गीता में लिखा है-भगवान श्री कृष्ण कहते हैं, “मैं समय हूँ, कालोस्मि” अर्थात् यदि आप समय का सही उपयोग नहीं करते, तो आप ईश्वर का सही उपयोग नहीं कर रहे। आप अपनी क्षमता को व्यर्थ गंवा रहे हैं।”
उन दिनों स्वामी रामकृष्ण परमहंस का आश्रम एक नदी किनारे बसा हुआ था। एक दिन सुबह-सुबह वे हमेशा की तरह आश्रम के बाहर बैठे-बैठे अपने शिष्यों से चर्चा कर रहे थे, तभी एक सन्यासी वहाँ आ पहुँचे। वे भी उसी गाँव के रहने वाले थे, उन्हें अपनी विद्याओं का अभिमान था और वे सदैव रामकृष्ण जी के विरोध में ही रहते थे।
यह सब तो ठीक, परंतु महत्त्वपूर्ण बात यह कि वे पिछले कई वर्षो से पानी पर चलने की कला सीखने में लगे हुए थे और आज उन्होंने उसमें सफलता भी पा ली थी। बस इसी खुशी में वे रामकृष्ण जी को नीचा दिखाने आ पहुँचे। वे पूरी तरह तय करके ही आये हुए थे कि उन्हें क्या कहना है। बस उन्होंने आते ही बड़ी अकड़ भरी आवाज में रामकृष्ण जी को सम्बोधित करते हुए पूछा, “आप इतने बड़े ज्ञानी बनते हैं, पर क्या आप पानी पर चलना जानते हैं कि नहीं?”
रामकृष्ण जी ने बड़ी सीधी भाषा में कहा, “नहीं मेरे भाई, मैं पानी पर चलना नहीं जानता हूँ। परंतु जीवन में उसके बगैर मेरा काम अटक भी नहीं रहा है। हाँ, जमीन पर चलना में अच्छे से जानता हूँ और वह मुझे रोजमर्रा के उपयोग में भी आता है।”
इस पर सन्यासी थोड़ा और तनते हुए बोले, “अपनी कमजोरी को अच्छे शब्दों में छिपाने की कोशिश मत करो। मेरी बात सुनो, मैं पानी पर चलने की कला जानता हूँ।” इस पर वहाँ उपस्थित सारे शिष्य बुरी तरह चौंक गए। लेकिन रामकृष्ण जी बड़ी अजीब निगाहों से उसे देखने लगे। यही नहीं, उन्होंने बड़ी जिज्ञासा जताते हुए सीधे शब्दों में कहा, “यदि वाकई पानी पर चलना जानते हो तो दिखाओ। हम भी तुम्हारी इस कला का आनंद लेना चाहेंगे।”
बस यह सुनते ही वे सन्यासी सबको नदी किनारे ले गए। वहाँ जाकर वे वाकई चलकर नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक गये भी और लौटकर वापस भी आये। सबके सब आश्चर्य से भर गए, लेकिन सबके विपरीत रामकृष्ण जी बड़े मुस्कुराते हुए उनकी आँखों में झाँकने लगे। सन्यासी को बात समझ में नहीं आई। न तारीफ न कुछ वाह-वाही, बस खड़े-खड़े मुस्कुरा रहे हैं।
उस सन्यासी ने बेचैनी पूर्वक रामकृष्ण जी के इस हास्य का अर्थ जानने की कोशिश की, परंतु स्वामी रामकृष्ण जी ने उन्हें तो कोई उत्तर नहीं दिया लेकिन तत्काल उन्होंने किनारे पर जाते हुए एक नाविक से पूछा, “भाई मुझे सामने वाले किनारे तक घुमाके लाओगे?”
अब नाविक का तो यह व्यवसाय ही था, वह तुरंत नाव पर बिठाकर रामकृष्ण जी को चक्कर लगवाकर ले आया। उधर सन्यासी समेत सारे शिष्यगण रामकृष्ण जी की इस हरकत से चौंक उठे थे। परंतु इधर रामकृष्ण जी तो बड़ी शान से नाव से उतरे और उस नाविक से इस नाव में घुमाने का दाम पूछा। नाविक ने दो पैसे माँगे। रामकृष्ण जी ने उसे दो पैसे दे दिए। फिर पलटकर उन्होंने सन्यासी के कंधे पर हाथ रखते हुए बोले, “मित्र! यह बताओ कि यह कला सीखने में तुम्हें कितने वर्ष लगे?”
वे बोले, “लगभग बीस वर्ष!”
यह सुनकर रामकृष्ण जी ने एक पल का ठहराव लिया और फिर गम्भीरता से कहा, “इस अनमोल जीवन के बेशकीमती बीस वर्ष तुमने अथक अभ्यास से वह कला सीखने में खर्च कर दिए जिसकी कीमत यह दो पैसे है!”
उस पल सन्यासी निःशब्द हो गए। भीतर उनके बहुत शोर था क्योंकि अहंकार को चोट लगी थी, पर बाहर सिर्फ खामोशी थी।
दोस्तों सन्यासी की कहानी, कहीं हमारी कहानी तो नही?
“कुछ नहीं यार टाइम पास कर रहे है।” हम अक्सर इन शब्दों का उपयोग करते है!
हम सबके पास सबसे कीमती चीज़ है यह मानव जीवन और इस जीवन में सबसे अनमोल है, हमें मिला समय! एक भी पल हम खरीद नहीं सकते चाहे कितना भी धन हो, चाहे कितना भी हुनर हो ! मनुष्य जीवन का पूरा खेल समय व ऊर्जा का है।
It is written in the Gita-Lord Krishna says, “I am the time, Kalosmi” that is, if you do not use the time properly, then you are not using God properly. You are wasting your ability in vain. “
In those days, the ashram of Swami Ramakrishna Paramahamsa was situated on the banks of a river. One day in the morning, he was sitting outside the ashram as usual and was discussing with his disciples, when a monk came there. He was also a resident of the same village, he was proud of his disciplines and he always lived in opposition to Ramakrishna ji.
All this is fine, but the important thing is that he was engaged in learning the art of walking on water for the last several years and today he had achieved success in it. In this happiness, he came to come down to let Ramakrishna down. They had come completely after deciding what they had to say. Just as he came, he addressed Ramakrishna ji in a very stupid voice and asked, “You become such a great knowledgeable, but do you know to walk on water or not?”
Ramakrishna ji said in a very simple language, “No my brother, I do not know how to walk on water. But my work is not getting stuck in life without him. Yes, I know well in walking on the ground and he also uses everyday use.”
On this, the monk said a little more and said, “Don’t try to hide your weakness in good words. Listen to me, I know the art of walking on water.” All the disciples present there were badly shocked. But Ramakrishna ji started looking at him with great strange eyes. Not only this, he expressed great curiosity and said directly, “If you really know how to walk on water, then we will also want to enjoy this art of yours.”
Just after hearing this, he took everyone to the banks of the river. Going there, they really went from one bank of the river to the other and returned and returned. Everyone was filled with surprise, but in contrast, Ramakrishna ji started looking into his eyes with great smile. The monk did not understand the matter. Neither praise nor anything, just smiling standing.
The monk tried to find out the meaning of this humor of Ramakrishna ji restlessly, but Swami Ramakrishna ji did not answer him but immediately he asked a sailor going to the shore, “Brother will bring me to the front edge?”
Now this was the business of the sailor, he immediately sat on the boat and brought Ramakrishna ji round. On the other hand, all the disciples including the monk were shocked by this action of Ramakrishna ji. But here Ramakrishna ji got down from the boat with great glory and asked the sailor to roam the boat. The sailor asked for two paise. Ramakrishna ji gave him two paise. Then he turned back and said, “Friends! Tell me how many years it took you to learn this art?”
He said, “About twenty years!”
Hearing this, Ramakrishna ji stagnated a moment and then said seriously, “The precious twenty years of this precious life, you spent the art of learning the art with tireless practice, which is worth two paise!”
At that moment, the monk became free. There was a lot of noise inside him because the ego was hurt, but there was only silence outside.
Friends, the story of a monk, is our story somewhere?
“Nothing is passing time time.” We often use these words!
We all have the most precious thing, it is the most precious in human life and this life, we got time! We cannot buy a single moment, no matter how wealth it is, no matter how skill! The whole game of human life is of time and energy.