मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम,
सपनो में दीखते है मुझको शिरडी के सारे नज़ारे,
बेठे सिंघासन पे साई करते है मुझको इशारे,
वो हाथ हिलाते है दर पे बुलाते है,
थोरा मुस्काते है,शिरडी के साई राम,
मेरे सपनो में आते है……….
झूमते देखे है हमने साई के भक्त हजारो,
भक्तो का साथी यही है प्रेम से इसको पुकारो,
जो दर पे आते है संग उनके रहते है,
रास्ता दिखालाते है, शिरडी के साई राम,
मेरे सपनो में आते है……….
सपनो में रोज हो आते,एक दिन सच मुच आना,
श्याम कहे थोड़ी सेवा हाथो से मेरे करवाना,
सपने मेरे सच होंगे दोनों एक संग होंगे,
पुरे होंगे अरमान, शिरडी के साई राम,
मेरे सपनो में आते है……….
Sai Ram of Shirdi comes in my dreams,
I see in my dreams all the views of Shirdi,
Sai gestures to me on Bethe Singhasan,
He shakes hands and calls at the rate,
Thora smiles, Sai Ram of Shirdi,
Come in my dreams………
We have seen thousands of devotees of Sai swinging,
This is the companion of devotees, call him with love,
Those who come at the rate they live with,
Shows the way, Sai Ram of Shirdi,
Come in my dreams………
Dreams come everyday, one day the truth really comes,
Shyam says to do some service with my hands,
My dreams will come true, both will be together
Armaan will be full, Sai Ram of Shirdi,
Come in my dreams………