जय माता दी, जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी ।
तेरे सदके तू भेज दे दुलावा, दोनों हाथ जोड़ के मैं आऊं शेरा वालिये ।
मांगू और क्या मैं इस के इलावा, छोड़ के ना दर तेरा जाऊं शेरा वालिये ॥
धरती क्या आकाश है क्या सब तेरे इशारों से चलते हैं ।
चाँद सितारों के दीपक भी तेरे नूर से ही चलते हैं ।
हम बन्दों की हस्ती क्या है, तेरी दया पर ही पलते हैं ।
शेरां वाली, महरा वाली, ज्योतां वाली, लाटा वाली ॥
रोता आये, हस्ता जाए, तेरे दर की रीत यही है ।
नित नित तेरे दर्शन करना, हम भक्तो की प्रीत यही है ।
जिस को चाहे उसको बुलाये, मैया तेरी रीत यही है ।
शेरां वाली, महरा वाली, ज्योतां वाली, लाटा वाली ॥
Jai mata di, jai mata di, sare bolao jai mata di.
Send me your blessings, I will come with folded hands.
Ask me and should I go to you other than this, shera waaliye
What is the earth, what is the sky, does everyone follow your instructions?
The lamps of the moon and stars also go on from your light.
We grow up on your mercy, what is the personality of the prisoners.
Sheran Wali, Mahara Wali, Jyotan Wali, Lata Wali.
Come cry, laugh, this is the way of your rate.
Seeing you every day, this is the love of us devotees.
Maya, call whomever you want, this is your style.
Sheran Wali, Mahara Wali, Jyotan Wali, Lata Wali.