हम सब गातें हैं तेरी वदंना,
शिव के लाल गणेशा।
मेरे अंग संग रहना हमेशा,
हम सब गातें हैं तेरी वदंना,
शिव के लाल गणेशा।
नमामिः गणपत, नमामिः गजानन,
नमामि देवो लम्बोदरा।
नमामि: रिद्धी सिद्धी वर दाता,
नमामिः गौरी सुत नंदना।
हम सब गातें हैं तेरी वदंना,
शिव के लाल गणेशा।
मेरे अंग संग रहना हमेशा,
हम सब गातें हैं तेरी वदंना,
मां गौरां के तुम लाडले,
शिव शंकर जी के दुलारे।
हे विध्न विनाशक दया करो,
और बख्शो पाप हमारे।
हे शक्तिशाली शिव के प्यारे,
हर दो कष्ट कलेशा।
मेरे अंग संग रहना हमेशा।
हम सब गातें हैं तेरी वदंना,
शिव के लाल गणेशा।
तेरी ज्योत जगाऐं श्रद्धा से,
और पूजे तुमको दाता।
जो ध्यान तेरा धर ले मन में,
वो मन चाहा फल पाता।
तेरी पूजा सबसे पहले करते,
ब्रह्मा विष्णू महेशा।
मेरे अंग संग रहना हमेशा।
हम सब गातें हैं तेरी वदंना,
शिव के लाल गणेशा।
“सूरज” भी लेकर तेज तुम्हारा,
करता जग में उजाला।
मेरे अंग संग रहना हमेशा।
हे गौरी नंदन दया के सागर,
रूप तेरा मतवाला।
तेरे तेज से नभ में,
चमक रहे हैं, चांद सितारे ।
मेरे अंग संग रहना हमेशा।
हम सब गातें हैं तेरी वदंना,
जिस जगह तुम्हारी पूजा हो,
प्रभू वो “तीर्थ” कहलाये।
हे कृपासिंधु तेरे श्रदालू,
तेरे दर पे चल के आये।
हम सब गातें हैं तेरी वदंना,
शिव के लाल गणेशा।
Pattern: Where the put put on the golden bird.
We all sing Teri Vandana, the red Ganesha of Shiva.
Always be with my parts, always be with my parts.
Namami: Ganapat, Namami: Gajanan, Namami Devo Lambodara.
Namami: Riddhi Siddhi the bestower of blessings, Namami: Gauri Sut Nandana.
We all sing Teri Vandana, the red Ganesha of Shiva.
Always be with my parts, always be with my parts.
You are the beloved of Maa Gauran, the darlings of Shiv Shankar ji.
Have mercy, O destroyer of obstacles, and forgive our sins.
O beloved of the mighty Shiva, every two suffers.
Always be with my part.
Awaken your flame with reverence, and worship you as the giver.
The meditation that takes hold of you in the mind, that mind will get the desired result.
Worship you first, Brahma Vishnu Mahesha.
Always be with my part.
Even with the “sun” you shine brightly, doing light in the world.
O Gauri Nandan, the ocean of mercy, the one who is like you.
With your brilliance shining in the sky, the moon stars “Dinesha”.
Always be with my part.
The place where you are worshiped, Lord, should be called “Tirth”.
O merciful thy devotees, come to walk at your door.