बांके बिहारी जी के भक्तों को मेरा प्रणाम

images 22

बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम,
ब्रज मंडल के संतो को मेरा प्रणाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम ॥बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,

वो नाम देव की मस्ती,
बैठा है भुला के हस्ती,
कण कण में दिख रहा प्यारा,
कुकर में रूप निहारा,
विठ्ठल विठ्ठल गाते गाते,
कर दी जीवन की शाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम॥बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,

वो धन्ना भक्त अनोखा,
पत्थर में हरी को देखा,
हरी दौड़े दौड़े आए,
खेतो में हल को चलाए,
निर्मल हृदय से पुकारा,
उसने हरी का नाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम ॥बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,

इक प्रेम दीवानी मीरा,
कोई समझ ना पाया पीड़ा,
ऐसी भई श्याम दीवानी,
हुई उसकी अमर कहानी,
पि गई विष का प्याला,
लेके गिरवर धारी का नाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम॥

बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,

हरी भक्तो के गुण जो गाए,
उन्हें सहज हरी मिल जाए,
भवसागर से तरने का,
नहीं दूजा कोई उपाय,

भक्तो के रहेंगे गुलाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम॥

बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,

बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम,
ब्रज मंडल के संतो को मेरा प्रणाम,
लिखा है जिन्होंने,
जीवन बिहारी जी के नाम।।

Banke Bihari GK,
My salutations to the devotees,
who wrote,
In the name of Jeevan Bihari ji,
My salutations to the saints of Braj Mandal,
who wrote,
In the name of Jeevan Bihari ji.
That name is Dev Ki Masti,
The celebrity is sitting,
cute looking in every particle,
Look at the form in the cooker,
Vitthal singing Vitthal singing,
made the evening of life,
who wrote,
In the name of Jeevan Bihari ji
That Dhanna devotee is unique,
saw the green in the stone,
Green came running,
plow in the fields,
Called with a pure heart,
He named Hari
who wrote,
In the name of Jeevan Bihari ji.
Ik Prem Deewani Meera,
no one could understand the pain,
Such brother Shyam Deewani,
His immortal story happened,
drank poison cup,
Take the name of Girvar Dhari,
who wrote,
In the name of Jeevan Bihari ji
The virtues of green devotees who sing,
Let them get green easily,
to swim from the ocean,
Didn’t give any solution,
‘picturesque’ green,
will remain the slaves of the devotees,
who wrote,
In the name of Jeevan Bihari ji
Banke Bihari GK,
My salutations to the devotees,
who wrote,
In the name of Jeevan Bihari ji,
My salutations to the saints of Braj Mandal,
who wrote,
In the name of Jeevan Bihari ji.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *