किशोरी, मोहि देहु वृन्दावन वास

किशोरी, मोहि देहु वृन्दावन वास ।
कर करवा हरवा गुंजन के, कुंजन माँझ निवास ॥
नित्यबिहार निरखि निसि वासर, छिन छिन चित्त हुलास ।
प्रेम छकनि सौं छक्यौ रहौं नित, लखि दम्पति सुखरास ॥
देह-गेह सुधि-बुधि सब बिसरौं चरण-शरण की आस ।
बृजवासिन के मंदिर, घर-घर, रुचि कैं पाऊँ गास ॥
कुंजगली रसरली भली विधि, गाऊँ गुननि प्रकास ।
निज दासन सौं अंग-संग मिलि, करौं विनोद विलास ॥
आन धर्म व्रत नेम न ठानौं, चातृक चौंप पियास ।
‘किशोरीअली’ माँगत कर जोरैं राखौ रसिकन पास ॥

हे किशोरी जू, मुझे वृन्दावन का वास प्रदान कीजिये, जहाँ मैं हाथ में करुवा लेकर एवं गले में प्रसादी गूंजा माला धारण कर कुञ्ज में निवास प्राप्त करूँ ।

श्री वृन्दावन में रात-दिन नित्य विहार का दर्शन कर मेरा चित्त क्षण-क्षण में उल्लसित होगा । श्री श्यामाश्याम की प्रेममयी क्रीड़ा को देख मैं नित्य ही प्रेम रस में डूबा रहूँगा ।

आपके चरण कमलों की शरण की आशा से स्वतः ही घर-संसार एवं देह की सुधि को भूला दूँगा । मंदिर के समान ब्रजवासियों के घर-घर जाकर मैं मधुकरी प्राप्त कर प्रेम से ग्रहण करूँगा ।

कुंजगली में भली प्रकार से रससिक्त होकर मैं युगल किशोर के गुणों का गान करूँगा । श्री श्यामाश्याम के निज-दासों का अंग-संग कर उनसे प्रेम-रस की चर्चा करूँगा ।

श्री किशोरी अलि जी कहते हैं कि “हे श्यामा जू, अन्य धर्म, व्रत, नेम, आदि का त्याग कर चातक की भाँती केवल आपकी कृपा-वृष्टि की आशा करूँगा, मैं आपसे हाथ जोड़कर माँगता हूँ कि मुझे सदैव रसिकों का संग प्रदान कीजिये ।”

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *