दिनांक- २४ अक्टूबर २०२३ दिन मंगलवार को विजयदशमी का पर्व है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजय दशमी या दशहरे के नाम से मनाया जाता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को विजयादशमी के नाम से जाना जाता है। दशहरा वर्ष की तीन अत्यन्त शुभ तिथियों में से एक है, अन्य दो हैं चैत्र शुक्ल की एवं कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा।
इसी दिन लोग नया कार्य प्रारम्भ करते हैं, शस्त्र-पूजा की जाती है। प्राचीन काल में राजा लोग इस दिन विजय की प्रार्थना कर रण-यात्रा के लिए प्रस्थान करते थे। इस दिन जगह-जगह मेले लगते हैं। रामलीला का आयोजन होता है। रावण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है। दशहरा अथवा विजयदशमी भगवान राम की विजय के रूप में मनाया जाए अथवा दुर्गा पूजा के रूप में, दोनों ही रूपों में यह शक्ति-पूजा का पर्व है, शस्त्र पूजन की तिथि है। हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है। भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है, शौर्य की उपासक है। व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग की सद्प्रेरणा प्रदान करता है।
भारत कृषि प्रधान देश है इसलिए जब किसान अपने खेत में सुनहरी फसल उगाकर अनाज रूपी संपत्ति घर लाता है तो उसके उल्लास और उमंग का पारावार नहीं रहता। इस प्रसन्नता के अवसर पर वह भगवान की कृपा को मानता है और उसे प्रकट करने के लिए वह उसका पूजन करता है। समस्त भारतवर्ष में यह पर्व विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इस अवसर पर सिलंगण के नाम से सामाजिक महोत्सव के रूप में भी इसको मनाया जाता है। सायंकाल के समय पर सभी ग्रामीणजन सुंदर-सुंदर नव वस्त्रों से सुसज्जित होकर गाँव की सीमा पार कर शमी वृक्ष के पत्तों के रूप में ‘स्वर्ण’ लूटकर अपने ग्राम में वापस आते हैं। फिर उस स्वर्ण का परस्पर आदान-प्रदान किया जाता है।
दशहरे का उत्सव शक्ति और शक्ति का समन्वय बताने वाला उत्सव है। नवरात्रि के नौ दिन जगदम्बा की उपासना करके शक्तिशाली बना हुआ मनुष्य विजय प्राप्ति के लिए तत्पर रहता है। इस दृष्टि से दशहरे अर्थात विजय के लिए प्रस्थान का उत्सव का उत्सव आवश्यक भी है।
भारतीय संस्कृति सदा से ही वीरता व शौर्य की समर्थक रही है। प्रत्येक व्यक्ति और समाज के रुधिर में वीरता का प्रादुर्भाव हो कारण से ही दशहरे का उत्सव मनाया जाता है। यदि कभी युद्ध अनिवार्य ही हो तब शत्रु के आक्रमण की प्रतीक्षा ना कर उस पर हमला कर उसका पराभव करना ही कुशल राजनीति है। भगवान राम के समय से यह दिन विजय प्रस्थान का प्रतीक निश्चित है। भगवान राम ने रावण से युद्ध हेतु इसी दिन प्रस्थान किया था। मराठा रत्न शिवाजी ने भी औरंगजेब के विरुद्ध इसी दिन प्रस्थान करके हिन्दू धर्म का रक्षण किया था। भारतीय इतिहास में अनेक उदाहरण हैं जब हिन्दू राजा इस दिन विजय-प्रस्थान करते थे।
इस पर्व को भगवती के ‘विजया’ नाम पर भी ‘विजयादशमी’ कहते हैं। इस दिन भगवान रामचंद्र चौदह वर्ष का वनवास भोगकर तथा रावण का वध कर अयोध्या पहुँचे थे। इसलिए भी इस पर्व को ‘विजयादशमी’ कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि आश्विन शुक्ल दशमी को तारा उदय होने के समय ‘विजय’ नामक मुहूर्त होता है। यह काल सर्वकार्य सिद्धिदायक होता है। इसलिए भी इसे विजयादशमी कहते हैं।
ऐसा माना गया है कि शत्रु पर विजय पाने के लिए इसी समय प्रस्थान करना चाहिए। इस दिन श्रवण नक्षत्र का योग और भी अधिक शुभ माना गया है। युद्ध करने का प्रसंग न होने पर भी इस काल में राजाओं (महत्त्वपूर्ण पदों पर पदासीन लोग) को सीमा का उल्लंघन करना चाहिए। दुर्योधन ने पांडवों को जुए में पराजित करके बारह वर्ष के वनवास के साथ तेरहवें वर्ष में अज्ञातवास की शर्त दी थी। तेरहवें वर्ष यदि उनका पता लग जाता तो उन्हें पुनः बारह वर्ष का वनवास भोगना पड़ता। इसी अज्ञातवास में अर्जुन ने अपना धनुष एक शमी वृक्ष पर रखा था तथा स्वयं वृहन्नला वेश में राजा विराट के यहँ नौकरी कर ली थी। जब गोरक्षा के लिए विराट के पुत्र धृष्टद्युम्न ने अर्जुन को अपने साथ लिया, तब अर्जुन ने शमी वृक्ष पर से अपने हथियार उठाकर शत्रुओं पर विजय प्राप्त की थी। विजयादशमी के दिन भगवान रामचंद्रजी के लंका पर चढ़ाई करने के लिए प्रस्थान करते समय शमी वृक्ष ने भगवान की विजय का उद्घोष किया था। विजयकाल में शमी पूजन इसीलिए होता है।
दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन बहुत ही शुभ होता है। माना जाता है कि इस दिन यह पक्षी दिखे तो आने वाला साल खुशहाल होता है।
दशहरा के दिन शमी के वृक्ष की पूजा करें। अगर संभव हो तो इस दिन अपने घर में शमी के पेड़ लगाएं और नियमित दीप दिखाएं। मान्यता है कि दशहरा के दिन कुबेर ने राजा रघु को स्वर्ण मुद्राएं देने के लिए शमी के पत्तों को सोने का बना दिया था। तभी से शमी को सोना देने वाला पेड़ माना जाता है।
रावण दहन के बाद बची हुई लकड़ियां मिल जाए तो उसे घर में लाकर कहीं सुरक्षित रख दें। इससे नकारात्मक शक्तियों का घर में प्रवेश नहीं होता है।
दशहरे के दिन लाल रंग के नए कपड़े या रुमाल से मां दुर्गा के चरणों को पोंछ कर इन्हें तिजोरी या अलमारी में रख दें। इससे घर में बरकत बनी रहती है।
।। जय भगवान श्रीराम ।।
।। Holy festival Vijayadashami.
Date- 24th October 2023, the festival of Vijayadashami is on Tuesday. The tenth day of Shukla Paksha of Ashwin (Kwar) month is celebrated as Vijay Dashami or Dussehra. Lord Rama killed Ravana on this day. It is celebrated as the victory of truth over falsehood. That is why this Dashami is known as Vijayadashami. Dussehra is one of the three most auspicious dates of the year, the other two being Chaitra Shukla and Kartik Shukla Pratipada.
On this day people start new work and weapon worship is done. In ancient times, kings used to pray for victory on this day and leave for war. Fairs are organized at various places on this day. Ramlila is organised. A huge effigy of Ravana is made and burnt. Whether Dussehra or Vijayadashami is celebrated as the victory of Lord Ram or as Durga Puja, in both the forms it is a festival of Shakti-worship, the date of worship of weapons. It is a festival of joy, happiness and victory. Indian culture is a worshiper of bravery and valor. The festival of Dussehra has been organized to display bravery in the blood of individuals and society. The festival of Dussehra provides good inspiration to give up ten types of sins – lust, anger, greed, attachment, jealousy, ego, laziness, violence and theft.
India is an agricultural country, hence when a farmer grows a golden crop in his field and brings home the wealth in the form of grains, his joy and enthusiasm know no bounds. On this happy occasion, he acknowledges the grace of God and to manifest it, he worships Him. This festival is celebrated in different ways in different states all over India. In Maharashtra, this occasion is also celebrated as a social festival by the name of Silangan. In the evening, all the villagers, dressed in beautiful new clothes, cross the village boundary and return to their village after looting ‘gold’ in the form of leaves of the Shami tree. Then that gold is exchanged.
The festival of Dussehra is a festival that celebrates the coordination of power and strength. A person who has become powerful by worshiping Jagadamba during the nine days of Navratri remains ready to achieve victory. From this point of view, celebrating Dussehra i.e. the festival of departure for victory is also necessary.
Indian culture has always been a supporter of bravery and bravery. The festival of Dussehra is celebrated because of the emergence of bravery in the blood of every person and society. If ever war becomes inevitable, then efficient politics is to attack and defeat the enemy instead of waiting for his attack. Since the time of Lord Rama, this day has definitely been a symbol of victory. Lord Rama left for the war against Ravana on this day. Maratha Ratna Shivaji also protected Hindu religion by marching against Aurangzeb on this day. There are many examples in Indian history when Hindu kings used to march in victory on this day.
This festival is also called ‘Vijayadashami’ after the name of Goddess ‘Vijaya’. On this day Lord Ramchandra reached Ayodhya after suffering fourteen years of exile and killing Ravana. That is why this festival is called ‘Vijayadashami’. It is believed that at the time of star rising on Ashwin Shukla Dashami, there is an auspicious time called ‘Vijay’. This time is auspicious for all tasks. That is why it is also called Vijayadashami.
It is believed that to conquer the enemy one should leave at this time. On this day, the combination of Shravan Nakshatra is considered even more auspicious. Even if there is no occasion for war, kings (people holding important positions) should violate the limits during this period. After defeating the Pandavas in gambling, Duryodhana had given them the condition of exile for twelve years along with exile in the thirteenth year. If he had been detected in the thirteenth year, he would have had to undergo another twelve years of exile. In this unknown abode, Arjun had placed his bow on a Shami tree and himself, disguised as Brihannala, took up employment with King Virat. When Dhrishtadyumna, son of Virat, took Arjun with him for the protection of cows, Arjuna picked up his weapons from the Shami tree and defeated his enemies. On the day of Vijayadashami, when Lord Ramchandraji left to attack Lanka, the Shami tree announced the victory of the Lord. This is why Shami is worshiped during the victory period.
The sight of Neelkanth bird on the day of Dussehra is very auspicious. It is believed that if this bird is seen on this day, the coming year will be happy.
Worship Shami tree on the day of Dussehra. If possible, plant Shami trees in your house on this day and light the lamp regularly. It is believed that on the day of Dussehra, Kuber had turned Shami leaves into gold to give gold coins to King Raghu. Since then Shami is considered a tree that gives gold.
If you find leftover wood after Ravan Dahan, bring it home and keep it somewhere safe. This prevents negative forces from entering the house.
On the day of Dussehra, wipe the feet of Maa Durga with a new red colored cloth or handkerchief and keep them in the safe or cupboard. This keeps blessings in the house.
, Jai Lord Shri Ram.