आत्मचिंतन

lamp 554841 6405791597507055086213

आत्मा परमात्मा के पास अकेले जाये तो कैसे जाए। आत्मा शरीर को कैसे भगवान नाथ श्री हरी की भक्ति से, समर्पण  भावो से परमात्मा की स्तुति के साथ शरीर को इन्द्रियों को सजाती है।
आत्मा इन्द्रियों को राम राम करना सिखाती है। आत्मा आंखो को राम राम करती है और कहती है अ नयन तु अन्तर्मन से देख ह्दय मे भगवान राम बैठे हैं तु भगवान राम को निहार ले तु परमात्मा की लो जागृत कर तेरे देखने की प्यास हैं तो तु अपनी प्यास हृदय में बैठें भगवान राम से मिटा ले राम ही तुम्हें पुरणता का मार्ग दिखाएगे। बाहरी संसार क्षण भंगुर है। भगवान सदा सर्वदा प्राणी के हृदय में निवास करते हैं। अपनी नजर को तु राम चरण में लीन कर ले। अ नयन तुम्हारे अन्दर एक ही सपना है। राम मिलन का सपना, राम तुम्हारी जन्म जन्मानतर की प्यास को बुझा देंगे। जब आत्मा बार बार नेत्रों को समझाती है। तब नेत्रों को कुछ समझ आता है वे राम के दर्शन हृदय में करती हैं आत्माराम पुरणानन्द है। पुरणानन्द ही पुरणतः का मार्ग है। राम राम की चादर बुनकर सो जाऊंगी। नैन जब आत्मा राम की लो लगा लेते हैं तब प्राणी संसार में रहते हुए भी नहीं रहता है।
  आत्मा फिर कान के पास जाती है। कानों को राम राम करना सिखाती है। आत्मा कहती हैं कि हे कान अब तक तुने बाहरी ध्वनि में ही लीन रहे। तुम बाहरी संसार से तृप्त नहीं हो सकते। एक बार अन्तर्मन की राम धुन में डुबकी लगाओ। राम धुन अत्यंत मीठी हैं अन्तर हृदय में रस घोलने वाली है। कान आत्मा की  सुनकर सोचते हैं कि मै एक बार राम राम मे डुबकी लगाकर देखु जिससे मैं तृप्त हो जाऊं। आत्मा कहती हैं कि हे कान ये धुन तुम्हें अन्दर के नाद को बहुत ध्यान से सुनने पर ही मिलेगी। यह नाद प्राणी के अन्दर हर क्षण बजता रहता है। जो शांति और प्रेम को देने वाला है। अन्तर नाद से प्राणी जब अपने कानो को जोड़ लेता है। तब वह कुछ भी किरया करते हुए उसके कानो में राम धुन सुनती है।बाहरी ज्ञान सच्चा नहीं है वह क्षण भंगुर है। प्राणी जब सुनता है तब एक बार आनंदित होता है। वह ज्ञान हमारी अन्तर चेतना को जाग्रत नहीं कर सकता है। कुछ समय का जागृत आनंद पुरणतः नहीं है। अ कान अन्दर की चेतना को तो तुम्हारा अन्दर का ध्यान ही जगा सकता है जब तु नाद पर ध्यान टिका लेगा तभी तुझे सच्चा ज्ञान प्राप्त हो सकता है। भक्त पुरणानन्द में समाना चाहता है। परमात्मा से एकाकार होना चाहता है। जय श्री राम
अनीता गर्ग



If a soul goes to God alone, how can he go? How the soul decorates the body with the devotion of Lord Nath Shri Hari, with devotion to the body with the praise of the Supreme Soul. The soul teaches the senses to do Ram Ram. The soul closes the eyes to Ram and says that Lord Ram is sitting in your heart, looking at you from the innermost heart, you look at Lord Ram, you are thirsty to see God by awakening you, then sit in your heart and eliminate your thirst from Lord Ram. Only Ram will show you the path to perfection. The outer world is momentary. The Lord always resides in the heart of the living being. Let your eyes be absorbed in Ram Charan. There is only one dream inside you. Ram’s dream of meeting, Ram will quench your thirst for after birth. When the soul repeatedly explains to the eyes. Then the eyes understand something, they see Ram in the heart, Atmaram is Puranand. Puranananda is the path of Puranah. I will sleep by weaving a sheet of Ram Ram. When Nain takes the soul of Rama, then the creature does not live even while living in the world. The soul then goes to the ear. Teaches the ears to do Ram Ram. The soul says that till now, O ears, you have been absorbed in the external sound. You cannot be satisfied with the outside world. Take a dip in the Ram Dhun of the inner soul once. Ram Dhun is very sweet, it dissolves the juice in the inner heart. The ears listen to the soul and think that once I take a dip in Ram and see it, so that I can be satisfied. The soul says that oh ear, you will get this tune only after listening to the inner sound very carefully. This sound keeps ringing inside the creature every moment. One who gives peace and love. When the creature connects its ears with the inner sound. Then while doing anything she hears Ram Dhun in his ears. External knowledge is not true, it is momentary. When the creature listens, it is at once blissful. That knowledge cannot awaken our inner consciousness. The awakened bliss of some time is not absolute. An ear can awaken the inner consciousness, only your inner meditation can only attain true knowledge when you focus on the sound. The devotee wants to merge with Purananda. Wants to be one with God. Long live Rama Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *