हमारी भी ले लो खबर डमरूवाले,
जपूँ नाम आठों पहर डमरूवाले,
दुखिया गरीब जो भी तेरा नाम ले लिया,
उसका है भोलेनाथ पूर्ण काम कर दिया,
आया शरण मे जो भी निहाल हो गया,
तेरी कृपा से एकदम ओ खुशहाल हो गया,
शहेंशाह हो या महादीन दुखिया,
सब पर है रखते नज़र डमरूवाले,
जटा बीच गंगा को सवारा है आपने,
मस्तक पर चंद्रमा को संभाला है आपने,
अपनी व्यथा को जो भी तुमको सुना दिया,
उसकी भोले शंकर तू बिगड़ी बना दिया,
मेरी टेर सुनकर नही आ रहे हो,
क्या भक्ति में है कुछ कसर डमरूवाले,
Take our news too Damruwale,
The name of Japoon is eight o’clock, Damruwale,
Poor poor whoever took your name,
His is Bholenath has done the complete work,
Whoever came to the shelter became happy,
By your grace, I have become completely happy,
Whether it is the emperor or the misery,
Damruwalas are keeping an eye on everyone,
You have ridden the Ganges in Jata Beach,
You have handled the moon on your head,
Whoever has told you his sorrow,
You have made his innocent Shankar spoiled,
You are not coming to hear my voice,
Is there any stone in devotion?