भगवान में लग जाना यही सर्वोत्तम भाग्य है, बाकी तो सब कुछ अभाग्य ही है । बड़ी-से-बड़ी सम्पति भी प्राप्त हो गयी, अधिकार भी प्राप्त हो गया, सम्मान का सेहरा भी बँध गया, पर यदि वे सब भगवान के प्रतिकूल हैं, तो बड़ी अभाग्यता है । अतः जीवन मे जो सबसे बड़ी बात करनी है वह है ‘जीवन की गति को भगवान की ओर मोड़ देना’ ।
This is the best fortune to be engaged in God, everything else is just unfortunate. Greatest wealth has been acquired, authority has also been acquired, respect has also been tied, but if all of them are against God, then there is great misfortune. Therefore, the biggest thing to be done in life is to ‘turn the pace of life towards God’.