तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा ।
हर मॉगने वाले को तेरा पता बता दूंगा ।
तेरे दर पे जिसने भी झोली फैलायी तुमने मैया उसकी तकदीर बनायी है ।
तेरे नाम की जिसने भी ज्योत जगायी है हर विपदा में तु बनी सहायी है ।
तेरी रहमत के किस्से सारे जग को सुना दूंगा ।
तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा ।
तेर द्धार पे अब तक मॉ ना हुयी सुनवाई है तेरे कानो तक अम्बे पहुचीं ना दुहायी है ।
अब तेरे बच्चो ने तेरी आस लगायी है मै केसे कहूं सबको पत्थर की मायी है ।
मै अपनी भक्ति से पत्थर को पिघला दूंगा ।
तु अपरमपार है मॉ तेरा पार ना पाया है कण कण में हे दाती तेरा नूर समाया है
चंचल की समझ में मॉ अब ये आया है ये दुख सुख तेरी माया है ।
तुम सबकी सुनती हो सबको समझा दुंगा ।
तु भीख ना देगी तो में शोर मचा हर मांगने वाले को तेरा पता बता दूंगा ।
द्धारे खोलो भिखारी आये है |
If you don’t beg, I will make noise.
I will tell your address to every requester.
Whoever spread the bag at your rate, you have made the fortune of Maya.
Whoever has lit the flame of your name, you have become a helper in every calamity.
I will narrate the tales of your mercy to the whole world.
If you don’t beg, I will make noise.
Till now there is no hearing on your door, Ambe has not reached your ears or crying.
Now your children have put their hopes on you, how can I say that everyone is like a stone.
I will melt the stone with my devotion.
You are limitless, Mother have not found your cross
Mother has now come in the understanding of Chanchal, this sorrow and happiness is your Maya.
You listen to everyone and I will explain to everyone.
If you do not give begging, then I will tell your address to every person who makes noise.
Open the door, the beggars have come.