मनुष्यके जीवनका प्रत्येक क्षण अमूल्य है। समय ऐसा धन है, जो चले जानेपर वापस नहीं आया करता। विवेकी पुरुष समय-बद्धताकी ओर सदा ध्यान रखते हैं। जार्ज वाशिंगटन ठीक समयपर भोजन करते थे तथा ठीक (निश्चित समयपर सोते थे। उनके जीवनका प्रत्येक कार्य निर्धारित समयपर पूरा होता रहता था । वे चार बजेके लगभग भोजन किया करते थे। एक दिन उन्होंने अमेरिकी कांग्रेसके नये सदस्योंको भोजकेलिये निमन्त्रित किया। सदस्योंके आनेमें कुछ देर हो गयी। राष्ट्रपति वाशिंगटन भोजन करने लगे। नये सदस्योंको बड़ा आश्चर्य हुआ ।
‘भाई! इसमें आश्चर्यकी क्या बात है ! मेरा रसोइया कभी यह नहीं देखता कि सब-के-सब निमन्त्रित अतिथि आ गये हैं या नहीं; वह तो पूर्वनिश्चित समयपर भोजन सामने रख दिया करता है।’ राष्ट्रपति वाशिंगटन भोजन करनेमें व्यस्त हो गये l
– रा0 श्री0
Every moment of human life is priceless. Time is such a wealth, which does not come back once it is gone. Wise men always pay attention to punctuality. George Washington used to eat at the right time and sleep at the right time. Every work of his life was completed at the scheduled time. He used to have his dinner around four o’clock. One day he invited the new members of the American Congress for dinner. It was done. President Washington began to eat. The new members were very surprised.
‘Brother! What is surprising in this! My cook never sees whether all the invited guests have arrived or not; He puts the food in front of you at a pre-determined time.’ President Washington got busy eating.