एक बार की बात है, एक परिवार में पति पत्नी एवं बहू बेटा याने चार प्राणी रहते थे। समय आराम से बीत रहा था। चंद वर्षो बाद सास ने गंगा स्नान करने का मन बनाया- वो भी अकेले पति पत्नी। बहू बेटा को भी साथ ले जाने का मन नहीं बनाया।
उधर बहू मन में सोच विचार करती है कि भगवान मेंने ऐसा कौन सा पाप किया है जो में गंगा स्नान करने से वंचित रह रही हूँ। सास ससुर गंगा स्नान हेतु काशी के लिए रवाना होने की तैयारी करने लगे तो बहू ने सास से कहा कि माँसा आप अच्छी तरह गंगा स्नान एवं यात्रा करिएगा। इधर आप घर की चिंता मत करिएगा। मेरा तो अभी अशुभ कर्म का उदय है- वरना में भी आपके साथ चलती।
सारी तैयारी करके दोनों काशी के लिए रवाना हुए। इधर मन ही मन बहू अपने कर्मों को कोस रही थी- कि आज मेरा भी पुण्य कर्म होता तो में भी गंगा स्नान को जाती। खेर मन को ढाढस बंधाकर घर में ही रही। उधर सास जब गंगाजी में स्नान कर रही थी। स्नान करते करते घर में रखी अलमारी की तरफ ध्यान गया और मन ही मन सोचने लगी कि अरे! अलमारी खुली छोड़कर आ गई, कैसी बेवकूफ औरत हूँ! बंद करके नहीं आई पीछे से बहू सारा गहना निकाल लेगी। यही विचार करते करते स्नान कर रही थी कि- अचानक हाथ में पहनी हुई अँगूठी हाथ से निकल कर गंगा में गिर गई।
अब और चिंता बढ़ गई -की मेरी अँगूठी गिर गई। उसका ध्यान गंगा स्नान में न होकर सिर्फ घर की अलमारी में था। उधर बहू ने विचार किया कि देखो मेरा शुभ कर्म होता तो में भी गंगा जी जाती। सासु माँ कितनी पुण्यवान है जो आज गंगा स्नान कर रही है। ये विचार करते करते एक कठौती लेकर आई और उसको पानी से भर दिया,और सोचने लगी सासु माँ वहाँ गंगा में स्नान कर रही है! और में यहाँ कठौती में ही गंगा स्नान कर लूँ।
यह विचार करके ज्योंही कठौती में बैठी तो उसके हाथ में सासु माँ के हाथ की अँगूठी आ गई- और वह विचार करने लगी ये अँगूठी यहाँ कैसे आई! ये तो सासु माँ पहन कर गई थी। इतना सब करने के बाद उसने उस अँगूठी को अपनी अलमारी में सुरक्षित रख दीया- और कहा कि सासु माँ के आने पर उनको दे दूँगी।
उधर सारी यात्रा एवं गंगा स्नान करके सास लौटी- तब बहू ने उनकी कुशल यात्रा एवं गंगा स्नान के बारे में पूछा..! तो सास ने कहा: कि बहू सारी यात्रा एवं गंगा स्नान तो किया- पर मन नहीं लगा। बहू ने कहा कि क्यों माँ जी ? मेंने तो आपको यह कह कर भेजा था- कि आप इधर की चिंता मत करना- में सब अपने आप संभाल लूँगी। सास ने कहा: कि बहू गंगा स्नान करते करते पहले तो मेरा ध्यान घर में रखी अलमारी की तरफ गया- और ज्यों ही स्नान कर रही थी- कि मेरे हाथ से अँगूठी निकल कर गंगाजी में गिर गई।
अब तूँ ही बता बाकी यात्रा में मन कैसे लगता। माँ! इतनी बात बता ही रही थी कि बहू उठकर अपनी अलमारी में से वह अँगूठी निकाल सास के हाथ में रख कर बोली- की माँ !आप इसी अँगूठी की बात कर रही है क्या ? सास ने कहा: हाँ ! पर यह तेरे पास कहाँ से आई इसको तो में पहन कर गई थी। और मेरी अंगुली से निकल कर गंगाजी मे गिरी थी।
बहू ने जबाब देते हुए कहा: कि माँ जब आप गंगा स्नान कर रही थी- तो मेरे मन में आया- कि देखो माँ कितनी पुण्यवान है जो आज गंगा स्नान हेतु गई हैं। और मेरा कैसा अशुभ कर्म आड़े आ रहा था जो में नहीं जा सकी। इतना सब सोचने के बाद मेंने विचार किया- कि क्यों न में यहीं पर कठौती में पानी डाल कर- उसको ही गंगा समझकर गंगा स्नान कर लूँ। जैसे मेंने ऐसा किया और कठौती में स्नान करने लगी कि मेरे हाथ में यह अँगूठी आई। में देखा यह तो आपकी है और यह यहाँ कैसे आई।
इसको तो आप पहन कर गई थी। फिर भी मेने आगे ज्यादा न सोचते हुई इसे सुरक्षित मेरी अलमारी में रख दिया। सास ने बहू से कहा: बहू में बताती हूँ कि यह तुम्हारी कठौती में कैसे आई। बहू ने कहा माँ कैसे, सास ने बताया,बहू! देखो
मन चंगा तो कठौती में गंगा
मेरा मन वहाँ पर चंगा नहीं था।मैं वहाँ गई जरूर थी परंतु मेरा ध्यान घर की आलमारी में अटका हुआ था..!
और मन ही मन विचार कर रही थी- कि अलमारी खुली छोडकर आई हूँ – कहीं बहू ने आलमारी से मेरे सारे गहने निकाल लिए तो, तो बता ऐसे बुरे विचार मन में आए तो मन कहाँ से लगने वाला और अँगूठी जो मेरे हाथ से निकल कर गिरी वह तेरे शुद्ध भाव होने के कारण तेरी कठौती में निकली।
इस कथा का सार यह ही है- कि जीवन में पवित्रता निहायत जरूरी है। वर्तमान में हर प्राणी का मन अपवित्र है,हर व्यक्ति का चित्त अपवित्र है। चित्त और चेतन में काम,क्रोध,मोह,लोभ जैसे विकार इस तरह हावी हैंकि हम उन्हें समझ ही नहीं पा रहे हैं। उस विकृति के कारण ही हमारा जीना दूभर हो रहा है।
बाहर की गंदगी को हम पसंद नहीं करते,वह दिखती है,तत्क्षण हम उसे दूर करने के प्रयास में लग जाते हैं।हमारे भीतर में जो गंदगी भरी पड़ी है उस और हमारा ध्यान नहीं जाता है।आज जिस पवित्रता की बात की जानी है,उस पवित्रता का सम्बद्ध बाहर से नहीं है,भीतर की पवित्रता से है ।
जय श्री कृष्ण
Once upon a time, there were four creatures living in a family. Time was passing comfortably. A few years later, the mother-in-law made up his mind to bathe in the Ganges- that too husband and wife alone. The daughter -in -law did not make up his mind to take it along.
On the other hand, the daughter -in -law thinks in the mind that what sin has I committed in God, which I am deprived of bathing in the Ganges. When the mother -in -law started preparing to leave for Kashi for bathing in the mother -in -law Ganga, the daughter -in -law told the mother -in -law that you will bathe and travel to the Ganges well. Here you will not worry about the house. I still have the rise of inauspicious karma- otherwise I would walk with you.
After all preparations, both left for Kashi. Here the mind was cursing her deeds- that today I would have been a virtuous deeds, even if I had a virtuous deeds, I would have bathed in the Ganges. Kher stayed in the house after tied the mind. On the other hand, when mother -in -law was bathing in Gangaji. While bathing, he went to the wardrobe kept in the house and started thinking that hey! The cupboard left open, what a stupid woman! The daughter -in -law will not come out after closing. While thinking this, she was taking a bath- suddenly the ring worn in hand came out of her hand and fell into the Ganges.
Now more worry increased -that my ring fell. His focus was not only in the Ganges bath but only in the cupboard of the house. On the other hand, the daughter -in -law thought that if my auspicious deeds were there, I would have lived Ganga. Sasu Maa is so virtuous, who is bathing in the Ganges today. While considering this, he brought a kitchen and filled it with water, and started thinking that the mother -in -law is bathing in the Ganges there! And here I should take a bath in the Ganges.
As soon as he sat in the kathoti, she came to her hand in her hand, and she started thinking how did this ring come here! She was wearing her mother -in -law. After doing all this, he kept that ring in his wardrobe- and said that I will give him the mother-in-law when he comes.
On the other hand, after bathing all the journey and Ganga, the mother-in-law returned- then the daughter-in-law asked about her skilled journey and Ganga bath ..! So the mother-in-law said: that the daughter-in-law took all the journey and the Ganges bath- but did not mind. The daughter -in -law said why mother? I sent you by saying that you don’t worry here- I will handle everything automatically. Mother-in-law said: The daughter-in-law while bathing in the Ganges, first my attention went towards the cupboard kept in the house- and as soon as I was bathing- that the ring came out of my hand and fell into Ganga.
Now tell me how the mind seems to be in the rest of the journey. Mother! She was telling so much that the daughter-in-law got up and took out the ring out of her cupboard and put it in the mother-in-law’s hand and said- are you talking about this ring? Mother -in -law said: Yes! But where did it come from you, I was wearing it. And came out of my finger and fell into Gangaji.
The daughter-in-law, while answering, said: Mother when you were taking a bath in the Ganges- then I came to my mind- see how virtuous mother is going to bathe in the Ganges today. And what kind of inauspicious deeds were coming in my, which could not go. After thinking all this, I thought that why not put water in the kathoti here and consider it as Ganga and take a bath in the Ganges. As I did this, I did this and started taking a bath in my hand that this ring came in my hand. I saw it is yours and how did it come here.
You were wearing it. Still, I did not think much further and put it in my wardrobe safe. Mother -in -law said to the daughter -in -law: I will tell in the daughter -in -law how it came in your kitchen. The daughter -in -law said how mother, mother -in -law said, daughter -in -law! See
If Mind is healthy the everything is fine My mind was not healed there. I had gone there but my focus was stuck in the wardrobe of the house ..!
And the mind was thinking that I have come out of the cupboard – somewhere the daughter -in -law took out all my jewels from the cupboard, so tell me, if such bad thoughts came to the mind, then where the mind came from and the ring that fell out of my hand, he came out in your hatred due to your pure sentiment.
The essence of this story is that purity is very important in life. At present, the mind of every creature is impure, every person’s mind is impure. Disorders like work, anger, fascination, greed in the mind and consciousness dominate them that we are unable to understand them. Due to that deformity, our life is becoming difficult.
We do not like the dirt outside, it looks, immediately we start trying to remove it. The dirt that is filled within us and our attention is not gone. Today, the purity that is being talked about, that sanctity is not related to the purity, is not related to the outside, the inner sanctity. Long live Shri Krishna