खाटू वाला तो रहता है, हरदम मेरे साथ
मेरे दिल की ये जाने-2, जाने हर बात
दुनिया वाले मुझे सताते है,
मतलब के रिश्ते बनाते है।
अपना अपना मुझको जो कहते,
आंखों में आंसू दे जाते है।।
मेरा तो साथी बाबा-2, देता है साथ
खाटू वाला तो….
जब जब कोई संकट आता है,
लीले चढ़ कर दौड़ा आता है।
दिल मेरा जब भी घबराता है,
बाबा मुझको गले लगाता है।।
सिर पे मेरे रहता बाबा-2, तेरा ही हाथ
खाटू वाला तो….
धन दौलत की मुझको ना कोई आस,
श्याम नाम धन रहता मेरे पास ।
श्याम नाम है बस मेरी पहचान,
इतना ही “गोपाल” को है विश्वास ।।
मेरी भी बन जाये बाबा-2, बिगड़ी हर बात
खाटू वाला तो….
भजन लेखक:-
गोपाल गोयल “श्याम दिवाना”
The one who eats stays with me always
This is my heart’s 2, know everything
The world is tormenting me,
Meaning builds relationships.
Whoever tells me my own,
Tears are brought to the eyes.
My friend Baba-2 gives you support
The one who eats….
Whenever a crisis comes,
Leele climbs up and comes running.
Whenever my heart panics,
Baba hugs me.
Baba-2 lives on my head, only your hand
The one who eats….
I have no hope of wealth,
Shyam name wealth remains with me.
Shyam name is just my identity,
That’s what “Gopal” has faith in.
Baba-2 becomes my too, everything is spoiled
The one who eats….
Gopal Goyal “Shyam Deewana”