगवान आने वाले है, उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था, वह अगले दिन मंदिर जाता है, वह नहीं जानता था उसे भगवान किस जगह पर मिलेंगे, वह मंदिर से पूजा करके घर आता है, उसके बाद वह घर पहुंच जाता है, कुछ समय बाद ही एक साधू बाबा आते है वह कहते है की मुझे बहुत भूख लगी है,
जब भगवान देता है
वह आदमी कहता है आपको भूख लगी है, आप मेरे घर आये है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, वह साधू जी के लिए भोजन लाता है, यह भोजन उसने अपने भगवान के लिए बनवाया था क्योकि उसे लगता था की जब वह आएंगे तो उन्हें भोजन जरूर खिला सकता हु, but अब उसके पास भोजन नहीं था वह साधू बाबा कहते है यह भोजन बहुत अच्छा बना है, यह सुनकर वह आदमी कहता है, आपको अच्छा लगा है, यह मेरा सौभाग्य है, उसके बाद वह साधू जी कहते है की मुझे तुम अधिक परेशान लग रहे हो, वह आदमी कहता है,
ऐसा कोई भी बात नहीं है, मुझे भगवान का इंतज़ार है, यह सुनकर साधू जी कहते है, भगवान कभी मिलने भी आते है, वह तो सभी के अंदर बसते है, उसके बाद वह आदमी कहता है की आप ठीक कह रहे है, साधू जी उसे आशीर्वाद देते है, उसके बाद वह चले जाते है, बहुत समय इंतज़ार करने पर भी भगवान नहीं आते है, रात हो जाती है, उसके बाद वह आदमी सो जाता है, रात में सपने में भगवान आते है वह कहते है की तुम्हारा बनाया भोजन मुझे बहुत अच्छा लगा था वह आदमी समझ जाता है, भगवान उससे मिलने आये थे, भगवान अपने सच्चे भक्त को दर्शन जरूर देते है,
That man waits for God, because he had to get the vision of God in his life, but it is known to all that God does not appear so easily, but that man always took care in his devotion, he had to see God. should have, but he tries his best, one day in the night time the man was sleeping, he sees God in his dream,
The man says, you see me in a dream, but I want this, you really see me, after hearing this, God says that I will definitely come to meet you tomorrow, after hearing this the man thinks that God is coming tomorrow. That is, there was no place for his happiness, he goes to the temple the next day, he did not know where he would meet God, he comes home after worshiping from the temple, after that he reaches home, after some time a Sadhu Baba comes, he says that I am very hungry,
when god gives
The man says you are hungry, you have come to my house, I am feeling very good, he brings food for sadhu ji, this food he had prepared for his god because he thought that when he would come, he would I can definitely feed food, but now he did not have food, that sage baba says this food is very good, after hearing this the man says, you have liked it, it is my good fortune, after that that sage says that I find you more upset, the man says,
There is no such thing, I am waiting for God, after hearing this, Sadhu ji says, God comes to meet sometimes, He lives inside everyone, after that the man says that you are right, Sadhu Ji Bless him, after that he leaves, even after waiting for a long time, God does not come, it is night, after that the man sleeps, God comes in the dream at night, he says that your food is prepared. I liked it very much that man understands, God had come to meet him, God definitely gives darshan to his true devotee,