शिव और शक्ति के अर्धनारीश्वर स्वरूप की महिमा

क्या हैं शिव और शक्ति के अर्धनारीश्वर स्वरूप की महिमा और क्या महत्व है -” प्रार्थना और प्रतीक्षा” का?PART-01
कौन है परब्रह्म ?

1 हिन्दू शास्त्रों  के अनुसार ईश्वर एक है…उस परमतत्व को हम ब्रह्म, परात्पर शिव या परब्रह्म कहते है।इस सृष्टि को चलाने के के लिए दो वस्तुएँ जरूरी है,एक आधार और दूसरी शक्ति या प्रकृति, शिव आधार है और शक्ति वो ऊर्जा है जो इस  संसार को चलाती है… अलग अलग प्रकृति के स्वरूप से ।

2-शिव-शक्ति का संयोग ही परमात्मा (परब्रह्म) है।जब मनुष्य ईश्वर की और मुड़ता है और अपनी चेतना का स्तर ऊपर उठाता जाता है तब वो बाहर की दुनिया की सारी विविधता को अपने अंदर समाता जाता है, और वो एकत्व या अद्वैत की और बढ़ता जाता है।

3-सत्-चित् और आनन्द–ईश्वर के तीन रूप हैं। इनमें सत्स्वरूप उनका मातृस्वरूप है, चित्स्वरूप उनका पितृस्वरूप है और उनके आनन्दस्वरूप के दर्शन अर्धनारीश्वररूप में ही होते हैं, जब शिव और शक्ति दोनों मिलकर पूर्णतया एक हो जाते हैं। सृष्टि के समय परम पुरुष अपने ही वामांग से प्रकृति को निकालकर उसमें समस्त सृष्टि की उत्पत्ति करते हैं। शिव गृहस्थों के ईश्वर और विवाहित दम्पत्तियों के उपास्य देव हैं क्योंकि अर्धनारीश्वर शिव स्त्री और पुरुष की पूर्ण एकता की अभिव्यक्ति हैं।

4-संसार की सारी विषमताओं से घिरे रहने पर भी अपने मन को शान्त व स्थिर बनाये रखना ही योग है। भगवान शिव अपने पारिवारिक सम्बन्धों से हमें इसी योग की शिक्षा देते हैं। अपनी धर्मपत्नी के साथ पूर्ण एकात्मकता अनुभव कर, उसकी आत्मा में आत्मा मिलाकर ही मनुष्य आनन्दरूप शिव को प्राप्त कर सकता है।

5-भगवान शिव कहते है ”जहाँ ना अमृत, ना विष। ना सुख, ना दुःख। ना स्वर्ग, ना नर्क। वहीँ परम आनंद है। उसी परम आनंद तक की यात्रा है तुम्हारी। यह यात्रा आनंद के सानिध्य की है। यह यात्रा सानिध्य के आनंद की है। इस यात्रा में; मैं प्रतिपल तुम्हारे साथ हूँ। मुझे ढूंढो मत, केवल पहचानो। तुम ही, मैं हूँ और मैं ही तुम। हर आरम्भ का मैं ही अंत हूँ और हर अंत का मैं ही आरम्भ हूँ।”

क्या अर्थ है ”शिव’’ मंत्र का?-

1-जीवन की बहुत गहन समझ के साथ हम उस ध्वनि या शब्द तक पहुंचे हैं, जिसे हम ‘शिव’ कहते हैं। इसका मानवीकरण / कहानी सिर्फ आपको इसके कई आयामों के बारे में समझाने के लिए है।इस ध्वनि में इतनी शक्ति है कि इसका… आपके ऊपर असाधारण असर हो सकता है।

2-यदि आपमें किसी चीज को ग्रहण करने की अच्छी क्षमता है, तो ये समझिए कि यह ध्वनि- शिव, आपके लिए एक विस्फोटक की तरह काम कर सकती है, सिर्फ एक उच्चारण आपके भीतर बहुत शक्तिशाली तरीके से विस्फोट कर सकता है।यह एक विज्ञान है जिसे हमने अपने भीतर एक बहुत गहन अनुभव से समझा है ..बहुत गहराई से उसे देखा है।

3 ‘शि-व’ मंत्र में एक अंश उसे ऊर्जा देता है और दूसरा उसे संतुलित या नियंत्रित करता है। दिशाहीन ऊर्जा का कोई लाभ नहीं है, वह विनाशकारी हो सकती है। इसलिए जब हम ‘शिव’ कहते हैं, तो हम ऊर्जा को एक खास तरीके से, एक खास दिशा में ले जाने की बात करते हैं।

4-शिव में ‘शि’ ध्वनि का अर्थ मूल रूप से शक्ति या ऊर्जा होता है। भारतीय जीवन शैली में, हमने हमेशा से स्त्री गुण को शक्ति के रूप में देखा है। मजेदार बात यह है कि अंग्रेजी में भी स्त्री के लिए ‘शी’(she) शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है। शि का मूल अर्थ शक्ति या ऊर्जा है। लेकिन यदि आप सिर्फ “शि” का बहुत अधिक जाप करेंगे, तो वह आपको असंतुलित कर देगा। इसलिए इस मंत्र को मंद करने और संतुलन बनाए रखने के लिए उसमें “व” जोड़ा गया। “व” “वाम” से लिया गया है, जिसका अर्थ है प्रवीणता।

5-जब आप ‘शिव’ कहते हैं, तो इसका धर्म से कोई संबंध नहीं है। आज की दुनिया धर्म के आधार पर बंटी हुई है। इसके कारण आप जो कुछ भी बोलते हैं, उसे धर्म से जोड़ा जाता है। मगर यह धर्म नहीं, आंतरिक विकास का विज्ञान है। इसका मतलब ”परे जाना और मुक्ति पाना है”, चाहे आप कोई भी हों। अगर आप कोशिश करने को तैयार हैं, तो आपके माता-पिता …जो भी थे या आप जिन सीमाओं के साथ पैदा हुए या जिन सीमाओं को अपना लिया, उन सब के परे आप जा सकते हैं।

6-भौतिक प्रकृति के नियमों को तोड़ना ही तो आध्यात्मिक प्रक्रिया है। इस अर्थ में हम सभी नियमों को तोड़ने वाले लोग हैं, और शिव नियमों को तोड़ने में सर्वश्रेष्ठ  हैं, वे परम विध्‍वंसक हैं। आप शिव की पूजा नहीं कर सकते, पर भौतिक नियमों को तोड़कर उस असीम स्‍वरूप को जान सकते हैं, जो शिव हैं।

पुरुष और प्रकृति की समानता से होता है संसार में संतुलन;-

1-शिव इस  सृष्टि का परम सत्य हैं और शिव ही सुंदर हैं।शिव मृत्युंजय’ हैं, तो शक्ति माता भुवनेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी,काली, बगला, तारा हैं।

हर जीवात्मा के शरीर के आधार चक्र में शक्ति स्थापित हैं तो सिर के ऊपर सहस्रार में शिव बैठे हैं। परंतु वे नीचे नहीं उतरते, स्वयं शक्ति ही सारे चक्रों

का भेदन कर उनसे जा मिलती है।शिव शक्ति का प्रेम ही ऐसा है कि ये एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते।शिव त्रिकोण ऊर्ध्वमुख है,वहीं

शक्ति त्रिकोण अधोमुख है। शिव शक्ति की लीला तो परम आनंद प्रदान करती है।

2 पुरुष और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित होने से ही सृष्टि सुचारु रूप से चल पाती है। शिव और शक्ति के प्रतीक शिवलिंग का यही अर्थ है। यहां शिव पुरुष के प्रतीक हैं, और शक्‍ति स्‍वरुप देवी पार्वती प्रकृति की। शिवलिंग के रूप में भगवान शिव बताते हैं कि पुरुष और प्रकृति के बीच यदि संतुलन न हो, तो सृष्टि का कोई भी कार्य भलीभांति संपन्न नहीं हो सकता है। जब शिव अपना भिक्षु रूप, तो शक्ति अपना भैरवी रूप त्याग कर समान्‍य घरेलू रूप धारण करती हैं, तब वे ललिता, और शिव-शंकर बन जाते हैं। इस संबंध में न कोई विजेता है और न कोई विजित है, दोनों का ही एक-दूसरे पर संपूर्ण अधिकार है, जिसे प्रेम कहते हैं।

4 माता पार्वती साधना के माध्यम से शिव के हृदय में करुणा और समभाव जगाना चाहती हैं।  उनकी साधना अन्य तपस्वियों की तपस्या से भिन्न है। सुर-असुर और ऋषि ईश्वर की प्राप्ति और अपनी इच्छापूर्ति के लिए तपस्या करते हैं।माता पार्वती किसी भी इच्छा या वरदान को परे रखकर ध्यान लगाती हैं। वे अपने व्यक्तिगत सुख के लिए नहीं, बल्कि संसार के लाभ के लिए तपस्या करती हैं।

5 शिव पुराण के अनुसार, जब माता पार्वती शिव को पाने के लिए साधना करती हैं, तो शिव उन्हें ध्यान से देखते हैं। वे इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि सती ही पार्वती हैं। वे सोचते हैं कि यदि वे अपनी आंखे बंद कर लेंगे, तो वह काली में बदल जाएंगी और उनका रूप भयंकर हो जाएगा। अगर वे आंखें खोले रहेंगे, तो वह सुंदर और सुरूप गौरी बनी रहेंगी। इसके आधार पर वे यह बताना चाहते हैं कि अगर प्रकृति को ज्ञान की दृष्टि से न देखा जाए, तो वह डरावनी हो जाती है। यदि ज्ञान के साथ देखा जाए तो वह सजग और सुंदर प्रतीत होती है। वहीं माता पार्वती शिव को अपना दर्पण दिखाती हैं, जिसमें वे अपना शंकर (शांत) रूप देख पाते हैं।

क्या हैं शिव शक्ति रहस्य – शिवम ?-

1 शिव शक्ति जब कृपा करते हैं, जीव सभी पाशों से मुक्त होकर सभी धर्मों, सभी रहस्यों को देख व समझ लेता है। कहीं विरोध नहीं, किसी का अपमान नहीं, कोई धर्म छोटा नहीं, सभी देव-देवी पूजनीय हैं।निराकार ब्रह्म जब साकार रूप धारण करता है, जब वह महाशून्य से प्रकट होकर सगुण रूप धारण करता है, तो शिव कहलाता है और उसकी शक्ति मां भगवती ही मूल आदि शक्ति के नाम से विख्यात है। जीव कई पाशों में बंधा है, वह आत्मदर्शन की चाह रखता है, आत्मा-परमात्मा के दर्शन की चाह रखता है, शिव और शक्ति साकार रूप धारण कर जीव का कल्याण करते हैं, उसकी अभिलाषा पूरी करते हैं।

2- मातृसत्ता की कृपा के बिना यह सृष्टि नहीं बन सकती, इसलिए संसार में जहां ‘म’ है वहीं पूर्णता है। राम में ‘म’, श्याम में ‘म’, प्रेम में ‘म’, आत्मा-परमात्मा में ‘म’, परंतु परमात्मा में दो म’ शिव शक्ति की एकता का बोध कराते हैं। भगवती के किसी भी बीजाक्षर में ‘म’ का उच्चारण बिंदु के बदले करने से विशेष मंत्र चैतन्य होता है। यह सृष्टि काल आधारित है इसलिए शिव महाकाल प्रथम और आद्या महाकाली प्रथमा ही मूल शक्ति हैं। शिव के अनेक रूप हैं जो महाकल्याणकारी हैं। वहीं आद्या शक्ति भी नाना रूपों में लीला करती हैं। 

3 शिव परम तत्व हैं परंतु उन्हें भी शक्ति प्रदान करने वाली, साथ रहने वाली आदि जगदंबा ही परब्रह्म परमेश्‍वरी हैं। शिव गुरु हैं, परमात्मा हैं। बिना इनकी कृपा के शक्ति को कौन जानेगा? जब जीवात्मा में शिव तत्व का प्रवेश होता है तभी जीव शक्ति को समझ पाता है। वेद, पुराण, तंत्र, शास्त्र आदि को पढ़कर अध्यात्म को नहीं समझा जा सकता है। इससे ज्ञान का विकास होगा, समझने की लालसा जगेगी, जानने की, देखने की तड़प पैदा होगी परंतु यह तो साधना है,जब शिव कृपा करेंगे तभी सही रास्ता मिलेगा। वैसे शिव शक्ति के पूर्ण रहस्य को जीव कभी नहीं जान सकता, वे बुद्धि, दृष्टि, ज्ञान से भी परे हैं।

4-परमात्मा का पवित्र प्रणव बीज ऐं है। वहीं शक्ति का प्रणव ह्रीं है। शिव शक्ति के रहस्य की एक छोटी अनुभूति शिव का बीजाक्षर ह्रां, ह्रीं हैं। वहीं शक्ति के बीजाक्षर ह्रीं, क्रीं, श्रीं, ऐं, क्लीं आदि हैं। परंतु शिव ह्रां में राम ह्रीं में हरी (विष्णु) क्लीं में काली कृष्ण, श्रीं में लक्ष्मी, ऐं में गुरु और सरस्वती यही तो परम रहस्य है शिव शक्ति का। शिव का अपमान शक्ति सह नहीं पाईं, तो दक्ष यज्ञ मृत्यु यज्ञ बन गया। वहीं शक्ति का वियोग शिव सह नहीं पाए और शव लेकर विलाप करते हुए भटकने लगे। सृष्टि का नाश होने के भय से विष्णु को आना पड़ा। शिव शक्ति का प्रेम ही ऐसा है कि ये एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते। 

5 शक्ति शिव से मिलकर शांत होती है;-

1 महाकाल महाकाली के नीचे लेटे हैं, शिव के लेटने का मूल कारण शक्ति के उग्र रूप से सृष्टि को बचाना है, वहीं कालिका के सौम्य रूप से सृजन कराना है। शिव को नीचे देख काली की उग्रता समाप्त हो गई। जो शिव के भक्त हैं उन्हें शक्ति को भी प्रसन्न करना पड़ेगा और जो शक्ति के उपासक हैं, उन्हें भी शिव को पूजना पड़ेगा- यही तो आखिरी सत्य है।

2उपासना दक्षिण तथा वाम दोनों पद्धतियों से की जाती है। तंत्र शास्त्र कहता है कि वाम मार्ग योगियों के लिए भी कठिन है। यदि गुरु योग्य, तपस्वी व सच्चा नहीं हो, तो वाचाल, मांसाहारी, शराबी बन साधक भटक जाएगा। अतः दक्षिण मार्ग को अपनाना उचित है।सभी शिव या शक्ति रूपों की पूजन पद्धतियां, यंत्र मंत्र अलग-अलग हैं। वे साधक के कर्मानुसार फल देते हैं। शिव शक्ति कलातीत, शब्द ज्ञान से परे हैं।

6 शिव अर्धनारीश्‍वर;-

शिव के अर्धनारीश्‍वर रूप में शक्ति उनके वाम भाग में विराजमान हैं, वहीं हरिहर रूप में वाम भाग में विष्णु विराजमान हैं। हर पुरुष में स्त्री छुपी होती है। उसी तरह हर स्त्री में पुरुष छुपा होता है। शक्ति भिन्न-भिन्न रूप धारण कर सृष्टि का संचालन करती है। शक्ति को हर जीव संभाल नहीं पाता परंतु शिव प्रेम हैं, परमात्मा हैं, सब कुछ हैं, इसी कारण शिव पिता व शक्ति माता हैं।

2 दोनों के प्रति प्रेम ही उच्च स्थिति प्राप्त कराता है। जीवन में शिव तत्व का विकास हो, उनका नियम, उनका गुण आ जाए, तो शक्ति स्वयं शिव से मिलन करती हैं- यही तो रहस्य है कुण्डलिनी शक्ति का। साधक जब निष्ठा पूर्वक ध्यान, योग, जप करता है, तो कुंडलिनी सारे चक्र को भेदकर शिव से मिलन कर ही लेती है। शिव और शक्ति के अनेक रूप धारण करने का यही रहस्य है। व्यक्ति को शिव और शक्ति की उपासना का ज्ञान गुरु के मार्ग दर्शन से प्राप्त होता है।

7 मिलन रहस्य;-

1 शिव त्रिकोण ऊर्ध्वमुख है, वहीं शक्ति त्रिकोण अधोमुख है। शिव शक्ति की लीला तो परम आनंद प्रदान करती है। काली के नीचे शिव, तारा के माथे पर शिव, बगला के आगे शिव। वियोग में शक्ति आंसू बहाती हैं, वहीं सीता शोक में विलाप कर रही हैं, वहीं पार्वती घोर तप कर रही हैं, राम रो रहे हैं, श्याम भी रो रहे हैं और सती के लिए शिव भी रो रहे हैं। भक्त भी रोते हैं, साधु भी रोते हैं, पापी भी रोते हैं अपनी बर्बादी पर।

2 माता-पिता भी रोते हैं संतान के लिए, संतान भी रोती है, सभी रोते हैं। परंतु जो शिव शक्ति के लिए रोता है, वही इस जीवन में कुछ पा सकता है। शिव सहस्रार में मूल शक्ति के लिए रोता है तभी तो शक्ति दौड़कर भागी-भागी जीव के लिए शिव के पास पहुंच जाती हैं। नकली आंसू से कुछ नहीं होगा, शिव ही भाव देंगे, आंसू देंगे, शरण देंगे। तभी कुछ हो पाएगा। शिव शीघ्र सभी कुछ प्रदान करते हैं।

8 शिव लेते हैं हमारा विष;-

1 शिव पिता हैं, गुरु हैं, परमात्मा हैं। शिव सिर्फ अमतृ देते हैं, लेते हैं हमारा विष, हमारे पाप, हमारे ताप। तभी तो हम शुद्ध, बुद्ध होकर परम पद को प्राप्त करते हैं, और शक्ति तो सब के पीछे, सबके कल्याण हेतु तत्पर रहती हैं। वह सबकी स्वामिनी हैं और जो शक्ति हैं वही शिव हैं और जो शिव हैं वही शक्ति हैं। दोनों में कोई भेद नहीं है। इन दोनों के परम लाड़ले हैं गणेश और कार्तिकेय।

2 अपनी इच्छा से संसार की सृष्टि के लिए उद्यत हुए महेश्वर का जो प्रथम परिस्पंद है, उसे शिवतत्व कहते हैं। यही इच्छाशक्ति तत्व है, क्योंकि संपूर्ण कृत्यों में इसी का अनुवर्तन होता है। ज्ञान और क्रिया, इन दो शक्तियों में जब ज्ञान का आधिक्य हो, तब उसे सदाशिवतत्व समझना चाहिए, जब क्रियाशक्ति का उद्रेक हो तब उसे महेश्वर तत्व जानना चाहिए तथा जब ज्ञान और क्रिया दोनों शक्तियां समान हों तब वहां शुद्ध विद्यात्मक तत्व समझना चाहए।

3 जब शिव अपने रूप को माया से निग्रहीत करके संपूर्ण पदार्थों को ग्रहण करने लगता है,

तब उसका नाम पुरुष होता है।शक्ति को जाग्रत करें, शिव भाव में मिलन करा दें। यही शिव

और शक्ति साधना का स्वरूप हैं।अगर आप भौतिकता से थोड़ा आगे जाएं, तो सब कुछ शून्य हो जाता है। शून्य का अर्थ है पूर्ण खालीपन, एक ऐसी स्थिति जहां भौतिक कुछ भी नहीं है। जहां भौतिक कुछ है ही नहीं, वहां आपकी ज्ञानेंद्रियां भी बेकाम की हो जाती हैं। अगर आप शून्य से परे जाएं, तो आपको जो मिलेगा, उसे हम शिव के रूप में जानते हैं।

4 शिव का अर्थ है, जो नहीं है। जो नहीं है, उस तक अगर पहुंच पाएंगे, तो आप देखेंगे कि इसकी प्रकृति भौतिक नहीं है। इसका मतलब है इसका अस्तित्व नहीं है, पर यह धुंधला है, अपारदर्शी है। ऐसा कैसे हो सकता है? यह आपके तार्किक दिमाग के दायरे में नहीं है। आधुनिक विज्ञान मानता है कि इस पूरी रचना को इंसान के तर्कों पर खरा उतरना होगा, लेकिन जीवन को देखने का यह बेहद सीमित तरीका है। संपूर्ण सृष्टि मानव बुद्धि के तर्कों पर कभी खरी नहीं उतरेगी।

5 आपका दिमाग इस सृष्टि में फिट हो सकता है, यह सृष्टि आपके दिमाग में कभी फिट नहीं हो सकती। तर्क इस अस्तित्व के केवल उन पहलुओं का विश्लेषण कर सकते हैं, जो भौतिक हैं। एक बार अगर आपने भौतिक पहलुओं को पार कर लिया, तो आपके तर्क पूरी तरह से उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर होंगे।

6 जिस चीज को साबित करने के लिए वैज्ञानिकों ने खरबों डॉलर के यंत्र बनाए, उसी चीज को आपके भीतर आपके अपने अनुभवों में साबित किया जा सकता है, बशर्ते आप इस जीवन की गहराई में उतरने को इच्छुक हों। अगर आप गहराई से देखें तो आप पाएंगे कि इस ब्रह्मांड की हर चीज के बारे में अनुमान के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया है। यहां तक कि विज्ञान भी अनुमान के आधार पर ही निष्कर्ष निकाल रहा है।

7 भौतिक से परे होने के कारण शून्य तत्व को सीधे तौर पर दर्शाया नहीं जा सकता। यही कारण है कि योगिक विज्ञान ने हमेशा कहानियों के माध्यम से इसकी ओर इंगित किया है। शिव और शक्ति का मेल, या आभूषणों और अलंकारों से सजा शिव का रूप… इसी शून्य की ओर संकेत करते हैं। 

9 शिव और शक्ति की क्रीड़ा;-

1 योगिक विज्ञान में भगवान शिव को रूद्र कहा जाता है। रूद्र का अर्थ है वह जो रौद्र या भयंकर रूप में हो। शिव को सृष्टि -कर्ता भी कहा जाता है।शिव के इन्हीं दोनों पक्षों के मेल को

ही विज्ञान बिग-बैंग का नाम दे रहा है।आजकल वैज्ञानिक कह रहे हैं कि हर चीज डार्क मैटर से आती है साथ ही उन्होंने डार्क एनर्जी के बारे में भी बात करना शुरू कर दिया है। योग में हमारे पास दोनों मौजूद हैं – डार्क मैटर भी और डार्क एनर्जी भी। यहां शिव को काला माना गया है यानी डार्क मैटर और शक्ति का प्रथम रूप या डार्क एनर्जी को काली कहा जाता है।

2 वैज्ञानिको को लगता था कि डार्क मैटर और डार्क एनर्जी ये चीजें अलग-अलग हैं।अब वैज्ञानिक कहते हैं  कि डार्क मैटर और डार्क एनर्जी के बीच एक तरह का लिंक है …कि वे

एक दूसरे से जुड़ी हैं।योग सृष्टि को भीतर से समझाता है। यह एक तार्किक संस्कृति है।

इसकी शब्दावली की  अपनी एक खास पहचान है, क्योंकि यह एक ऐसे पहलू के बारे में बात कर रही है जो हमारी तार्किक समझ के दायरे में नहीं है। लेकिन इसे तार्किक ढंग से  समझना ज्यादा अच्छा है। तो कहानी कुछ इस तरह से है …शिव सो रहे हैं। जब हम यहां शिव कहते हैं तो हम किसी व्यक्ति या उस योगी के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, यहां शि-व का मतलब है “वह जो है ही नहीं”। जो है ही नहीं, वह सिर्फ सो सकता है। इसलिए शिव को हमेशा ही डार्क बताया गया है।

3-शिव सो रहे हैं और शक्ति उन्हें देखने आती हैं। वह उन्हें जगाने आई हैं क्योंकि वह उनके साथ नृत्य करना चाहती हैं, उनके साथ खेलना चाहती हैं और उन्हें रिझाना चाहती हैं। शुरू में वह नहीं जागते, लेकिन थोड़ी देर में उठ जाते हैं। मान लीजिए कि कोई गहरी नींद में है और आप उसे उठाते हैं तो उसे थोड़ा गुस्सा तो आएगा ही, बेशक उठाने वाला कितना ही सुंदर क्यों न हो। अत: शिव भी गुस्से में गरजे और तेजी से उठकर खड़े हो गए। उनके ऐसा करने के कारण ही उनका पहला रूप और पहला नाम ‘रुद्र’ पड़ गया। रुद्र शब्द का अर्थ होता है – दहाडऩे वाला, गरजने वाला।

4एक वैज्ञानिक से बिग बैंग के धमाकों के बारे में पूछा –” क्या केवल एक ही धमाका था या यह लगातार होने वाली प्रक्रिया थी”?वह कुछ सोचकर बोला..”यह एक धमाका नहीं हो सकता, यह धमाका एक पल से ज्यादा लंबा चला होगा”।अगर कई धमाकें हों, तो वह एक गर्जना जैसी होगी।अगर धमाकों की एक श्रृंखला बन जाए तो वह ऐसे ही होगा, जैसे किसी इंजन की आवाज हो। यह एक गर्जना जैसा  ही है …जैसे कि शिव हुंकार भरकर खड़े हो गए हों।

क्या महत्व है -” प्रार्थना और प्रतीक्षा” का?-

1शिव-सूत्र का प्रारंभ  ”ॐ स्वप्रकाश आनंदस्वरूप भगवान शिव को

नमन” से  होता है। वास्तव में,जीवन-सत्य की खोज दो मार्गों से हो सकती है। एक पुरुष का मार्ग है-आक्रमण का, हिंसा का, छीन-झपट का,

प्रतिक्रमण का।विज्ञान  पुरुष का मार्ग है; विज्ञान आक्रमण है। धर्म स्त्री 

का मार्ग है; धर्म नमन है।इसलिए  सभी शास्त्र परमात्मा को नमस्कार से शुरू होते हैं। वह नमस्कार   केवल एक परंपरा और रीति नहीं है। वह नमस्कार इंगित है कि.. मार्ग समर्पण का है, और जो विनम्र हैं, केवल वे ही उपलब्ध हो सकेंगे।

2 और, जो आक्रामक है; अहंकार से भरे हैं; जो सत्य को भी छीन-झपट

कर पाना चाहते हैं; जो सत्य के भी मालिक होने की आकांक्षा रखते हैं; जो परमात्मा के द्वार पर एक सैनिक की भाँति पहुँचे हैं-विजय करने, वे हार जाएँगे। वे क्षुद्र को भला छीन-झपट लें, विराट उनका न हो सकेगा।  

इसलिए विज्ञान व्यर्थ को खोज लेता है, सार्थक चूक जाता है। मिट्टी, पत्थर, पदार्थ के संबंध में जानकारी मिल जाती है, लेकिन आत्मा और परमात्मा की जानकारी छूट जाती है।

3 जो लोग परमात्मा की  तरफ,आक्रमक की तरह जाते हैं ;वे परमात्मा

के शरीर पर भला कब्जा कर लें अथार्त प्रकृति पर, जो दिखाई पड़ता है.. जो दृश्य है-उसकी चीर-फाड़ कर, विश्लेषण करके, उसके कुछ राज खोल लें, लेकिन उनकी खोज वैसी ही क्षुद्र होगी, जैसे किसी पुरुष ने किसी स्त्री से जबरदस्ती विवाह किया हो ..स्त्री का शरीर तो उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन वह उपलब्धि दो कौड़ी की है; क्योंकि उसकी आत्मा को वह छू भी न पायेगा और अगर उसकी आत्मा को न छूआ, तो उसके भीतर प्रेम की जो संभावना थी-वह जो प्रेम बीज छिपा था -वह कभी अँकुरित न होगा। उसकी प्रेम की वर्षा उसे न मिल सकेगी।

4 विज्ञान प्रकृति पर हमला है; जैसे कि प्रकृति कोई शत्रु हो; जैसे कि उसे जीतना है, पराजित करना है। इसलिए विज्ञान तोड़-फोड़ में भरोसा करता है-विश्लेषण ‘तोड़-फोड़ ‘है।अगर वैज्ञानिक से पूछो कि फूल सुंदर है,

तो तोड़ेगा फूल को, काटेगा, जाँच-पड़ताल करेगा; लेकिन उसे पता नहीं है कि तोड़ने में ही सौन्दर्य खो जाता है। सौन्दर्य तो पूरे में था। खंड-खंड में सौंदर्य न मिलेगा। हाँ, रासायनिक तत्त्व मिल जाएगा।

5 तुम बोतलों में अलग-अलग फूल से खंड़ों को इकट्ठा करके लेबल लगा दोगे। तुम कहोगे-ये कैमिकल्स हैं, ये पदार्थ हैं, इनसे मिलकर फूल बना था। लेकिन तुम एक भी ऐसी बोतल न भर पाओगे, जिसमें तुम कह सको कि यह सौंदर्य है, जो फूल में भरा था। सौन्दर्य तिरोहित हो जाएगा। अगर तुमने फूल पर आक्रमण किया तो फूल की आत्मा तुम्हें न मिलेगी, शरीर ही मिलेगा।

6 विज्ञान इसीलिए आत्मा में भरोसा नहीं करता। भरोसा करे भी कैसे ?

इतनी चेष्टा के बाद भी आत्मा की कोई झलक नहीं मिलती। झलक नहीं मिलेगी ..  इसलिए नहीं कि आत्मा नहीं है, बल्कि तुमने जो ढंग चुना है, वह आत्मा को पाने का ढंग नहीं है। तुम जिस द्वार से प्रवेश किए हो, वह क्षुद्र को पाने का ढंग है। ‘आक्रमण से’, जो बहुमूल्य है, वह नहीं मिल सकता।

7 जीवन का रहस्य तुम्हें मिल सकेगा, अगर नमन के द्वार से तुम गए। अगर तुम झुके, तुमने प्रार्थना की, तो तुम प्रेम के केन्द्र तक पहुँच पाओगे। उसके पास अति प्रेमपूर्ण, अति विनम्र, प्रार्थना से भरा हृदय चाहिए। और वहाँ ‘जल्दी’ नहीं है। तुमने जल्दी की, कि तुम चूके। वहाँ बड़ा धैर्य चाहिए। तुम्हारी जल्दी और उसका हृदय बंद हो जाएगा। क्योंकि जल्दी भी आक्रमण की खबर है।

8 इसलिए जो परमात्मा को खोजने चलते हैं, उनके जीवन का ढंग दो शब्दों में समाया हुआ है- ”प्रार्थना और प्रतीक्षा”। प्रार्थना से शास्त्र शुरू होते हैं और प्रतीक्षा पर पूरे होते हैं।इसलिए प्रार्थना से खोज शुरू होती है।इस नमन को बहुत गहरे उतर जाने दें। क्योंकि अगर द्वार ही चूक गया तो…



What are the glory of Shiva and Shakti’s Ardhanarishwar form and what is the importance -“Prayer and Wait”? Part -01 Who is Parabrahm?

1 According to Hindu scriptures, God is one … We call that divine, Paratpar Shiva or Parabrahm. To run this creation, two things are necessary, one basis and another is power or nature, Shiva is the basis and power is the energy that runs this world… by the form of different nature.

2-The coincidence of Shiva-Shakti is God (Parabrahma). When a man turns to God and raises the level of his consciousness, then he absorbs all the diversity of the world outside, and he increases further by unity or monothe.

3-There are three forms of Sat-Chit and Ananda-God. These are the Satswaroop, their mother-form, Chitsvarupa, their Pitrisvaroopa and the philosophy of their blissful form is in the form of half-woman, when both Shiva and Shakti become completely one. At the time of creation, the Supreme Personality of Godhead emerges nature from his own left hand and creates all creation in it. Shiva is the worshiper of God and married couple of God because of the exclusion of the full unity of Shiva, female and male.

4-It is yoga to keep your mind calm and stable even after being surrounded by all the inequalities of a world. Lord Shiva teaches us this yoga through his family relations. Man can attain Shiva in the form of joyful by experiencing complete unity with his wife, by mixing a soul in his soul.

5-Lord Shiva says “Where nectar, nor poison.” Neither happiness, nor sorrow. Neither heaven, nor hell. There is ultimate bliss. Your journey is up to the same ultimate bliss. This journey is of Anand’s company. This journey is of the pleasure of the sake of the secret. In this journey; I am with you every moment. Do not find me, just recognize. You are the only one and I am you. I am the end of every beginning and I am the beginning of every end.

What does “Shiva” mean?-

1-With a very deep understanding of life, we have reached the sound or word that we call ‘Shiva’. Its humanization / story is just to explain to you about its many dimensions. This sound has so much power that it can have an extraordinary effect on you.

2- If you have a good ability to receive something, then understand that this sound- Shiva, can act like an explosive for you, only one pronunciation can explode in a very powerful way within you. This is a science that we have understood in a very deep experience within us .. We have seen it very deeply.

3 In the mantra ‘Shi-Va’, one part gives him energy and the other balances or controls him. There is no benefit of directionless energy, it can be destructive. So when we say ‘Shiva’, we talk about taking energy in a special way, in a particular direction.

4-Shiva in Shiva is basically power or energy. In Indian lifestyle, we have always seen feminine qualities as power. The funny thing is that even in English, the word ‘She’ (She) is used for women. The basic meaning of Shi is power or energy. But if you only chant “Shi” too much, it will make you unbalance. Therefore, to slow down this mantra and maintain balance, “V” was added to it. “And” is taken from “Left”, which means proficiency.

5-When you say ‘Shiva’, it has no relation with religion. Today’s world is divided on the basis of religion. Because of this, whatever you speak, it is associated with religion. But this is not religion, but the science of internal development. This means “go beyond and get liberation”, no matter what you are. If you are willing to try, then your parents… whatever you were or the boundaries you have been born or the boundaries you have adopted, you can go beyond them.

6-Breaking the laws of physical nature is a spiritual process. In this sense, we are the people who break all the rules, and Shiva is the best in breaking the rules, they are the ultimate demolish. You cannot worship Shiva, but by breaking the physical rules, you can know the immense form that is Shiva.

The equality of man and nature is balance in the world;-

1-Shiva is the ultimate truth of this creation and Shiva is beautiful. Shiva Mrityunjaya is’, then Shakti Mata is Bhuvaneshwari, Tripura Sundari, Kali, Bagla, Tara.

Shakti is established in the base cycle of the body of every person, then Shiva is sitting in Sahasrara above the head. But they do not come down, all the chakras themselves

The love of Shiva Shakti is such that they cannot live without each other. Shiva triangle is vertical, while there

Shakti triangle is downward. The Leela of Shiva Shakti provides ultimate bliss.

2 It is only after the harmony between man and nature is able to run smoothly. This is the meaning of Shivling, a symbol of Shiva and Shakti. Here Shiva is a symbol of man, and Shakti Swarupa Devi Parvati is the nature of nature. In the form of Shivling, Lord Shiva says that if there is no balance between man and nature, then no work of creation can be done well. When Shiva takes his monk form, Shakti renounces his Bhairavi form and takes a normal home form, then he becomes Lalita, and Shiva-Shankar. In this regard, there is no winner and no one is conquered, both have full authority over each other, which is called love.

4 Mata Parvati wants to awaken compassion and equality in Shiva’s heart through Sadhana. His practice is different from the penance of other ascetics. Sur-Asura and sage do penance for the attainment of God and their wish. Mother Parvati focuses by keeping any desire or boon beyond. They do penance not for their personal happiness, but for the benefit of the world.

5 According to the Shiva Purana, when Goddess Parvati practice to get Shiva, Shiva looks carefully to them. They come to the conclusion that Sati is Parvati. They think that if they close their eyes, they will turn into black and their form will be terrible. If they will open their eyes, then she will remain beautiful and Surup Gauri. Based on this, they want to tell that if nature is not seen from the point of view of knowledge, then it becomes scary. If seen with knowledge, it appears to be alert and beautiful. At the same time, Mata Parvati shows her mirror to Shiva, in which she can see her Shankar (calm) form.

What are Shiva Shakti Mystery – Shivam? –

1 When Shiva Shakti is blessed, the creature gets rid of all loops and looks at all religions, all mysteries. There is no opposition, no insult to anyone, no religion is small, all the gods and gods are revered. When Brahma takes the form of a real form, when he appears from the greatness and takes a virtuous form, then Shiva is called Shiva and his power is known as the original Adi Shakti. The creature is tied in many loops, he wants self-realization, wants to see the soul-God, Shiva and Shakti take the form of a real form, fulfill their desire.

2- This creation cannot be formed without the grace of motherhood, so there is perfection in the world where there is ‘M’. Rama in Rama, ‘M’ in Shyam, ‘M’ in Prem, ‘M’ in Soul-God, but in God, two in God, they make sense of unity of Shiva Shakti. In any of Bhagwati’s speech, ‘M’ is pronounced in lieu of the point in lieu of the point. This is based on the world, so Shiva Mahakal I and Adya Mahakali Prathama are the original power. There are many forms of Shiva which are great welfare. At the same time, Adya Shakti also performs Nana forms.

3 Shiva is the ultimate element, but Jagadamba, who also strengthens them, is the only one who is a Parabrahma God. Shiva is a Guru, God. Who will know the power without their grace? When the Shiva element enters the soul, only then the organism is able to understand the power. Spirituality cannot be understood by reading Vedas, Puranas, Tantra, Shastra etc. This will develop knowledge, desire to understand, will create yearning to know, it is a practice, but it is a practice, only when Shiva will be blessed, only then you will get the right path. By the way, creatures can never know the complete secret of Shiva Shakti, they are beyond intelligence, vision, knowledge.

4-The holy oṁkāra of the Supreme Self is the seed. The same is the oṁkāra of power Hrim. A small feeling of the secret of Shiva Shakti is the seed letter of Shiva, Hram, Hrim. The seeds of power are Hrim, Krim, Srim, Aim, Klim etc. But in Shiva Hram, Hari (Vishnu) Klin in Kali Krishna, Lakshmi in Srin, Guru in Aim and Saraswati is the supreme mystery of Shiva Shakti. If the insult power of Shiva is not able to get the sacrifice, the skilled sacrifice becomes death sacrifice. The separation of Shakti did not get Shiva co-coordinator and took the body and began to Bhataka while lamenting. Vishnu came to Vishnu for fear of destroying creation. The love of Shiva Shakti is so that they cannot remain without each other.

5 Shakti calms down with Shiva;–

1 Mahakal is lying under Mahakali, the root cause of Shiva’s lying is to save the universe in the fierce form of power, while Kalika is to create a gentle manner. Kali’s fierceness ended after seeing Shiva down. Those who are devotees of Shiva will also have to please Shakti and those who are worshipers of power will also have to worship Shiva- that is the last truth.

2 Worship is done from both south and left methods. Tantra Shastra says that the Left route is also difficult for yogis. If the Guru is not qualified, ascetic and true, then the seeker will wander by becoming a vibrant, non -vegetarian, drunkard. Therefore, it is appropriate to adopt the south route. All Shiva or Shakti forms are worshiped by the worship methods, Yantra mantras. They give fruits according to the work of the seeker. Shiva Shakti is beyond Kalatit, word knowledge.

6 Shiva Ardhanarishwar;-

Shakti in the form of Ardhanarishwar of Shiva is seated in his left part, while Vishnu is seated in the left part in Harihar form. A woman is hidden in every man. In the same way, a man is hidden in every woman. Shakti takes a different form and conducts the creation. Shakti is not able to handle every living being but Shiva is love, God is everything, that is why Shiva is father and Shakti mother.

2 Prem for both attains a high status. If Shiva is developed in life, if their rules, their qualities come, then Shakti reconances to Shiva itself- this is the mystery of Kundalini Shakti. When the seeker chants attention, yoga, chanting, then the Kundalini penetrates all the chakras and meets Shiva. This is the secret of taking many forms of Shiva and Shakti. The person receives knowledge of worship of Shiva and Shakti from the guidance of the Guru.

7 union secret;-

1 Shiva triangle is vertical, while the power triangle is downward. The Leela of Shiva Shakti provides ultimate bliss. Shiva under Kali, Shiva on Tara’s forehead, Shiva in front of Bagla. Shakti sheds tears in disconnection, while Sita is mourning in mourning, while Parvati is doing austerity, Ram is crying, Shyam is also crying and Shiva is crying for Sati. Devotees also cry, sages also cry, sinners also cry on their ruin.

2 parents also cry for children, children also cry, all cry. But the one who cries for Shiva Shakti can get something in this life. Shiva cries for the original power in Sahasrara, only then the Shakti runs away and reaches Shiva for the creature. Nothing will happen with fake tears, Shiva will give sense, give tears, give refuge. Only then something will happen. Shiva provides everything soon.

8 Shiva takes our poison;-

1 Shiva is a father, a guru, God. Shiva only gives immortality, takes our poison, our sins, our temperature. That is why we get pure, Buddha and attain the ultimate position, and power is ready for everyone’s welfare. He is the owner of everyone and the power he is, he is Shiva and the one who is Shiva is the power. There is no difference between the two. Ganesh and Karthikeya are the ultimate beloved of both of them.

2 With his desire, the first person of Maheshwar, who has been determined for the creation of the world, is called Shivattva. This is the willpower element, because this is followed in the entire acts. Knowledge and verb, when there is an excess of knowledge in these two powers, then it should be considered as goodness, when it is the origin of action, then he should know the Maheshwar element and when both knowledge and action are equal then they should understand the pure student elements there.

3 When Shiva starts to accept the entire substance by improving his form from Maya,

Then his name is male. Wake up the power, make it meet in Shiva Bhava. This is Shiva

And Shakti is a form of practice. If you go a little further than materiality, everything becomes zero. Zero means complete emptiness, a condition where there is nothing physical. Where there is nothing physical, your enthusiasts also become helpless. If you go beyond zero, then we know what you will get.

4 Shiva means which is not. If you are not able to reach it, then you will see that its nature is not physical. It means it does not exist, but it is blurred, opaque. How can this be possible? This is not in the realm of your logical mind. Modern science believes that this entire composition will have to live up to human arguments, but this is a very limited way to see life. The entire creation will never meet the arguments of human intelligence.

5 Your brain can fit in this creation, this creation can never fit in your mind. Logic can only analyze aspects of this existence that are physical. Once you have crossed physical aspects, your arguments will be completely out of its jurisdiction.

6 To prove that scientists made trillion dollars, the same thing can be proved within you in your own experiences, provided you are willing to get into the depth of this life. If you look deeply, you will find that everything in this universe has been concluded on the basis of estimates. Even science is concluding on the basis of estimates.

7 Beyond the physical, the zero element cannot be directly represented. This is the reason that yogic science has always pointed to it through stories. The combination of Shiva and Shakti, or the form of Shiva decorated with jewelery and ornaments indicate this void.

9 Sports of Shiva and Shakti;-

1 In yogic science, Lord Shiva is called Rudra. Rudra means one who is in a rage or fierce form. Shiva is also called creation -worker.

Science is giving the name of Big-Bang. Today scientists are saying that everything comes from dark matter and has also started talking about dark energy. We have both present in yoga – dark matter too and dark energy. Here Shiva is considered black, that is, the first form of dark matter and power or dark energy is called black.

2 scientists felt that dark matter and dark energy are different. Now scientists say that there is a kind of link between dark matter and dark energy… that they

Are connected to each other. Yoga explains the creation from within. It is a logical culture.

Its vocabulary has a special identity of its own, as it is talking about an aspect that is not under the purview of our logical understanding. But it is better to understand it logically. So the story is something like this… Shiva is sleeping. When we say Shiva here, we are not talking about any person or that yogi, here Shi-V means “that is not there”. What is not there, he can only sleep. Therefore Shiva has always been described as dark.

3-Shiva is sleeping and Shakti comes to see them. She has come to wake her up because she wants to dance with her, wants to play with them and woo them. Initially he does not wake up, but gets up in a while. Suppose someone is in a deep sleep and you pick it up, then he will get a little angry, of course how beautiful the lifting is. Therefore, Shiva also thundered in anger and stood up fast. Due to his doing so, his first form and first name became ‘Rudra’. The word Rudra means – roaring, thunder.

4 Asked a scientist about the Big Bang blasts -“Was there only one blast or it was a continuous process”? He said something thinking .. “It cannot be a blast, this explosion must have gone longer than a moment”. If there are many blasts, it will be like a thunder. It is like a roar… as if Shiva has stood up with a shout.

What is the importance -“prayer and wait”? –

1The beginning of the Shiva Sutra ”Om Swaprakash Anandsvaroopa Lord Shiva

Naman is from ”. In fact, life-truth can be discovered through two routes. The path of a man is-of infection, of violence, snatching,

The science of retaliation is the path of the male; Science is an attack. Religion woman

The path of; Religion is salutations. Therefore, all the scriptures begin with Namaskar to God. That salutation is not just a tradition and custom. Hello the greeting indicates that .. the route is of surrender, and only those who are humble will be able to be available.

2 And, which is aggressive; Are filled with ego; Which also snatched the truth

Want to do it; Those who aspire to be the owner of the truth; Those who have reached the door of God like a soldier-they will lose. They should take away the petty, they will not be able to be Virat.

Therefore, science discovers meaningless, misses meaningful. Information about soil, stone, matter is found, but the information of the soul and the divine is missed.

3 Those who go to God, like aggressors;

To capture the body of the body, that is, which is visible on the nature .. which is visible-by ripping, analyzes, open some of its secrets, but their discovery will be the same as petty, as if a man has forced a woman forcibly married .. The body of the woman will be available, but that achievement is of two penny; Because he would not even touch his soul and if he does not touch his soul, then the possibility of love in him -the love seed that was hidden -he would never be unlikely. He will not be able to get the rain of his love.

4 Science is an attack on nature; Like nature is an enemy; As if he has to win, to defeat. Therefore science believes in sabotage-analysis is ‘sabotage’. If the flower is beautiful, if the flower is beautiful,

Then it will break the flower, cut, check; But he does not know that beauty is lost in breaking. Beauty was in the whole. There will be no beauty in the block. Yes, chemical elements will be found.

5 You will collect the poles with different flowers in bottles and label them. You will say-these are chemicals, these are substances, flowers were made with them. But you will not be able to fill a single bottle, in which you can say that this is beauty, which was filled in the flower. Beauty will disappear. If you attack the flower, then you will not get the soul of the flower, only the body will be found.

6 Science does not believe in the soul. How to trust?

Even after such efforts, there is no glimpse of the soul. You will not get a glimpse .. not because there is no soul, but the manner you have chosen is not the way to find the soul. The door you have entered is the way to get petty. ‘From the attack’, which is valuable, cannot be found.

7 You will be able to find the secret of life, if you go through Naman’s door. If you bow, you prayed, then you will be able to reach the center of love. He needs a very loving, very humble, a heart full of prayer. And there is no ‘hurry’. You hurried that you miss. There is a great patience. Your heart will stop quickly and his heart will stop. Because there is news of hurry.

8 Therefore, those who go to find God, their life is absorbed in two words- “prayer and wait”. Prayer starts scriptures and fulfills on waiting, so the search begins with prayer. Let this salute go very deep. Because if the door missed…

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *