सतर्क दूरदर्शिता
एक जापानी कार लाल बत्तीपर रुक गयी। कारमें बैठे विदेशी व्यक्तिने अपने जापानी ड्राइवर दोस्तसे कहा, ‘इस भरी दोपहरीमें न तो कोई दूसरा वाहन है और न ही कोई ट्रैफिकमैन, तो तुमने कार क्यों रोक दी ?’
ड्राइवर दोस्त बोला, ‘मैं लाल बत्ती आरामसे क्रॉस कर सकता हूँ, लेकिन अगर किसी बच्चेने मुझे ऐसा करते देख लिया तो उसपर यही
सन्देश जायगा कि ‘जब कोई न देख रहा हो तो कानून तोड़ा जा सकता है।’ मैं नहीं चाहता कि मेरी छोटी-सी गलतीसे आनेवाली पीढ़ी खराब हो जाय।’
सार यह कि ‘बच्चेकी अभिव्यक्ति भले ही कम हो, लेकिन उसकी ग्रहण-क्षमताको कम मत ऑकिये। अपने छोटे-से-छोटे आचरणके प्रति भी सतर्क रहिये ।’
alert foresight
A Japanese car stopped at a red light. The foreigner sitting in the car said to his Japanese driver friend, ‘There is neither any other vehicle nor any trafficman in this hot afternoon, so why did you stop the car?’
The driver’s friend said, ‘I can cross the red light comfortably, but if any child sees me doing so, he will
The message will go that ‘the law can be broken when no one is watching’. I don’t want my next generation to be spoiled by my small mistake.’
The essence is that ‘even if the child’s expression is less, but do not reduce his receptive ability. Be careful even about your smallest behavior.’