मीरा का प्रेम 

मीरा का मार्ग था प्रेम का, पर कृष्ण और मीरा के बीच अंतर था पाच हजार साल का। फिर यह प्रेम किस प्रकार बन सका।

प्रेम के लिए न तो समय का कोई अंतर है और न स्थान का। प्रेम एकमात्र कीमिया है, जो समय को और स्थान को मिटा देती है।

जिससे तुम्हें प्रेम नहीं है वह तुम्हारे पास बैठा रहे, शरीर से शरीर छूता हो, तो भी तुम हजारों मील के फासले पर हो। और जिससे तुम्हारा प्रेम है वह दूर चांद-तारों पर बैठा हो, तो भी सदा तुम्हारे पास बैठा है।

प्रेम एकमात्र जीवन का अनुभव है जहां टाइम और स्पेस, समय और स्थान दोनों व्यर्थ हो जाते हैं।

प्रेम एकमात्र ऐसा अनुभव है जो स्थान की दूरी में भरोसा नहीं करता और न काल की दूरी में भरोसा करता है, जो दोनों को मिटा देता है।

परमात्मा की परिभाषा में कहा जाता है कि वह काल और स्थान के पार है, कालातीत।
प्रेम परमात्मा है-इसी कारण। क्योंकि मनुष्य के अनुभव में अकेला प्रेम ही है जो कालातीत और स्थानातीत है। उससे ही परमात्मा का जोड़ बैठ सकता है।

इससे कोई अंतर नहीं पड़ता कि कृष्ण पाच हजार साल पहले थे। प्रेमी अंतराल को मिटा देता है। प्रेम की तीव्रता पर निर्भर करता है।

मीरा के लिए कृष्‍ण समसामयिक थे। किसी और को न दिखायी पड़ते हों, मीरा को दिखायी पड़ते थे। किसी और को समझ में न आते हों, मीरा उनके सामने ही नाच रही थी। मीरा उनकी भाव- भंगिमा पर नाच रही थी। मीरा को उनका इशारा-इशारा साफ था।

यह थोड़ा हमें जटिल मालूम पड़ेगा, क्योंकि हमारा भरोसा शरीर में है। शरीर तो मौजूद नहीं था।

कृष्णा ने स्वयं कहा है कि जो मुझे प्रेम करेंगे और जो मेरी बात को समझेंगे, कितना ही समय बीत जाए, मैं उन्हें उपलब्ध रहूंगा।
और जिन्होंने प्रेम नहीं किया, वे सामने बैठे रहे तो भी उपलब्ध नहीं थे।

शरीर समय और क्षेत्र से घिरा है। लेकिन तुम्हारे भीतर जो चैतन्य है, समय और और क्षेत्र का उस पर कोई संबंध नहीं है।
वह बाहर है। वह अतिक्रमण कर गया है। वह दोनों के अतीत है।

जिस कृष्‍ण को मीरा प्रेम कर रही थी, वे गा देहधारी कृष्ण नहीं थे। वह देह तो पाच हजार साल पहले जा चुकी।
वह तो धूल-धूल में मिल चुकी। इसलिए जानकार कहते हैं कि मीरा का प्रेम राधा के प्रेम से भी बड़ा है। होना भी चाहिए।

अगर राधा प्रसन्न थी कृष्ण को सामने पाकर, तो यह तो कोई बड़ी बात न थी। लेकिन मीरा ने पांच हजार साल बाद भी सामने पाया, यह बड़ी बात थी।

जिन गोपियों ने कृष्‍ण को मौजूदगी में पाया और प्रेम किया–प्रेम करने योग्य थे वे, उनकी तरफ प्रेम सहज ही बह जाता, वैसा उत्सवपूर्ण व्यक्तित्व पृथ्वी पर मुश्किल से होता है-तो कोई भी प्रेम में पड़ जाता।
लेकिन कृष्ण गोकुल छोड़कर चले गए द्वारका, तो बिलखने लगीं गोपियां, रोने लगा, पीड़ित होने लगीं। गोकुल और द्वारका के बीच का फासला भी वह प्रेम पूरा न कर पाया। वह फासला बहुत बड़ा न था। स्थान की ही दूरी थी, समय की तो कम से कम दूरी न थी।

मीरा को स्थान की भी दूरी थी, समय की भी दूरी थी; पर उसने दोनों का उल्लंघन कर लिया, वह दोनों के पार हो गयी।

प्रेम के हिसाब में मीरा बेजोड़ है। एक क्षण उसे शक न आया, एक क्षण उसे संदेह न हुआ, एक क्षण को उसने ऐसा व्यवहार न किया कि कृष्ण पता नहीं, हों या न हों। वैसी आस्था, वैसी अनन्य श्रद्धा : फिर समय की कोई दूरी-दूरी नहीं रह जाती। दूरी रही ही नहीं।

आत्मा सदा है। जिन्होंने प्रेम का झरोखा देख लिया, उन्हें वह सदा जो आत्मा है, उपलब्ध हो जाती है।
जो अमृत को उपलब्ध हुए हैं-
कृष्ण जब भी उन्हें प्रेम करेंगे, तभी उनके निकट आ जाएंगे। वे तो सदा उपलब्ध हैं, जब भी तुम प्रेम करोगे, तुम्हारी आख खुल जाती है।
🚩🙏Զเधॆ Զเधॆ



Meera’s path was of love, but there was a difference between Krishna and Meera for five thousand years. Then how could this love become?

There is no difference of time nor place for love. Prem is the only alchemy, which erases time and place.

So that you do not love you, they are sitting with you, touches the body from the body, even then you are on a distance of thousands of miles. And the one who is your love is sitting on the moon and stars, even if you are always sitting with you.

Prem is the only life experience where both time and space, time and place are wasted.

Prem is the only experience that does not trust in the distance of the place and does not trust in the distance of time, which erases both.

In the definition of God, it is said that he is beyond time and place, timeless. Love is God-this is the reason. Because there is only love in human experience which is timeless and located. Only God can sit with it.

There is no difference that Krishna was five thousand years ago. The lover erases intervals. Depends on the intensity of love.

Krishna was contemporary for Meera. No one else appeared, Meera used to be seen. Do not understand anyone else, Meera was dancing in front of him. Meera was dancing on her sentiment. His gesture was clear to Meera.

We will find it a little complicated, because our trust is in the body. The body was not present.

Krishna himself has said that those who love me and who will understand my point, how much time passes, I will be available to them. And those who did not love, they were not available even if they kept sitting in front.

The body is surrounded by time and region. But the consciousness within you, the time and the field have no connection with it. He is outside. He has encroached. He is the past of both.

The Krishna whom Meera was in love was not Krishna Krishna. That body had gone five thousand years ago. She has been found in dust. Therefore, experts say that Meera’s love is bigger than Radha’s love. Should also be.

If Radha was happy to find Krishna in front, then it was not a big deal. But Meera found it even after five thousand years, it was a big thing.

The gopis who found Krishna in the presence and loved and loved, they are easily swept towards them, that festive personality is barely on the earth-anyone would fall into love. But Krishna left Gokul and went to Dwarka, so the gopis started crying, started crying. Even the distance between Gokul and Dwarka could not complete the love. That distance was not very big. There was a distance of the place, there was no minimum distance of time.

Meera also had a distance of place, there was also a distance of time; But she violated both of them, she crossed both.

Meera is unmatched according to love. One moment he did not suspect, for a moment he did not doubt, for a moment he did not behave such that Krishna should not know, or not. Such faith, such exclusive reverence: Then there is no distance of time. There is no distance.

The soul is always. Those who have seen the window of love, they always get the soul. Which have been available to nectar- Whenever Krishna loves him, only then you will come close to him. They are always available, whenever you love, your eyes opens. 🚩 զเ զเ զเ զเ զเ զเ զเ

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *