Dinanath se prarthna

8ca912cf1ded9a53637ecfacf9004649


इस शरीर से ही हम परम तत्व परमात्मा तक पहुंचते हैं अध्यात्म के मार्ग में करके देखने पर स्वयं ही पता चलता है कि जब तक हम भगवान को भजते नहीं है। तभी तक व्यक्ति सोचता रहता है कि मैं भगवान की कैसे स्तुति विनती और वन्दना करू ।जिस दिन हम भगवान से कहते हैं कि हे जगत के मालिक हे जगत के पिता हे पुरण ब्रह्म परमेशवर हे सत्य के स्वरूप हे परमात्मा मै तुमको प्रणाम करता हूँ ।मैं तुम्हारे योग्य तो नहीं हूं। फिर भी मैं तुम्हारे दर पर सास्टागं वन्दन करने आया हूं। हे नाथ मुझमें बहुत खोट भरे हुए हैं। मैं तुम्हारा ही अशं हूं। हे जगत गुरु हे दीनबंधु हे दीनानाथ मेरी रक्षा किजिए रक्षा किजिए। हे जगत के स्वामी ये जगत जीवन तुम्हारी रचना है। इस अंश के तुम पिता माता और स्वामी हो। बाहर और भीतर सब जगह तुम्हारा ही निवास है मेरी छोटी बुद्धि तुम्हे देख नहीं पाती है। हे जगत पिता तुम मुझे अपने में लगाए रखना। मेरे राम तुम धङकन में वीणा वादन करते हो जय श्री राम
अनीता गर्ग



It is from this body that we reach the Supreme Tattva, the Supreme Soul, on the path of spirituality, on seeing it, it is revealed itself that until we do not worship God. Till then the person keeps thinking that how should I pray and worship God. On the day when we say to God that O master of the world, O father of the world, Puran Brahm Parameshwar, O God, I bow to you in the form of truth. I bow to you. I am not worthy of you. Still, I have come to worship Sastag at your rate. O Nath, I am full of flaws. I am part of you. O Jagat Guru, O Dinabandhu, O Dinanath, protect me, protect me. O lord of the world, this world life is your creation. You are the father, mother and owner of this part. You are your abode everywhere, outside and inside, my small intellect cannot see you. O world father, keep me in yourselves. My Ram, you play the veena in the beat, Jai Shri Ram Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *