जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,
यादे सुखो के उजाले,
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,
हाथो में तेरे मेरी पतवार जिंदगी की,
चिंता फ़िक्र ये मेरी अब से नहीं है मेरी,
चाहे डुबो दे कश्ती चाहे भवर से बचा ले,
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,
हम से ज्यादा तुझको चिंता हमारे साई,
तेरे भरोसे पे हमने अब तक गुजारे है साई,
दुःख दर्द के गहरे साये तूने हमेशा ही टाले,
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,
साहिल के सपनो को तूने साकार कर दिया है,
आशा उमीदो का दामन खुशियों से भर दियां है,
अवगुण बुलाये हमारे दोषो पे परदे है डाले,
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,
Sai has made life, this darkness of sorrows in your hands,
Memories of happiness
Sai has made life, this darkness of sorrows in your hands,
In your hands my rudder of life,
Worry, it’s not mine from now on,
Whether it sinks the boat or saves it from the storm,
Sai has made life, this darkness of sorrows in your hands,
You worry more than us, our Sai
We have lived till now on your trust, Sai
You always avoided the deep shadows of sorrow and pain,
Sai has made life, this darkness of sorrows in your hands,
You have made Sahil’s dreams come true,
Hope Umeido’s arm is filled with happiness,
We call our faults a veil,
Sai has made life, this darkness of sorrows in your hands,