हे नाथ संभालो अब मुझको

हे नाथ संभालो अब मुझको
हूँ शरण तुम्हारे चरणों में
मैं सुखी रहूं या दुखी रहूं
स्वीकार तुम्हारे चरणों में

हे नाथ संभालो अब मुझको

कैसी भी विषम परिस्थिति हो
आधार न तेरा छूट सके
मेरी इस जीवन नइया का
सब भार तुम्हारे चरणों में,

हे नाथ संभालो अब मुझको

इस जग में देखूं जहां कहीं
बस तेरी ही छवि दिखलाई
मैं तू का भेद न शेष रहे
भगवान तुम्हारे चरणों में,

हे नाथ संभालो अब मुझको

हर समय तुम्हारा चिंतन हो
हर कर्म तुम्हारी पूजा हो
तन मन आराध्य समर्पित हो
निष्काम तुम्हारे चरणों में,

हे नाथ संभालो अब मुझको

प्रभु काम क्रोध का वेग न हो
मन की हलचल सब दूर हो
चिर शांति मिले स्वाधीन रहूं
अभिमान मिटे तेरे चरणों में,

हे नाथ संभालो अब मुझको

हो राम तुम्ही हो श्याम तुम्ही
शंकर भी हो और दुर्गा भी
बिन भेदभाव के प्यार करूँ
भगवान तुम्हारे चरणों में,

हे नाथ संभालो अब मुझको

सब में तू है, तुझ में सब है
ये तेरी अद्भुत लीला है
बस यही समझ मेरी बनी रहे
दिन रात तुम्हारे चरणों में,

हे नाथ संभालो अब मुझको

प्रभु ऐसा पूजन हो तेरा
मैं जपूँ नाम इन श्वासों से
मेरे रोम रोम से ध्वनि निकले
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,

हे नाथ संभालो अब मुझको

Hey Nath take care of me now
I am at your feet
be happy or sad
accept at your feet

no matter what the odds
Can’t leave your base
of my new life
all the weight at your feet

Wherever I look in this world
just showed your image
I can’t leave you behind
god at your feet

always think about you
every action is your worship
be devoted to the soul
at your feet

Lord’s work should not be the speed of anger
all the hustle and bustle of the mind go away
May peace be free
Pride is erased at your feet

You are Ram, you are Shyam, you are
Shankar and Durga too
love without discrimination
god at your feet

You are in everything, everything is in you
this is your wonderful leela
this is my understanding
day and night at your feet

Lord be your worship
I will chant the name with these breaths
sound came out of my rom rom
be at your feet

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *