मेरा श्याम धणी रखवाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं ।।
मुझको जग की परवाह नहीं….
दुनिया की कोई चाह नहीं…
ये झूठे रिश्ते नाते है,
ना काम वक्त पे आते है,
कई बार ये देखा-भाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं ।।
जब श्याम शरण में आया मै,
अपने को सुरक्षित पाया मैं,
मेरा रक्षक खाटू वाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं ।।
जो माँगू सो मिल जाता है,
ये मेरा भाग्य विधाता है,
ये बहुत बङा दिलवाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं ।।
एक बहुत सरल सी युक्ति है,
जो देती मुझको शक्ति है,
वो श्याम नाम की माला है,
मुझको जग की परवाह नहीं ।।
मेरा श्याम किरपा बरसाय रहा,
ये कितना लाड़ लड़ाय रहा,
‘बिन्नू’ तूं किस्मत वाला है,
मुझको जग की परवाह नहीं ।।
जय श्री श्याम
My shyam is a wealthy keeper, I don’t care about the world. I don’t care about the world. The world has no desire… This is a false relationship Neither work comes on time, Have seen this many times, I don’t care about the world. When Shyam came to the shelter, I found myself safe My protector is Khatu Wala, I don’t care about the world. I get what I ask for, This is my destiny He is very big hearted. I don’t care about the world. There is a very simple trick, The one who gives me the power, She is a rosary named Shyam. I don’t care about the world. My black light rained, How pampered it was, ‘Binnu’ you are lucky, I don’t care about the world. Hail Lord Shyam