महाकुंभ साधू संतो तपस्वी त्यागीयो का महा स्नान 13 जनवरी को चार पांच लाख साधु महाकुंभ में स्नान करेगें हम सब भी मानसिक स्नान कर सकते हैं मानसिक रूप से हम प्रयाग राज जा रहे हैं। हम प्रयाग राज पहुंच गए हैं जय गंगा मां हर हर महादेव त्रिवेणी के मानसिक रूप से दर्शन कर रहे हैं। ध्यान में है।।
सब गंगा माता मे साधु संतो के साथ ढुबकी लगा रहे हैं। प्रयाग राज साधु संतो के दर्शन कर के उन्हें प्रणाम और वन्दन त्रिवेणी में स्नान करके बहुत ही आनंदित है। परमात्मा का वन्दन कर रहे हैं आत्मचिंतन करते हुए गंगा माता को नमन कर रहे हैं हर महादेव गंगा माता यमुना देवी सरस्वती देवी का ध्यान धरे ध्यान धरते हुए स्नान करें अमृत रूपी जल हमारे भीतर शुद्ध विचार शुद्ध भावना का रोपण करे। 13 जनवरी से 26 फरवरी का समय मंत्र जप करते हुए ध्यान साधना में आ जाएंगे घर में परमात्म चिन्तन करते हुए हमें ऐसे अहसास होगा हम महाकुंभ प्रयाग राज में साधु संतो के साथ गंगा में ढुबकी लगा रहे हैं हम परमात्मा के ध्यान में है जय श्री राम अनीता गर्ग
Maha Kumbh: Maha Kumbh Maha Snan of Sadhus, Saints, Ascetics and Tyagis On 13th January, four to five lakh Sadhus will take bath in Maha Kumbh, we all can also take a mental bath, mentally we are going to Prayag Raj. We have reached Prayag Raj, Jai Ganga Maa Har Har Mahadev, we are having mental darshan of Triveni. In mind.
Everyone is taking a dip in Ganga Mata along with saints and sages. Prayag Raj is very happy after seeing the saints and saluting them and taking bath in Triveni. We are worshiping God, introspecting, bowing down to Mother Ganga, every Mahadev, meditate on Mother Ganga, Yamuna Devi, Saraswati Devi, take a bath while meditating, may the water in the form of nectar plant pure thoughts and pure feelings within us. From January 13 to February 26, we will get into meditation while chanting mantras. While thinking about God at home, we will feel like we are taking a dip in the Ganga with the saints in Mahakumbh Prayag Raj. We are in the meditation of God. Jai Shri Ram Anita Garg