प्रेम से तू गा ले रसना नाम शिव जी का,
वो ही दाता है विदाता सारी जगती का,
है किरपालु वो दयालु भोला भंडारी,
वो त्रिलोकी का है स्वामी प्राण अधारी,
स्वास की माला पे जपना नाम शिव जी का,
वो ही दाता है विदाता सारी जगती का,
संकटो को हरने वाला शिव है सुख राशी,
सारी श्रिष्टि का रचिया ब्रह्मा अविनाशी,
ज्ञान से उस में उतर न नाम शिव जी का,
वो ही दाता है विदाता सारी जगती का,
चंदर सोहे बाल जिसके नाग गल माला,
शंख में ओंकार फुके कर दे मत वाला,
शरण हो निश दिन सुमरना नाम शिव जी का ,
वो ही दाता है विदाता सारी जगती का,
With love you sing Rasna’s name of Shiva,
He is the giver of the whole world,
He is Kirpalu, that merciful Bhola Bhandari,
He is of Triloki Swami Pran Adhari,
Chanting the name of Shiva on the garland of breath,
He is the giver of the whole world,
Shiva is the destroyer of troubles, the amount of happiness,
Brahma the imperishable creator of all the universe,
Do not get down in it with knowledge, the name of Shiva ji,
He is the giver of the whole world,
Chander Sohe hair whose nag gal garland,
Don’t blow Omkar in the conch shell,
May the refuge be of a good day, the name of Sumrana is of Shiva.
He is the giver of the whole world,