तेरे दर्शन की आरजू दिल में, हर घडी श्याम श्याम करता हूं
तू तो बेफिक्र होके बैठा है, मै तेरा इंतजार करता हूँ
देखता है तू सारी दुनिया को, पालता है संभालता सबको
अपने मालिक को देखना चाहूँ, क्या ये हक़ सांवरे नहीं मुझको
क्यों नहीं मिल रहा है तू मुझको, कोशिशे भी हजार करता हूँ
तू तो बेफिक्र होके बैठा है, मै तेरा इंतजार करता हूँ
तुझसे बातें करूँ तमन्ना है, उससे पहले ना मुझको मरना है
शुक्रिया कह दूँ सांवरे तुझको, और कुछ कामना रही ना है
हाल-ऐ-दिल कैसे क्या कहूं तुझको, की तुझे कितना प्यार करता हूँ
तू तो बेफिक्र होके बैठा है, मै तेरा इंतजार करता हूँ
तेरे दर्शन की आरजू दिल में, हर घडी श्याम श्याम करता हूँ
I long for your darshan in my heart, I spend every moment in darkness. You are sitting without any worries, I wait for you You see the whole world, nurture and take care of everyone. I want to see my master, don’t I have this right? Why can’t you find me, I try so hard You are sitting without any worries, I wait for you I want to talk to you, but I don’t want to die before that. Let me thank you, dark-skinned, I don’t wish for anything else, right? How can I tell you how much I love you? You are sitting without any worries, I wait for you I long for your darshan in my heart, I spend every moment in darkness.