.
एक नदी के किनारे दो पेड़ थे। उस रास्ते एक छोटी सी चिड़िया गुजरी और पहले पेड़ से पूछा-बारिश होने वाला है, क्या मैं और मेरे बच्चे तुम्हारे टहनी में घोसला बनाकर रह सकते हैं।
.
लेकिन वो पेड़ ने मना कर दिया। चिड़िया फिर दूसरे पेड़ के पास गई और वही सवाल पूछा..
.
दूसरा पेड़ मान गया, चिड़िया अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी दूसरे पेड़ में घोसला बना कर रहने लगी..
.
एक दिन इतनी अधिक बारिश हुई कि इसी दौरान पहला पेड़ जड़ से उखड़ कर पानी मे बह गया।
.
जब चिड़िया ने उस पेड़ को बहते हुए देखा तो कहा..
.
जब तुमसे मैं और मेरे बच्चे शरण के लिये आई तब तुमने मना कर दिया था, अब देखो तुम्हारे उसी रूखी बर्ताव की सजा तुम्हे मिल रही है।
.
जिसका उत्तर पेड़ ने मुस्कुराते हुए दिया मैं जानता था मेरी जड़ें कमजोर है और इस बारिश में टिक नहीं पाऊंगा..
.
मैं तुम्हारी और बच्चे की जान खतरे में नहीं डालना चाहता था, मना करने के लिए मुझे क्षमा कर दो,और ये कहते- कहते पेड़ बह गया।
.
मित्रों..! किसी के इंकार को हमेशा उनकी कठोरता न समझे.. क्या पता उसके उसी इंकार से आप का भला हो..
.
कौन किस परिस्थिति में है शायद हम नहीं समझ पाए, इसलिए किसी के चरित्र और शैली को उनके वर्तमान व्यवहार से ना तौलें।
.
, There were two trees on the bank of a river. A small bird passed that way and asked the first tree – it is going to rain, can I and my children live in your branch by making a nest. , But the tree refused. The bird again went to another tree and asked the same question. , The second tree agreed, the bird started living happily with her children by building a nest in another tree. , One day it rained so much that during this time the first tree was uprooted and washed away in the water. , When the bird saw that tree floating, it said.. , When I and my children came to you for shelter, you had refused, now look, you are being punished for your rude behaviour. , To which the tree replied smilingly, I knew that my roots are weak and I will not be able to stand in this rain. , I didn’t want to put you and the child’s life in danger, forgive me for refusing, and while saying this the tree was swept away. , Friends..! Don’t always consider someone’s refusal as their harshness.. Who knows if his same refusal will do you good.. , We may not understand who is in what situation, so don’t judge someone’s character and style by their current behavior. ,
One Response
Nice